News

in gea •  7 years ago 

MISSION UPSC (IAS)~ सिविल सेवा .....किसके लिए कितनी आसान....

1...पढ़ने में गहन रुचि....अगर आप 2-3घन्टे तक एक जगह
बैठकर किताबों के साथ डूबे रह सकते हो...,जैसे एक
गुदगुदाने वाले उपन्यास को पढ़ते समय पता ही नहीं
चलता ,कब दो से तीन घंटे बीत गए अथार्त पढ़ाई को
एन्जाय करते हो ।

2...निरन्तरता का कोई जबाव नहीं....... हर रोज़
पढने की ललक .........चाहें पांच छह घंटे ही
पढ़े,क्योंकि सप्ताह में चार दिन पंद्रह-पंद्रह घंटे पढ़कर
,तीन दिन मौजमस्ती करने से अच्छा है,सप्ताह के
सातों दिन आठ आठ घंटे पढ़ना ....

3..." करेंट अफेयर पर तगड़ी पकड़ .......सिविल सेवा
की तैयारी 70 फीसदी डैली के न्यूजपेपर से होती हैं
.....इसलिए खुद को हर दिन देश- दुनिया की खबरों व
घटनाओं के प्रति alert रखता हो ,न्यूजपेपर को
किताब की तरह पढ़ता हो..., लेकिन चुनिंदा खबरों
तथा लेखों को ही.....और THE HINDU अखबार जरूर पढें...

4......तैयारी के शुरुआती चार महीनों में हर रोज़ आधा
घंटा सिविल सेवा के सिलेबस को समझने में
लगाइये,उसके पश्चात् अगले चार महीने हर रोज़ आधा
घंटा आईएएस के पुराने पेपरों को समझने में लगाइये

.....यह याद रखिए अगर आपने सिलेबस तथा पुराने
पेपरों को नहीं समझा,तो आपने upsc के बारे में कुछ
भी नहीं समझा,क्योंकि यही आपकी गीता हैं,यही
आपकी कुरान हैं .......

5....6-12 NCERT किताबों का खुद को विशेषज्ञ
बना ले...
कुछ चुनिंदा विषयों का

6.....सबसे अन्त में सबसे जरूरी भी एक वैकल्पिक कैरियर
दिमाग में रखिए,ताकि आगे चलकर ज्यादा हाथ -
पाव ना मारना पड़े (अधिकतर लोग हल्के में लेते
हैं).......

और अंत में~ आप सदा खुश मस्त व सकारात्मक रहें...

धन्यवाद

प्रहलाद सिंह डांगरा

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!