ग्रीन ने खेला बुलेट शॉट, जडेजा ने जान जोखिम में डालकर बचाई अंपायर की जिंदगी, एक हाथ से लपका हैरअंगेज कैच
M
Ravindra Jadeja: आईपीएल 16 में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच मैच खेला जा रहा है। टॉस जीता था CSK के कप्तान एमएस धोनी ने और उन्होंने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। MI टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके चार विकेट केवल 73 रनों पर गिर गए। कैमरून ग्रीन रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के शिकार बन गए। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी ही गेंद पर उनका बेहतरीन कैच पकड़ा।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज दर्शकों को टूर्नामेंट का महामुकाबला देखने को मिल रहा है। आईपीएल 16 के 12वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) की टीम आमने सामने हैं। MI टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। दोनों टीमों की कोशिश इस मुकाबले को अपने नाम करने की होगी। मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत तलाश रही होगी तो वहीं CSK की टीम भी अपने जीत के लय को बरकरार रखने को देखेगी।
रवींद्र जडेजा का हैरतअंगेज कैच
आईपीएल 16 में आज यानि 8 अप्रैल को डबल हेडर के तहत दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेला जा रहा है। CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बैटिंग करते हुए MI की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके चार विकेट केवल 73 रनों पर गिर गए। कैमरून ग्रीन रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के शिकार बन गए। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी ही गेंद पर उनका बेहतरीन कैच पकड़ा। इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।