अब पंचायतों में होगा हरियाणा के किसानों की शिकायतों का निवारण्प

in bitcoin •  7 years ago 

हरियाणा में अब किसानों की शिकायतों का निवारण ग्राम पंचायतों को आयोजित करके किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इस उदेश्य के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओ.पी.धनखड़ की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय टीम का गठन करने का निर्णय लिया है जो राज्य का दौरा करेगी और किसानों से मिलकर उनकी शिकायतों का निवारण करेगी।

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस टीम के अन्य सदस्यों में शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा, लोक निर्माण (भवन एवं सडकें) मंत्री राव नरबीर सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी और श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मंत्रियों की यह टीम पूरे प्रदेश में दौरा करेगी और किसानों से जुड़े मुद्दों पर किसान पंचायत आयोजित करेगी। यह टीम पिछले तीन साल में सरकार द्वारा किसानों के हितों के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी देगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आगामी 26 अक्तूबर, 2017 को अपने तीन साल पूरे कर रही हैं और आगामी 1 नंबवर को प्रदेश का स्वर्ण जयंती वर्ष भी पूरा हो रहा है, इसलिए इस अवसर पर एक बड़ा आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Good work

Haryana on no1 in sports