फ्रेंडस इस ब्लॉग पोस्ट में आज मै आप को कुछ बैंको के ऐसे टॉपिक क्लियर करूँगा जिसे हम सब को जाननी चाहिए। फ्रेंड्स इंडिया कि कुछ ऐसी बैंके है, जो नहीं चाहती की इंडिया में बिटकॉइन लीगल हो..
दोस्तों सीधे शब्दों में कहूं तो इसके पीछे जो मेन कारण है अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ शक वाली बातें तो जरूरी है जिस कारण इंडिया की कुछ ऐसी बैंके है जो नहीं चाहते कि इंडिया में कभी बिटकॉइन लीगल हो
लेकिन हमें कुछ कारण तो जरू मिलते है इन बैंको पर शक करने का ज्यादा लॉन्ग में नहीं जाता हूँ, सीधे - सीधे बोलता हूँ, फ्रेंड्स इंडिया की कुछ ऐसी बैंके है, जो बिटकॉइन के प्राइस 2016 से बढ़ने के साथ - साथ इनके काफी रूल और नियम हमारे नजरो के सामने आने लगी है फ्रेंड्स इस टाइम मै उन बैंको का नाम तो नहीं लूंगा लेकिन कुछ कारण बता सकता हूँ। जिन डर से इंडिया की कुछ ऐसी बैंके है जो नहीं चाहती कि इंडिया में बिटकॉइन कभी लीगल हो।
1.इंडिया कि कोई भी बैंक नहीं चाहती की उसके स्टॉक का प्राइस डा-उन हो फ्रेंड्स सीधे शब्दों में बोलू तो
बीते 2016 से 2017 के बिच में इंडिया में बिटकॉइन के प्रति लोगो का अधिक लगाव हुआ है. जिसे देखो वह बिटकॉइन के पीछे भागता जा रहा है, काफी लोग तो ऐसे है, जिन्होंने बैंको से लोन ले - ले कर बिटकॉइन में इन्वेस्ट करते जा रहे है. थोड़ा सा प्रॉफिट हुआँ नहीं लोगो को बताने लगते है, इस कारण इंडिया में अधिक - से अधिक लोग बिटकॉइन में इन्वेस्ट करते जा रहे है, इन्हें देख बड़े - बड़े इन्वेस्टर है, भी बिटकॉइन में करोड़ो - करोड़ो पैसा डिजिटल करेंसी में यानि बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करते जा रहे है, इसका सीधा लोड बैंको के स्टॉक प्राइस को लगतार डाउन करता जा रहा है।
2.बैंक वाले या दूसरे बड़े - बड़े लोग है, जिनका पैसा करोड़ो में है, उनको डर है आने वाले फ्यूचर का वह नहीं चाहते कि इंडिया में बिटकॉइन आए। क्योकि अगर ऐसा होता है, तो वह लोग जो आम जनता का करोड़ो - करोड़ो हर साल लुटते है, वह नहीं लूट पाएंगे। जैसा की हम सब जानते है, बिटकॉइन एक ऐसी करेंसी है, जिसे हम न ही छू सकते हैं, और न ही देख सकते है, इसे हम डिजिटल वॉलेट में कुछ सतोशी के रूप में अपने डिजिटल वॉलेट में स्टोर कर के रख सकते है, और फ्रेंड्स बिटकॉइन का पूरा रिकॉर्ड ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में रिकॉर्ड होकर रहता है, जिसे कोई भी क्रोप्ट नहीं कर सकता और इसके हर एक ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड रहता है, लेकिन हमरे बैंको में ऐसा नहीं होता है, ये सच है, की अगर कोई बैंक चाहे तो अपना पैसा इधर - उधर कर दे तो हम उनको नहीं पकड़ सकते क्योकि उनके हर एक ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड उनके कंट्रोल में है, वह जब चाहे उन्हें मिटा सकते है, लेकिन बिटकॉइन में ऐसा नहीं है, इसी कारण बैंको के साथ - साथ वह सब लोग भी शामिल है, जिनके पास आज के टाइम में करोड़ो - करोड़ो पैसा है, और ये पैसा आम जनता का ही है जिन्हे बैंक वाले ही लुटते है, और इन लोगो को देते है, फिर कोई बहना बनाते है, और बोलते है, हमरा पैसा ये हो गया और वह हो गया और फिर वह पैसा सरकार हमारे
पैसो से काट कर उन बैंक वालो को भरती है, और अगर बिटकॉइन इंडिया में आ गया तो इनके काले बाजार कि दुनया तो बंद ही हो जाएगी। तो क्या ये चाहेंगे कि कभी इंडिया में बिटकॉइन लीगल हो.. ये कभी नहीं चाहेंगे।
फ्रेंड्स आज के इस पोस्ट में इतना ही मिलता हूँ। अगले पोस्ट में।
आशा करता हूँ। ये पोस्ट आप को अच्छा लगा हो।
फ्रेंड्स आप से एक निवेदन है, इस पोस्ट में लिखी बातो को आप मुझे अपने - अपने नजरिए से कमेंट में जरूर बताए। साथ ही फ्रेंड्स मेरे इस पोस्ट को प्लीज उपवोटे जरूर करे धन्यवाद।
Jack Rora
dont post negetive news bitcoin not a legal tender in india not a illegal.
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Friends Aisa kuch nahi hai ye News ek achha news
hai Kirpya kar aap ise padhe! Dhaynvaad..
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit