Can we do blogging without PC and laptop?

in blog •  2 years ago 

हेलो दोस्तों तो कैसे है आप सब. आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है की Can we do blogging without PC and laptop? आप में से बहुत सारे लोग पूछते है की हम बिना PC और लैपटॉप के ब्लॉग्गिंग कर सकते है क्या? बहुत से लोगो के दिमाग में यह होता की बिना PC या लैपटॉप के ब्लॉग्गिंग करना असम्भव है।

हम ब्लॉग्गिंग करने के लिए लैपटॉप चाहिए ही होगा। तो इस आर्टिकल में आज हम्म बात करंगे की कैसे आप बिना लैपटॉप और PC के ब्लॉग्गिंग कर सकते हो।

Can we do blogging without PC and laptop?
तो दोस्तों चलिए हम जानते है की Can we do blogging without PC and laptop? तो दोस्तों ब्लॉग्गिंग वेबसाइट की और से ऐसी कोई रिक्वायरमेंट नहीं है ब्लोगिंग या वेबाइट बनाने के लिए आप को PC या लैपटॉप होना जरूरी है. आप बिना PC and laptop के भी मोबाइल या टैबलेट से आज ही ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है।

जी हाँ दोस्तों आपने बिलकुल सही पढ़ा आप बिना PC and laptop के मोबाइल से भी ब्लॉग्गिंग कर सकते हो. वैसे मोबाइल फ़ोन तो आज हर किसे के पास मिल जाते है आप उस मोबाइल से ब्लॉग्गिंग शुरू कर अच्छी खासी इनकम कमा सकते है।
तो दोस्तों अगर आप के पास मोबाइल या PC नहीं है तो भी कोई घबराने की बात नहीं है आप अपने स्मार्ट फ़ोन से भी ब्लॉग्गिंग स्टार्ट केर सकते है और अपना सपना पूरा केर सकते है और अच्छी कमाई केर सकते है।

क्या हम स्मार्ट फ़ोन से ब्लॉग्गिंग कर सकते है?
तो दोस्तों चलिए अब बात करते है की क्या हम स्मार्ट फ़ोन से ब्लॉग्गिंग कर सकते है? आप सब के मन में ये बात चल रही होगी की हम स्मार्ट फ़ोन से ब्लॉग्गिंग कैसे कर सकते है?

तो दोस्तों में आप को बता दू की आप अपने मोबाइल फ़ोन में एक ब्राउज़र इनस्टॉल कर लीजिये और उसे ओपन कर लीजिये और अपने ब्राउज़र तब को डेस्कटॉप मोड़ में दाल लीजिये।

अब उसमे blogger.com सर्च कजिये आप के ब्लॉगर की वेबसाइट ओपन हो जाएगी। जो की एक लैपटॉप स्क्रीनट की तरह दिखगी। इसमें आप अपना ब्लॉग लिखना स्टार्ट कर सकते है। इस वेबसाइट आप अपने ब्लॉग को किसी भी तरह से एडिट कर सरकते है।

दोस्तों आप को blogger.com वेबसाइट में दिकत आती है तो आप प्लेस्टोरे में ब्लॉगर नाम से के एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते है। जो की गूगल की ही एप्लीकेशन है। इसमें आप अपने ब्लॉग को किसी भी तरह से एडिट कर सकते हो।

Read Also: क्या हम Bluestacks के बिना PC पर BGMI खेल सकते हैं?
मोबाइल फ़ोन में ब्लॉग्गिंग कर के पैसे कैसे कमाएं?
तो दोस्त अब आप के मन यह आ रहा होंगे की मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर तो लेंगे पर उससे पैसे कैसे कमायेंगे।

दोस्तों हम आप बताते है यह आप पर निर्भर करता है आप किस तरह का ब्लॉग स्टार्ट करते है। अगर आप एफ्लीएट मार्केटिंग का ब्लॉग स्टार्ट करते है तो उस पर सिर्फ ट्रैफिक लेन की जरूरत है एअर्निंग अपने आप स्टार्ट हो जायगी। और अगर आप न्यूज़ जैसा कोई ब्लॉग स्टार्ट करते है तो आप गूगल एडसेन्स और स्पोंसरशिप दोनों से अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है।

https://badworldtricks.blogspot.com/2022/08/can-we-do-blogging-without-pc-and-laptop.html

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!