Aalu ki puri khaa lo mere dosto

in food •  6 years ago 

मेरे प्यारे भाइयो और प्यारी प्यारी बहनो आज फिर से मेरे घर में आलू पूड़ी बानी हुई है।  कुछ दिन पहले मैंने आलू पूड़ी कैसे बनायीं थी ये पूरी फोटो डाली थी अगर आप ने वो नहीं देखा है तो जरूर देख लीजियेगा।  आज फिर मेरी माँ ने और बहन ने मिल कर ये बनाया है।  वो क्या है न उस दिन बहुत मस्त लगा था खाने में इसलिए आज मम्मी ने सोचा आज फिर बनाया जाए।  और घर में भी कोई काम नहीं था तो लग गए सब इस को बनाने में।  

ये खाने में बहुत मजा आता है यार, नार्मल वाली पूड़ी तो खाते ही रहते है लेकिन आलू पूड़ी खाने में मजा ही आ जाता है। पूड़ी में आलू मिक्स कर के उसको बेला जाता है उसके बाद पकाया जाता है और कैसे  पकाया जाता है वो तो मैंने आप को पिछले पोस्ट में दिखाया ही था। 

ये खाने में बहुत मजा आता है, और आज सब घर में खाली थे और मैंने ही मम्मी को बोला ये बनाने के लिए तो फिर मम्मी ने ये बना दिया।  आपने खाया है की नहीं दोस्तों आलू पूड़ी कभी ? मम्मी को बोलना बनाने बहुत मजा आता है खाने में।   

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

You got a 4.13% upvote from @upme thanks to @rehanji50! Send at least 3 SBD or 3 STEEM to get upvote for next round. Delegate STEEM POWER and start earning 100% daily payouts ( no commission ).

Really it is too good . You are so lucky man who eat with the hand of MOM.