"Photo of the Week Contest 22 | Sharing my best Photo of the Week"

in hive-168072 •  29 days ago  (edited)

मेरे सभी प्यारे स्टीमियन मित्रों और वरिष्ठ जनों को मेरा दिल से प्रणाम,

आज मैं steem for ladies समुदाय में @m-fdo द्वारा आयोजित प्रतियोगिता "Best Photo of the Week" मे अपनी भागीदारी के लिए अपनी कुछ सुंदर तस्वीर लेकर आई हूं.

1000001236.jpg

यह पहली तस्वीर जो मैंने थंबनेल पर लगाई हुई है, यह मेरी बेटी के द्वारा हम दोनों के हाथ पर बनाए गए छोटे-छोटे दिल के साथ ली हुई तस्वीर है.
मेरी बेटी ने ही इस तरह हाथ पर दिल बनाकर यह तस्वीर ली मुझे यह तस्वीर बहुत प्यारी लगी, और यह मेरे लिए अच्छी यादों की तरह बन गई इसलिए मैंने आप लोगों के साथ शेयर की है.

1000001237.jpg

यह दूसरी तस्वीर मेरे पति के द्वारा ली गई सेल्फी की है. हम लोग एक पार्टी में गए थे. पार्टी में एंजॉय करते हुए हमने यह सेल्फी ली. यह सेल्फी अचानक से इतनी खूबसूरत बन जाएगी हमने सोचा भी ना था यह बहुत ही प्यारी खूबसूरत तस्वीर निकल कर आई है. जिसमें हमारे हंसते हुए चेहरे बहुत खूबसूरत लग रहे हैं.

1000001234.jpg

यह तीसरी तस्वीर भी उसी पार्टी की है. मैंने इस पार्टी में जाने के लिए ग्रे कलर का टॉप और ब्लैक जींस पहनी हुई थी.

मैंने खुद से ही अपना थोड़ा सा मेकअप किया और अपने बाल सेट किये. मेरे पति ने मेरी तारीफ करते हुए कहा कि आज मैं बहुत सुंदर लग रही हूं.

दरअसल मै जब घर में रहती हूं तो ज्यादातर सूट और साड़ी पहनती हूं.
लेकिन जब कभी-कभी हम बाहर जाते हैं तो जींस टॉप या मिडी भी पहन लिया करती हूं. मेरे पति को मेरे ऊपर इस तरीके के कपड़े बहुत पसंद आते हैं.
और वह मुझे इस तरीके के कपड़ों में देखकर बहुत खुश हो जाते हैं.

हमारी यह तस्वीरें मेरे पति के फोन से ली गई हैं.

मैं यहीं पर अपनी भागीदारी को समाप्त करते हुए आप सभी को प्यार और सामान के साथ नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूँ.

आशा करती हूं कि आप सभी को मेरी भागीदारी पसंद आएगी.

अब मैं इस अद्भुत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने कुछ दोस्तों को निमंत्रित करना चाहती हूँ. @shiftitamanna @crismenia @leicorp1 @graceleon @senehasa @vivigibelis

धन्यवाद

@dipi2024

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Upvoted! Thank you for supporting witness @jswit.

TEAM 5 Congratulations! This post has been voted through steemcurator07. We support quality posts, good comments anywhere and any tags.

Picsart_24-12-31_15-00-29-616.jpg

Curated By @muzack1

Thank you very much @muzack1 and team 5 for supporting.😊

Estado del club#Club100
Exclusivo de Steem
Libre de plagio
Sin bots
Votación CSI[14 2 ]
Damas de Steem
Burnsteem250%
Contenido de IAHumano
Recuento de palabras330

Saludos gracias por compartir tu participación con nosotros. Exitos.