Poison of Casteism
Poison sleeps the living body, and if it is unable to do so due to the body's immune ability, even then it creates a lot of turmoil in the body and makes it weak and sick. Racism has done such a poison in the living body of human society. Our forefathers who had used characters on the basis of karmas would not have thought that this idea of birth will change in the caste system tomorrow and due to this, the destiny of the baby will be fixed in the womb. They are hardly aware of the fact that the seeds that are planting will yield a poison that will continue to be the basis of non-equitable and exploitation oppressed for thousands of years, and the health of the society. Today we are living in large industrial areas, fast moving transport instruments, automatic equipment, computer and internet era. Even then, on the basis of birth, some people have adopted a centuries-old pattern of acceptance of themselves and some others, some considered to be big and some to be considered as a sudra. On the day the newspapers read such stories that a lover couple was killed in Phalan village or in the town because they had dreamed of living their life despite coming from different castes. There is not much gap in the repetition of such reports that in a village, people of different castes attacked a caste special group and a large number of people including women and children were killed. It would not be wrong to say that casteist tension is becoming part of our everyday life, which is the one who takes on its extreme form and destroys so many lives in its orgy.
In general, it is believed that modern democracies eradicates the existence of such anti-human customs, but it is inverted only in ours. Our democratic election has worked to deepen the casteist feelings; Different castes have been transformed into vote bank of political parties. How can one even hope how this democracy will be able to strike the roots of casteism? In politics, when there is mobilization or caste on caste grounds, then it is natural that such locomotion will not be freed even in our streets, our place of work, our educational institutions etc. Just as the poison that penetrates the body reaches the limbs with the help of running blood in the arteries, the caste of caste has taken every part of society into its place. The life story of the society is amazing. He will continue to get this poison, because he is alive and that he is fit and not able to get up and running. The people who take advantage of racism are a handful and the majority of them suffer losses.
**************hindi translation *********
जातिवाद का जहर।
जहर जीवित शरीर को मौत की नींद सुला देता है और अगर शरीर की प्रतिरोधक क्षमता के कारण ऐसा नहीं कर पाए, तब भी शरीर की व्यवस्था में भयंकर उथल- पुथल मचा कर उसे अशक्त और बीमार तो बना ही देता है। मानव समाज के जीवित शरीर में जातिवाद ने ऐसे ही जहर का काम किया है। हमारे जिन पुरखों ने कर्म के आधार पर वर्ण थे किए थे, उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि कल को यह विचार जन्मना जाति व्यवस्था में परिणत हो जाएगा और इसके चलते गर्भ में शिशु के आते ही उसकी नियति तय हो जाया करेगी। उन्हें इस बात का शायद ही अंदाजा का हो किसे जो बीज बो रहे हैं, उससे ऐसा विषवृक्ष निकलेगा, जो आगे हजारों सालों तक गैर-बराबरी और शोषण उत्पीड़न का आधार बन कर समाज की तंदुरस्ती का क्षय करता रहेगा। आज हम बड़े बड़े औद्योगिक क्षेत्रों, तीव्र गति वाले परिवहन साधनों ,स्वचालित उपकरणों, कंप्यूटर और इंटरनेट के युग में जी रहे हैं। फिर भी जन्म के आधार पर कुछ लोगों को अपना और कुछ को पराया मानने, कुछ को बड़ा और कुछ को शूद्र मानने की सदियों पुरानी परिपाटी कायम है। आए दिन अखबारों में इस तरह की खबरें पढ़ने को मिलती है कि फलां गांव या कस्बे में किसी प्रेमी युगल को इसलिए मार डाला गया कि उन्होंने अलग-अलग जातियों से आने के बावजूद साथ जीवन बिताने का सपना देखा था। ऐसी खबरों का दोहराव होने में भी ज्यादा अंतराल नहीं आता कि किसी गांव में एक जाति विशेष के टोले पर दूसरी जाति के लोगों ने हमला कर दिया और महिलाओं बच्चों समेत बड़ी संख्या में लोग मारे गए। यह कहना गलत नहीं होगा कि जातिवादी तनाव हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन बैठा है, जो गाहे-बगाहे अपना चरम रूप धारण कर लेता है और अपने तांडव में कितनी ही जिंदगियों को उजाड़ देता है।
सामान्य रूप में यह माना जाता है कि आधुनिक लोकतंत्र ऐसी मानव विरोधी परिपाटियों के वजूद को मिटा डालता है, पर हमारे यहां मंजर ही उल्टा है। हमारे लोकतांत्रिक चुनाव ने जातिवादी भावनाओं को और गहरा बनाने का काम किया है; अलग-अलग जातियां राजनीतिक दलों के वोट बैंक में तब्दील हो गई है। ऐसे में कोई उम्मीद भी कैसे कर सकता है कि यह लोकतंत्र जातिवाद की जड़ों पर प्रहार कर पाएगा। राजनीति में जब जातिगत आधारों पर गोलबंदी या होती है, तब स्वभाविक है कि हमारे गली मोहल्ले, हमारे काम के स्थान, हमारे शिक्षण संस्थान इत्यादि भी इस तरह की गोलबंदी उसे मुक्त नहीं होंगे। जिस तरह शरीर में प्रवेश करने वाला जहर धमनियों में दौड़ते खून की मदद से अंग-प्रत्यंगों तक पहुंच जाता है, वैसे ही जातिवाद का जहर समाज के हर अंग को अपनी जगह में ले चुका है। इस पर समाज की जिजीविषा अद्भुत है। वह इस जहर को प्राप्त करके ही रहेगा, क्योंकि इसे जीना वह है और वह भी तंदुरुस्त रहकर, घिसट-घिसट कर नहीं। जातिवाद से फायदा उठाने वाले लोग मुट्ठी भर हैं और उनका नुकसान झेलने वाले बहुसंख्यक।
Follow @divram