Good Morning My Love Romantic Love Status In Hindi

in goodmorning •  5 years ago 

Good Morning My Love Romantic Love Status In Hindi:- नमस्कार दोस्तों हमारे नए पोस्ट Good Morning Love Image - Romantic Love Status, में स्वागत हैं।दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे है Good Morning Love Photo - Love Romantic WhatsApp Status या Romantic Love Status For WhatsApp - Good Morning Love Pic तो आप ज़रूर किसी के प्यार में पागल हो चुके हैं।

दोस्तों इस पोस्ट में आपको My Love And My Sweetheart के लिए Love Romantic Love Status In Hindi मिलेंगे। आप अपने GF / Bf के साथ हिन्दी में जो भी Pyar के उद्धरण पसंद करते हैं, उसे साझा कर सकते हैं। दोस्तों अगर आपको ये love status पसंद आये तो इन्हें Facebook के साथ Whatsapp पर भी शेयर ज़रूर करे।

Good Morning My Love Romantic Love Status In Hindi (1).png

सुबह का सफ़र लो अब शुरू हो गया.
हर पल खुशनुमा हमारा हो गया.
एक नई सुबह की शुरुआत हो गया.

न मंदिर ना भगवन,
न पूजा ना स्नान,
सुबह का सबसे पहला काम,
एक SMS तुम्हारे नाम.

सूरज निकल आया है,
महफ़िल में रंग छाया है,
मुस्कुरा दो जरा तुम्हे देख कर
सवेरा तुमसे मिलने आया है|

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही दिल में आप की याद होती है|

सुबह हुयी हवाओं में
खुशिया महके आप के निगाहों में.

ये सुबह और तेरी यादें बड़ी सुहानी लगती हैं,
बचपन में जो सुनी राजा-रानी की कहानी लगती है.

हर रात ख्व़ाब आपका होता है,
हर सुबह ख्याल आपका होता है,
आँखें खुलने से पहले
लबों पर नाम आपका होता है.

तुमसे मुझे नहीं कोई शिकायत हैं,
तेरे लिए मेरे दिल में वही मोहब्बत हैं.

चाहत है हर सुबह उठायें तुमको,
प्यार से सीने से लगायें तुमको,
कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम
अपनी मोहब्बत में इतना डूबाये तुमको.

मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम,
मोहब्बत की मूरत हो तुम,
मेरी जान बड़ी खूबसूरत हो तुम,
मेरी जिन्दगी की जरूरत हो तुम.

https://www.dailylovestatus.com/2020/03/good-morning-my-love-romantic-love-status-hindi.html

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!