Pros and Cons of Online Classes(In Hindi)

in hive-145742 •  5 years ago 

कोणवीरस के वजह से हर जगह स्कूल बंद है चुके है और ऑनलाइन क्लासेज शुरू करदी है जिससे की बच्चों की पढाई इस कठिन वक्त में चलती रहे | मैं आपको ऑनलाइन क्लासेज के फायदे और नुक्सान बताना चाहता हु | कुछ फायदे है की ऑनलाइन क्लासेज के दौरान बिलकुल समय बर्बाद नहीं होता क्योंकि बच्चे एक दूसरे से बात नहीं कर सकते है | इस वजह से क्लास में शांति रहती है और अध्यापक क्लास में संतुलन बना पते है | एक और फायदा है की अब छात्रों को पास अगर इंटरनेट और मोबाइल है तो फिर वह आसानी से अपनी पढाई कर सकते है | ऑनलाइन क्लासेज के दौरान स्कूल की फीस लेना मना है जिससे की हर बच्चा अपनी पढाई जारी रख सकते है | हलाकि ऑनलाइन क्लासेज के कुछ नुकसान है जैसे की कुछ बच्चे क्लास ज्वाइन करलेते है मगर वह कुछ सुनते नहीं है और किसी और काम में लग जाते है | ऑनलाइन क्लासेज के लिए अनुशासन बहुत ज़रूरी है क्योंकि तुम्हे कोई कुछ नहीं बोल सकता है जब तक ऑनलाइन क्लासेज जारी है | एक और नुकसान है की काफी बच्चे अपने बिस्तर पर क्लासेज करते है और यह गलत है क्योंकि पढ़ते वक्त तुमको सीधा बैठना चाहिए वार्ना तुम अच्छे से ध्यान नहीं दे पाओगे |

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

One more point - Students miss out on exercise and socializing with friends.

There are few grammar mistakes. Hope u will take care in future posts.