नमस्कार दोस्तों 🤗
मैं हूँ कृष्णा शर्मा और मै आपके बीच अपनी डायरी साझा करने आया हूँ। यह डायरी @m-fdo के द्वारा लॉन्च किए गए कॉन्टेस्ट के लिए मेरी तरफ से एक प्रविष्टि है। आपसे से उम्मीद करता हूं कि यदि मेरा आर्टिकल आपको पसंद आए तो मेरे जीतने के लिए प्रार्थना जरूर करिएगा।
मेरी डायरी 📒
मैं छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था और लगभग 1 सप्ताह की छुट्टी मेरी पूरी हो चुकी थी। एक रात पहले का टिकट मैने बुक किया था पर वेटिंग 2 पर आकर अटक गया। अगले दिन मुझे एक दिन की छुट्टी बढ़ानी पड़ी। खैर अगले दिन जब मैं घर से निकलने वाला था तो घरवालों ने खासकर दादी ने ठंडी के खाने वाले आइटम एक पैकेट में बांध दिया। उसमें तीसी और गुड़ का लड्डू और गुड़ लाई था। साथ में एक डिब्बे में आंवले का मुरब्बा भी पैक कर दिया था। सामान ज्यादा हो गया था पर मैं जैसे तैसे अपने पिट्ठू बैग में जगह बना लिया। अब घर से निकलने का समय हो गया था। श्रीमती जी थोड़ी गमगीन दिख रही थीं। मैने उन्हें गले लगाया और पुचकार कर थोड़ा मन हल्का किया उनका। फिर हमने साथ में फोटो खिंचवाई उसके बाद मैं निकल पड़ा स्टेशन की तरफ।
आज वाली ट्रेन चूंकि मेरे गांव से नहीं चलती थी इसलिए मुझे शहर जाना पड़ा। मैं कोई ऑटो रिक्शा खोज ही रहा था कि तभी गांव की ही एक दीदी जो अपनी बच्चियों को टीका (vaccine) लगवाने शहर जा रही थी, मिल गई। उन्होंने मुझे अपने साथ चलने को कहा। मैं उनकी कार में बैठ गया बातें करते करते मै कब शहर पहुंच गया पता ही नहीं चला। वहां मैने कुछ समय ट्रेन का इंतजार किया और करीब 15 मिनट में ट्रेन आ गई। ट्रेन में भीड़ नहीं थी इसलिए मुझे सीट भी आसानी से मिल गई। लेकिन जैसे जैसे स्टेशन डर स्टेशन गाड़ी आगे बढ़ रही थी, यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही थी। वाराणसी जंक्शन आने पर गाड़ी पूरी तरह भर गई। कुछ नौजवान यात्री, विद्यार्थी बिना टिकट भी चढ़े हुए थे क्योंकि उनकी हरकतों से पता चल रहा था लेकिन पूर्वांचल में ये आम बात है।
गाड़ी अपने निर्धारित समय से चल रही थी। वाराणसी के बाद मेरा मन जरा सोने का होने लगा था इसलिए मैं ऊपर सीट पर चला गया और लगभग 1 घंटे की नींद लेकर नीचे आया। अब कुछ ही समय में उतरने की तैयारी करनी थी। हालांकि मेरे पास सिर्फ एक पिट्ठू बैग था इसलिए मुझे कुछ खास तैयारी नहीं करनी थी। 7:20 PM पर मेरी ट्रेन स्टेशन पर आ चुकी थी। स्टेशन की रूप रेखा ही बदल चुकी थी और यह सब हो रहा था जनवरी और फरवरी में लगने वाले महाकुंभ की वजह से ।
स्टेशन का नजारा
फिर मैने एक ऑटो रिक्शा लिया और अपने क्वार्टर की तरफ चल दिया। कमरे पर आकर मैने अपना सामान यथा स्थान रखा और हाथ मुंह धोकर घर से लाई गई चीजों में से थोड़ा-बहुत खाया। शाम के समय हमने घर से लाया हुआ खाना खाया और दो गए। अगली सुबह मेरी बहन को उसके परीक्षा केंद्र पर छोड़ने जाना था जो कि 47 किलोमीटर दूर था।
सुबह जल्दी 5:30 बजे उठकर फ्रेश हो लिया और बाइक लेकर चल दिए। हाथ में दस्ताने और मोटे जैकेट पहन लिया। लेकिन जब बाइक कुछ दूर चली तो मोटे कपड़ों की औकात पता चल गई। ठंडा कपड़े के अंदर भी घुस जा रहा था। बीच रस्ते में हमें जहां भी आग जलाई गई दिखा जाती तो हम लोग हाथ सेंक लेते थे। एक जगह से तो ठहरने का भी ऑफर दिया गया पर हमने केवल धन्यवाद दे दिया। 3 जगह आग का सहारा लेते हुए हम पहुंचे परीक्षा केंद्र पर।
हम बिल्कुल समय से 9 बजे पहुंच गए थे। वहां बहन को छोड़ कर मैं वापस आ गया। परीक्षा के बाद वह और उसकी सहेली बस से वापस आनी थी। मुझे ऑफिस भी निकालना था। घर आकर मैने नहाए और एक सेल्फी खींचकर श्रीमती जी को भेज दिया l
ऑफिस पहुंचने के बाद मैने देखा कि कोई अभी तक आया नहीं है तो मैं भी फ्री था। मैने कंप्यूटर ऑन किया और कुछ मेल चेक किए फिर मैने एक क्लिक की अपनी, जिसे श्रीमती जी को भेज कर कुछ तारीफ के लफ्ज़ सुनूं☺️। और उन्होंने तारीफ करी भी।
इसके बाद मैने ऑफिस के कुछ काम निपटाए। फिर सामान्य तरीके से दिन बिताया। शाम को 6 बजे मैं घर चला आया और फिर अपने दोस्त से कुंभ मेले में बिजनेस करने के बारे में कुछ डिस्कशन किया जो कि कुछ हफ्तों से चल रहा है। 9:30 बजे के करीब हम बाहर गए और रात का भोजन किया फिर आकर थोड़ी देर फोन चलाया उसके बाद सो गए।
मैं अपने मित्रों @varsha001 @riya01 @dipi2024 को इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता हूं।
Hello @krishna001 yes it was very busy day for Thank you for inviting me in this challenge. I will try to participate
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
अपनी डायरी में मुझे बुलाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, मेरे दोस्त.
आप दोनों (पति- पत्नी)साथ में बहुत प्यारे लगते हैं.😊
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Thank you for publishing an article in the Steem Kids & Parent community today. We have assessed your entry and we present the result of our assessment below.
MODs Comment/Recommendation:
Remember to always share your post on Twitter. This POST LINK is a guide to that effect.
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit