गरीबी मे गरीबों की हिमायत कोण करता था
फकिराना लेबासों में हुकूमत कोण करता था
अगर जानना है तो पढ़ो तारीख ताइफ की
के दुश्मन को दुआओं की एनायत कोण करता था
दिल में नबी की याद ने डेरा जमा लिया ~
सारे ग़मों से आपके ग़म ने बचा लिया ~
क़ुर्बान जाऊँ या नबी आप के मुक़ाम पर ~
आपने तो पत्थरों को भी कलमा पढ़ा दिया ~