नई दिल्ली, जेएनएन। दक्षिण अफ्रीका में भारत वनडे सीरीज जीतने के बाद रविवार को खेले टी 20 सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से शिकस्त दे दी। इसके साथ ही भारतीय टीम टी 20 सीरीज में भी 1-0 से आगे हो गयी है। इस उतार चढ़ाव वाले मैच में भारतीय टीम ने आखिरकार 28 रनों से जीत दर्ज कर ली। भारत की ओर से शिखर धवन ने 72 रनों की पारी खेली जबकि गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 24 रन देकर 5 विकेट लिया।
नई दिल्ली, जेएनएन/एजेंसी। देश के सबसे बड़े बैकिंग घोटाले में सीबीआइ और ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इसमें शामिल कोई भी शख्स नहीं बचेगा। रविवार को छुट्टी वाले दिन भी देश भर में नीरव मोदी, मेहुल चौकसी के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई। वहीं आज सुबह सीबीआइ ने पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच को सील कर दिया है। साथ ही बैंक के बाहर नोटिस का एक पर्चा चिपका दिया है, जिस पर लिखा है कि इस ब्रांच को नीरव मोदी एलओयू मामले के कारण सील किया जाता है। इसके बाद इस ब्रांच में कोई भी काम नहीं होगा। पीएनबी कर्मचारियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है।