कोणवीरस के वजह से हर जगह स्कूल बंद है चुके है और ऑनलाइन क्लासेज शुरू करदी है जिससे की बच्चों की पढाई इस कठिन वक्त में चलती रहे | मैं आपको ऑनलाइन क्लासेज के फायदे और नुक्सान बताना चाहता हु | कुछ फायदे है की ऑनलाइन क्लासेज के दौरान बिलकुल समय बर्बाद नहीं होता क्योंकि बच्चे एक दूसरे से बात नहीं कर सकते है | इस वजह से क्लास में शांति रहती है और अध्यापक क्लास में संतुलन बना पते है | एक और फायदा है की अब छात्रों को पास अगर इंटरनेट और मोबाइल है तो फिर वह आसानी से अपनी पढाई कर सकते है | ऑनलाइन क्लासेज के दौरान स्कूल की फीस लेना मना है जिससे की हर बच्चा अपनी पढाई जारी रख सकते है | हलाकि ऑनलाइन क्लासेज के कुछ नुकसान है जैसे की कुछ बच्चे क्लास ज्वाइन करलेते है मगर वह कुछ सुनते नहीं है और किसी और काम में लग जाते है | ऑनलाइन क्लासेज के लिए अनुशासन बहुत ज़रूरी है क्योंकि तुम्हे कोई कुछ नहीं बोल सकता है जब तक ऑनलाइन क्लासेज जारी है | एक और नुकसान है की काफी बच्चे अपने बिस्तर पर क्लासेज करते है और यह गलत है क्योंकि पढ़ते वक्त तुमको सीधा बैठना चाहिए वार्ना तुम अच्छे से ध्यान नहीं दे पाओगे |
Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
One more point - Students miss out on exercise and socializing with friends.
There are few grammar mistakes. Hope u will take care in future posts.
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit