अलविदा जुमा और ईदुल फितर की नमाज को लेकर कोतवाली परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को अमन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई , जिसमें नगर के मस्जिदों के जिम्मेदार , इमाम और नगरवासी मौजूद रहे । बैठक में एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह ने धर्म गुरुओं और ज़िम्मेदारों से कहा कि न्यायालय के आदेशों का पालन कराते हुए राज्य सरकार के आदेशानुसार नगर सहित क्षेत्र में कहीं पर अलविदा जुमा की नमाज और ईदुल फितर की नमाज किसी भी सार्वजनिक स्थान जैसे सड़क पर आवागमन बाधित करके न पढ़ने का निर्देश दिया गया है । नमाज़ मस्जिद परिसर में जितनी जगह है उसी में अदा करें । नमाजियों की संख्या अधिक होने पर अन्य मस्जिद में व्यवस्था करके नमाज अदा करें । पूर्व के दिनों में तरह नमाजियों की संख्या अधिक होने के कारण सड़क का आवागमन बाधित करके भी नमाज पढ़ी जाती थी । इस बार उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार सरकार ने सभी धार्मिक अनुमति के बिना सर्वाधिक स्थान पर नहीं किया जा सकता है । वह भी समय व संख्या निर्धारित करके आयोजन होगा । जो कोई न्यायालय व सरकार के आदेशों का उललंघन करते हुए बिना अनुमति आयोजन करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । क्षेत्राधिकारी ने कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन जैसे मीलाद , जलसा , जागरण , भागवत कथा और जुलूस आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी । कोई भी धार्मिक आयोजन बिना प्रशासनिक अनुमति के सर्वाधिक स्थान पर नहीं किया जा सकता है । वह भी समय व संख्या निर्धारित करके आयोजन होगा । जो कोई न्यायालय व सरकार के आदेशों का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति आयोजन करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी वेणी माधव त्रिपाठी , नगर चौकी प्रभारी बालेंद्र मिश्रा , नगर पालिका ईओ वीरेंद्र प्रताप सिंह , सफ़ाई व खाद्य निरीक्षक सौरभ शुक्ला , जेई सुनील यादव , नगर पालिका सभासद हसन मक्की , लताफ़त अली , यूसुफ मेहंदी , राकेश गुप्ता , शेरू , एहतिशाम अली , मौलाना दाऊद क़ासमी , मस्जिद अब्दुल रज्ज़ाक़ के इमाम मुफ़्ती मो . यामीन क़ासमी , अल्ला बख़्श इमाम अब्बास नगर मस्जिद , मंडई इमाम चौक मस्जिद हुसैनी , मस्जिद शुऐबुल औलिया के इमाम मौलाना फरहत , सुनील अस्थाना आदि मौजूद रहे ।
Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!