मार्केट में एक मोबाइल ऐप चलती है जिसका नाम है Truecaller जो कि आपको unknown नंबर का नाम बताती है लेकिन अगर आपने यह आपके फोन में इंस्टॉल करके रखी है तो आप किस से क्या बातें करते हो,किससे क्या चैट करते हो सारी इनफार्मेशन, आपकी कॉल रिकॉर्डिंग तक यह मोबाइल ऐप लेकर जा रही है.सबसे पहले तो समझते है कि Truecaller मोबाइल अँप काम कैसे करता है.
देखो एक मोबाइल ऐप जो कि लोग डाउनलोड करते जा रहे हैं उन सब का डिटेल उठा उठाकर उसके server पर लेते हैं.आपके सारे कॉन्टेक्ट जिसने मोबाइल ऐप डाउनलोड करी होगी सबका डाटा उठा कि उसने उसके server पर रख लिया.अब इसकी मशीन learning use होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस use होगा.उससे यह पता लगाया जाएगा कि भैया एक नंबर मेरे नाम का आपने इस नाम से सेव किया किसी और ने दूसरे नाम से सेव किया है.तो ऐैसा क्या common आ रहा है सबके नाम के बीच में.उससे ओ यह पता लगा लेगा कि इस आदमी का नाम क्या है,सरनेम क्या है और उस हिसाब से एक particular नंबर को एक नाम के साथ मैप कर देगा.
अब जब भी आपको कॉल आएगा तो ऑटोमेटिकली इसकी डेटाबेस में ढूंढेगा जो की पूरा इसने मैच करके रखा हुआ है और आपको वहां से नाम उठाकर दिखा देगा.इसका मतलब ऐ है कि हमारे डिटेल लेकर हम को दूसरों का डाटा दिखा रहा है.यह तो वही बात हो गई मैं आपके घर एक पेपर पर लेकर आऊं बोलो कि भाई आपके घर में कितने लोग हैं सबका नाम,नंबर लिख दो फिर कभी आपको किसी की information चाहिऐ तो मुझे बताना क्योंकि मैंने सबके घर से यही लेटर लिखवाया हुआ है.तो इससे हमारी प्राइवसी खराब होती है जैसे ही हम उसकी मोबाइल ऐप डालते हमारे फोन में.हमारा सारा डाटा उठाकर ले जाता है.आप इनकी वेबसाइट पर जाते हो और वहा इनकी प्राइवेसी प्रोटेक्शन पडते हो तो ऐ लोग बताएंगे कि आपका क्या क्या डाटा है यह लोग आपसे लेते है.आपका ज्योग्राफिकल लोकेशन,आपके आई पी एड्रेस,आपकी डिवाइस की ID,आपकी डिवाइस का मैन्यूफैक्चर कौन कौन है,सिम का कार्ड कौनसा यूज़ हो रहा है,उसके बाद आपने कौन-कौन सी एप्लीकेशन install कर रखी है,आपके फोन का एडवरटाइजिंग ID हो गया,ऑपरेटिंग सिस्टम हो गया,वेब ब्राउजर हो गया,आई ई एम आय नंबर हो गया,स्क्रीन का रिझॅलेशन क्या है,आपके फोन में क्या क्या यूज हो रहा है,डिफ़ॉल्ट कम्युनिकेशन एप्लीकेशन कौन-कौन सी डाल कर रखी है,आपके एड्रेस बुक क्या-क्या है,आपके डिवाइस का लॉक क्या है,इनकमिंग आउटगोइंग मैसेजेस इतना सारा डाटा ऐ आप ही के फोन से upload कर रहे है और यह आपको पता भी नही चल रहा.
इसका मतलब है सब का डिटेल रखकर सबको उसी डाटा से सर्विस देना इसको बोलते हैं crowd sourcing मतलब लोगों से ही डिटेल लेकर लोगों को ही सर्विस देना.
इनके पास खुद का कोई डाटा नहीं है.अब आप लोग मुझे बोल सकते हो की ऐ तो बहुत हमारी हेल्प तो कर रहा है,हमको अननोन नंबर बता रहा है,कौनसा नंबर spam है ए बता रहा है हमारा फायदा हि तो हो रहा है हमारे लिऐ तो ए अच्छि बात है.तो यहां पर सबसे पहले मैं आपको इस ऐप की परमिशन दिखाऊंगा मतलब यह आपके कैमरा की access भी लेगा,microphone की access भी लेगा इस का मतलब ऐ आप के ऑडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं.अब मुझे आप यह बताओ कि यह सारी परमिशन ले रहा है,आप अपने contact के साथ आपकी क्या क्या बात आप कर रहे हो वह भी सुन रहा है,आपकी गैलरी से आपके फोटोस भी उठा रहा है और आपको पता भी नहीं चल रहा है आपके फोन में यह एप्लीकेशन जो है वह क्या-क्या डिटेल उठाकर लेकर जा रहा है.यहा पर हम लोग Google और facebook के ऊपर आरोप लगाते रह जाऐंगे कि यह हमारा प्राइवेट डिटेल upload कर रहे है और इसके पीछे के पीछे यह एप्लीकेशन हमारी सारी डिटेल निकाल के इंडिया के बाहर लेकर जा रहे हैं क्योकि यह मोबाइल आप इंडियन नहीं है.
अगर आप इनके इंस्टॉलर देखेंगे तो इनके हंड्रेड मिलियन इंस्टॉलर है और इनकी वेबसाइट पर ए खुद बताते हैं कि 250 मिलियन लोगोने trust करके रखा हुआ है.अब मैं आपको बताऊं इससे आप कैसे बच सकते हो और इसके सारे फिचर जो है उसका फायदा कैसे उठा सकते हो.उसके पहले ए समझते है की यह ॲप पैसा कमाती कैसे हैं.उसके तीन अलग-अलग तरीके हैं.पैसा कमाने के लिए सबसे पहला तरीका है एडवर्टाइजमेंट.इन की वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट दिखेंगे.आपको किसी का फोन आएगा तो निचे पॉपअप पर ॲड आ जाता है
लेकिन सबसे ज्यादा पैसा यह लोग कमाते हैं डाटा शेयरिंग से.आज के जमाने में जो पैसा उतना महंगा नहीं है जितना महंगा आपका डाटा है.ए लोग क्या करते है डाटा sellout करते है इनकी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर या थर्ड पार्टी पार्टनर्स को.
इससे ए लोग क्या कर सकते है, इनके पास सब की लोकेशन का डाटा है.आज अगर मुंबई में कितने यूज़र है Truecaller के.वहा से इन्होने सारा डाटा ले कर रखा है अगर मैं चाहूं तो उसको short भी कर सकता हूं.इसमे से बैंक वाले कितने हैं,स्टूडेंट कितने है.आपने देखा होगा आजकल Truecaller के अंदर tags आते हैं उसमें तो बताया जाता है कि यह आर्टिस्ट है,यह मूवी मेकर है,यह बैंक वाला है,यह फाइनेंस वाला है.वह हम ही से पूछता है की यह नंबर कौन सी कैटेगरी में आता है.वह कैटेगरी यूज़ करके एडवरटाइजर्स को बेच देता है.तो ऐ ligale तरीके से सारा डेटा बेच देता है.अगर आपको शाहरुख खान के नंबर चाहिए अमिताभ बच्चन के नंबर चाहिए अरे भैया नरेंद्र मोदी का नंबर चाहिए तो ओ इनके पास तो है,क्योंकि कोई ना कोई किसी ना किसी के फोन में होगा वह ऑटोमेटिकली upload किया होगा और ऐ लोग verify भी कर लेते हैं माइक्रोफोन के एक्सेस लेकर कि बंदा कौन है.तब आप इन नंबर्स के लिये इनको मेल कर सकते है.ऐ लोगआपको कोटेशन भेजेंगे कि आपको उसका नंबर चाहिए कितने रुपए लगेंगे,इसका नंबर चाहिए कितने रुपए लगेंगे.यहां से ऐ बहुत सारी कमाई करते हैं.मतलब डाटा हमारा और सेल ओ लोग कर रहे है.अब इनका तिसरा जो revenuie है ओ है truecaller for business.आपके 1000 से 1500 नंबर है जिने लोगोने spam मे डाला है. अगर आप उन को पैसे देते हो तो ओ आपके बिजनेस के अंदर आपके जितने भी नंबर है उस सब को spam से कम कर देंगे.ताकि सामने वाले को आप कॉल करो तो उसको ऐसा ना लगे की ऐ spam फोन नंबर है. आपके कंपनी के जितने भी नंबर है उनको फिल्टर करवा के वाइटवाश करवा सकते हो.यह सब का यह पैसा लेता है.इसके साथ यह लोग अपनी Play Store मे फ्री वर्जन के साथ पेड वर्जन भी देते है. जिस से आपको ये बता देंगे की आपका नंबर कौन कौन सर्च कर रहा है.आपके आकाउंट से सारे ऍडव्हर्टाईस बंद कर देंगे.
इन का बिजनेस बहुत बडा है और मिलियन डॉलर्स की इनकी फंडिंग है. हम लोग सिर्फ इस लिए इस्तेमाल कर रहे क्योकी की हमे पता चल रहा है कि हम को कौन कॉल कर रहा है. गुगल वर फेसबुक के पास जितना डेटा नही उतना इन लोगों के पास है.
अब बात करते है इसके सोलुशन की.आप इनका एप्लीकेशन आप के मोबाईल पर इन्स्टॉल मत किजीये अगर आपको प्राइवेसी अपनी प्यारी है. इसकी वेबसाईट जो है truecaller.com इस को अपने ब्राऊजर पर ओपन करो. वहा पर जीमेल की एक आयडी बनाकर sign in कर लो. हो मेल आयडी फ्रेश होनी चाहिऐ उसके अंदर आपका कोई भी डेटा नही होना चाहिये. अब आप को जब भी unknown नंबर से call आऐ तो आप उस वेबसाईट पे जा कर सर्च कर सकते है.
इस से होगा क्या आपका कोई भी पर्सनल डेटा ओ अपलोड नही कर और आप उसके सारे फिचर्स का इस्तमाल कर सकते है लेकिन अगर आपने के इस app को अपने मोबाइल में इन्स्टॉल कर रखा है तो आपके डेटा को कोई भी बचा नही सकता.