परिवर्तन से डरना
और संघर्ष से कतराना
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है..
जीवन का सबसे बड़ा गुरु “वक्त” होता है
क्यूंकि जो वक्त आपको सिखाता है- वो कोई और नहीं सीखा सकता
कभी भी लोग आपके बारे में अगर कुछ बातें करे तो घबराना नहीं
बस यह बात याद रखना की हर खेल में दर्शक ही शोर मचाते हैं खिलाडी नहीं
जीवन एक ही बार मिलता है – इसे किसी ऐसे काम में मत लगाना जिसे करने के लिए तुम्हारी आत्मा राजी न हो
बल्कि काम वो करना जिसे करने के बाद तुम्हे लगे की हाँ तुम्हारे जीवन का मकसद पूरा हो गया.
रोते हुए इस दुनिया में सभी आते हैं लेकिन जो हँसते हुए यहाँ से विदा होता है
जीवन उसी का सार्थक कहलाता है.
दोस्तो परमेश्वर आपके साथ हैं – बस आप एक कदम और आगे बढ़ायो
End of Best Hindi Motivational Thoughts about Life
If this article is helpfull so follow me
Upvote and comment in my post
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit