कोलकाता: प्ले स्कूल में 2 साल के मासूम का 'यौन उत्पीड़न', पुलिस ने शुरू की जांच
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पुलिस ने बुधवार को दो साल के मासूम बच्चे के साथ कथित यौन उत्पीड़न के संबंध में पोस्को कानून के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जस्टिस चौहान बने डीईआरसी के चेयरमैन, पहली बार इस पद पर हुई किसी पूर्व न्यायाधीश की नियुक्ति
दिल्ली इलेक्ट्रीसिटी रेगुलेटरी कमीशन (DERC) के चेयरपर्सन के रूप में रिटायर्ड जस्टिस सत्येन्द्र सिंह चौहान ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।
चौथी बार सरकार बनाने के लिए बीजेपी को तंत्र-मंत्र का सहारा
विधानसभा का सत्र बुधवार को दूसरे दिनों की तरह ही चल रहा था। बाहर और भीतर का माहौल भी रोज की तरह ही। खास थी ताे भगवा पहने और गले में दर्जनों माला लटकाए एक तांत्रिक की चहलकदमी...।
Source: https://www.amarujala.com/
This user is on the @buildawhale blacklist for one or more of the following reasons:
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit