नमस्कार दोस्तों, जैसा कि हम सब जानतें है कि पेड़-पौधों का सबसे बड़ा फायदा है कि उनसे हमें प्राण वायु यानि ऑक्सीजन प्राप्त होती है, इसके अलावा प्राकृतिक दृष्टिकोण से भी पेड़-पौधों का सर्वाधिक महत्व है क्योंकि इनके बिना वातावरण को संतुलित किया ही नहीं जा सकता, हर परिस्थिति में हरियाली हमारे लिए फायदेमंद ही है। शास्त्रों के अनुसार वृक्षों के कई धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व भी बताए गए हैं, कुछ पेड़-पौधे ऐसे हैं जिनसे हम कई चमत्कारिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। हमारे घर या घर के आसपास होने पर ही इनका लाभ प्राप्त होता है। इन पेड़-पौधों में आक का पौधा भी शामिल है, आक यानि मदार का पौधा बड़ा ही पूजनीय होता है और अगर यह घर के सामने हो तो बहुत लाभ पहुंचाता है।
मदार को हमारे ग्रथों में विशेष स्थान प्राप्त है, आक का पौधा मुख्य द्वार पर या घर के सामने हो तो बहुत शुभ माना जाता है। इसके फूल सामान्यत: सफेद और बैंगनी रंग के होते हैं, जिस घर के सामने या मुख्य द्वार के समीप आकड़े का पौधा होता है उस घर पर कभी भी किसी नकारात्मक शक्ति का प्रभाव नहीं पड़ता, शास्त्रों के अनुसार आकड़े यानि आक के फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
मदार के इस पौधे का सबसे बड़ा फायदा ये है कि वहां रहने वाले लोगों को कोई बाधा कभी नहीं सतातीं, घर के आसपास सकारात्मक यानि पॉजिटिव एनर्जी और पवित्र वातावरण बना रहता है जोकि हमें सुख-समृद्धि और धन प्रदान करता है। ऐसे लोगों पर महालक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है और जहां-जहां से लोग कार्य करते हैं वहीं से इन्हें लाभ प्राप्त होता है।
दोस्तों, आपको ये जानकारी कैसी लगी इसके लिए कमेंट जरूर करें और अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह की पोस्ट पढ़ने और हमसे जुड़े रहने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Thanks a lot dear
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit