देर तक महफ़िलों में नज़र आएगा
घर तेरा टूटकर फिर बिखर जाएगा
टूटकर दिल के टुकड़े अगर हो गये
क्या पता कौन सा फिर किधर जाएग
हुस्न की ये अदा मत दिखाओ उसे
वो दिवाना है हद से गुज़र जाएगा
प्यार ग़र हो गया लाजमी आपको
आपका दिल खुशी से ही मर जाएगा
अब तो पहचान उसे हर गली ले रही
प्यार से क्या वो मेरे ....मुकर जाएगा
छोड़कर बस उसे अब न जाओ कभी
मित्र तन्हा रहा तो ये .......मर जाएगा