आज एक शादी कि पत्रिका मिली, साथ में एक पर्ची भी मिली जिसमें लिखा था कि शासन द्वारा स्वीकृत 200 लोगों की मेहमानों की सूची में आपका वरीयता क्रमांक 190 अगर शासन कोई सीमा और घटाता है तो आपका निमंत्रण स्वतः तत्काल प्रभाव से निरस्त माना जायेगा!
*नोट- विवाद कि स्थिती में न्याय का क्षेत्र INDORE रहेगा!