Dhoom 4 एक franchise एक्शन मूवी है. जिसका कास्ट confirmed हो चूका है और आज हम लोग Dhoom 4 Confirmed Cast के बारे में बात करेंगे। इससे पहले Dhoom Franchise का 3 पार्ट में कास्ट का परिबर्तन के साथ साथ डायरेक्टर भी परिबर्तन हुआ था जैस…
dhoom 4 confirmed cast
अगर हम लोग Dhoom की बात करे तो इस फिल्म को डायरेक्ट किया था Sanjay Gadhvi एंड प्रोडूस किया था Aditya Chopra. इस मूवी में मुख्या भूमिका में थे Abhishek Bachchan, Uday Chopra, John Abraham, Esha Deol, Rimi Sen.
Dhoom 2 बात करे तो हम लोग देखते इस फिल्म को डायरेक्ट किया था Sanjay Gadhvi और प्रोडूस किया था Aditya Chopra बिलकुल Dhoom की तहरा लेकिन इस फिल्म में कास्ट में परिबर्तन किया गया हे. इस फिल्म की मुख्या भूमिका में है Hrithik Roshan, Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai, Uday Chopra,Bipasha Basu.
पहला 2 पार्ट के मुकाबले Dhoom 3 ज्यादा परिबर्तन देखने को मिली है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है Vijay Krishna Acharya और प्रोडूस किया है Aditya Chopra. डायरेक्टर के साथ साथ कास्ट में भी परिबर्तन देखने को मिली थी. इस फिल्म में confirmed cast था Aamir Khan, Katrina Kaif, Abhishek Bachchan, Uday Chopra, Jackie Shroff,Tabrett Bethell.