Atal Bihari Vajpayee Biography in Hindi | अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी

in atal •  6 years ago  (edited)

Atal Bihari Vajpayee Biography in Hindi | अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी

Atal Bihari Vajpayee Biography in Hindi – अटल बिहारी वाजपेयी जिन्हें एक महान राजनीतिज्ञ और कवि, पत्रकार और पखर वक्ता के रूप में जाना जाता हैं. इन्होंने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा और दशा प्रदान की हैं जो नये भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं. उन्होंने अपना जीवन “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( Rashtriya Swayamsevak Sangh )” के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारम्भ किया था औ९र देश सर्वोच्च पद पर पहुँचने तक उस संकल्प को पूरी निष्ठा से निभाया.

श्री वाजपेयी की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( All India Institutes of Medical Sciences – AIIMS ) में 16 अगस्त 2018 को एक लम्बी बीमारी के बाद मृत्यु हुई. अटल बिहारी वाजपेयी ( Atal Bihari Vajpayee ) एक सच्चे भक्त और ईमानदार राजनीतिज्ञ थे जिससे आने वाली पीढ़ियों के नेता और राजनेता प्रेरणा लेते रहेंगे.

Atal Bihari Vajpayee Biography | अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी
नाम – अटल बिहारी वाजपेयी ( Atal Bihari Vajpayee )
जन्म – 25 दिसम्बर, 1924
जन्म स्थान – ग्वालियर, मध्यप्रदेश
माता का नाम – कृष्णा देवी
पिता का नाम – कृष्णा बिहारी वाजपेयी
विवाह – नहीं किया
राजनैतिक पार्टी – भारतीय जनता पार्टी
राष्ट्रीयता – भारतीय
धर्म – हिन्दू
पुरस्कार व सम्मान – पद्म विभूषण, बेस्ट सांसद अवार्ड, भारत रत्न
मृत्यु – 16 अगस्त, 2018
मृत्यु स्थान – दिल्ली

अटल बिहारी वाजपेय का व्यक्तिगत जीवन | Atal Bihari Vajpayee Personal Life Information
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर, 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में हुआ था. अटल जी के पिता कृष्णा बिहारी वाजपेयी एक शिक्षक और कवि थे. अटल जी के सात भाई-बहन थे. इनकी प्रारम्भिक शिक्षा ग्वालियर में ही हुई. अटल जी की बी०ए० की शिक्षा ग्वालियर के विक्टोरिया कालेज (वर्तमान में लक्ष्मीबाई कालेज) में हुई. कानपुर के दयानंद एंग्लो-वैदिक कॉलेज – डीएवी कालेज से राजनीति शास्त्र में एम.ए. की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की. इसके बाद उन्होंने कानपुर में ही एल. एल. बी. की पढ़ाई भी प्रारम्भ की लेकिन उसे बीच में ही विराम देकर पूरी निष्ठा से संघ के कार्य में जुट गये. अटल जी ने कभी शादी नहीं की, लेकिन उन्होंने बी. एन. कॉल की दो बेटियां नमिता और नंदिता को गोद लिया था. अटल बिहारी वाजपेयी जी एक सच्चे देश भक्त रहें, पढ़ाई करते समय भी वे आजादी की लड़ाई में बड़े-बड़े नेताओं के साथ खड़ें रहे.

अटल बिहारी वाजपेयी के किताब | Atal Bihari vajpayee Books
मृत्यु या हत्या
अमर बलिदान (लोक सभा में अटल जी के वक्तव्यों का संग्रह)
कैदी कविराय की कुण्डलियाँ
संसद में तीन दशक
अमर आग है
कुछ लेख: कुछ भाषण
सेक्युलर वाद
राजनीति की रपटीली राहें
बिन्दु बिन्दु विचार, इत्यादि।
मेरी इक्यावन कविताएँ

अटल बिहारी वाजपेयी के अवार्ड | Atal Bihari Vajpayee Awards
1992 : पद्म विभूषण
1993 : डी.लिट – डॉक्टरेट इन लिटरेचर ( Doctor of Literature – D.Litt. ), कानपूर यूनिवर्सिटी
1994 : लोकमान्य तिलक पुरस्कार
1994 : श्रेष्ठ संसद व्यक्ति का पुरस्कार
1994 : भारत रत्न पंडित गोविन्द वल्लभ पन्त पुरस्कार
2015 : भारत रत्न
2015 : लिबरेशन वॉर अवार्ड (बांग्लादेश मुक्तिजुद्धो संमनोना)

अटल बिहारी वाजपेयी के पद | Atal Bihari Vajpayee’s Post
1951 : संस्थापक सदस्य, भारतीय जन संघ (BJS)
1957-77 : नेता, भारतीय जन संघ संसदीय पार्टी
1962 : सदस्य, राज्य सभा
1966-67 : अध्यक्ष, गवर्नमेंट आश्वासन समिति
1967 : चौथे लोकसभा चुनाव में पुनर्नियुक्त (दूसरी बार)
1967-70 : अध्यक्ष, पब्लिक अकाउंट समिति
1968-73 : अध्यक्ष, BJS
1971 : 5वें लोकसभा चुनाव में पुनर्नियुक्त (तीसरी बार)
1977 : 6वें लोकसभा चुनाव में नियुक्त (चौथी बार)
1977-79 : यूनियन कैबिनेट मिनिस्टर, एक्सटर्नल अफेयर
1977-80 : संस्थापक सदस्य, जनता पार्टी
1980 : 7वें लोकसभा चुनाव में नियुक्त (पांचवी बार)
1980-86 : अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
1980-84, 1986 और 1993-96 : नेता, बीजेपी संसदीय पार्टी
1986 : सदस्य, राज्य सभा, सदस्य, जनरल पर्पस समिति
1988-90 : सदस्य, हाउस समिति, सदस्य, व्यापार सलाहकार समिति
1990-91 : अध्यक्ष, याचिका समिति
1991 : 10 वे लोकसभा चुनाव में नियुक्त (छठी बार)
1991-93 : अध्यक्ष, पब्लिक अकाउंट समिति
1993-96 : चेयरमैन, एक्सटर्नल अफेयर समिति, लोकसभा विरोधी नेता
1996 : 11 वे लोक सभा चुनाव में नियुक्त (सातवी बार)
16 May 1966-31 May 1996 : भारत के प्रधानमंत्री
1966-97 : विरोधी नेता, लोकसभा
1997-98 : चेयरमैन, एक्सटर्नल अफेयर समिति
1998 : 12 वे लोकसभा चुनाव में पुनर्नियुक्त (आठवी बार)
1998-99 : भारत के प्रधानमंत्री, एक्सटर्नल अफेयर मंत्री
1999 : 13 वे लोकसभा चुनाव में पुनर्नियुक्त (नौवी बार)
13 Oct. 1999 to 13 May 2004 : भारत के प्रधानमंत्री
2004 : 14 वे लोकसभा चुनाव में पुनर्नियुक्त (10वी बार)6n0cv7f8_atal-bihari-vajpayee-650_625x300_16_August_18.webp

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
https://www.duniyahaigol.com/atal-bihari-vajpayee-biography-in-hindi/

Thnk