"Photo of the Week Contest 24 | Sharing my best Photo of the Week"

in hive-168072 •  23 days ago  (edited)

मेरे सभी प्यारे स्टीमियन मित्रों और वरिष्ठ जनों को मेरा दिल से प्रणाम,

आज मैं steem for ladies समुदाय में @m-fdo द्वारा आयोजित प्रतियोगिता "Best Photo of the Week" मे अपनी भागीदारी के लिए अपनी कुछ सुंदर तस्वीर लेकर आई हूं.

1000001464.webp

यह पहली तस्वीर जो मैं आप सभी के साथ साझा कर रही हूं इसमें मैं, मेरे पति और मेरी बिटिया है. मैंने अपने कैमरे से ली गई तीन सुंदर फोटोस का एक कॉलेज बनाकर यह प्रस्तुति की है. मेरी ननद की शादी में रीति रिवाज में शामिल होने पर हम ने ये तस्वीरें ली थी.

सहारनपुर के एक गांव चिलकाना में 2 फरवरी को मेरी नंद की शादी है. अभी शादी से पहले के सभी रीति रिवाज और रस्मों में शामिल होने के लिए हम यहां आए हुए हैं.
हमारे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कल मेरी ननंद का लगन लिखा गया था. और यहां गांव में एक बड़ा सा हॉल बुक करके पूरे गांव के खाने का इंतजाम किया गया था. यहां कम से कम 1500 लोगों की दावत थी. इसी रसम में शामिल होने के लिए हमने यह आउटफिट पहने और तैयार हुए फिर हम ने यह सुंदर फोटोग्राफी की.

1000001465.jpg

इस फोटो में मैंने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी हुई है. जो की एक शरारा और कुर्ती है. इसमें मैंने अपने आप थोड़ा मेकअप किया और अपने हेयर स्टाइल भी खुद ही सेट की. मेरे पति ने ब्राउन कलर की स्वेटशर्ट और ब्लैक जींस पहनी हुई है.

1000001463.jpg

इस तीसरे नंबर की फोटोस में मैंने तैयार होने के बाद खुद एक सेल्फी ली. फिर मेरी बेटी ने हम तीनों की सेल्फी ली. मेरी बेटी ने मेरी और अपनी एक सेल्फी. मैंने इन तीनों सेल्फी का एक कॉलेज बनाकर आप सभी के सामने अपनी सुंदर तस्वीरें को पेश किया है.

इसमें मेरी बेटी ने गोल्डन और ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है. मेरी बेटी ने खुद से ही हल्का सा मेकअप किया है और मैंने उसका हेयर स्टाइल बनाया है. जिससे वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है. सभी ने मेरी बेटी की प्रशंसा की है कि वह बहुत खूबसूरत नजर आ रही है.

मैं यहीं पर अपनी भागीदारी को समाप्त करते हुए आप सभी को प्यार और सम्मान के साथ नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूँ.

मेरी भागीदारी में शामिल की गई सभी फोटो मेरे अपने फोन के कैमरे से ली गई है.
आशा करती हूं कि आप सभी को मेरी भागीदारी पसंद आएगी.

अब मैं इस अद्भुत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने कुछ दोस्तों को निमंत्रित करना चाहती हूँ. @shiftitamanna @crismenia @leicorp1 @graceleon @senehasa @vivigibelis

धन्यवाद

@dipi2024

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Upvoted! Thank you for supporting witness @jswit.

Club Status#club100
Steem Exclusive
Plagiarism Free
BOT Free
Voting CSI12.4 ( 0.00 % self, 120 upvotes, 93 accounts, last 7d )
Steemladies
Burnsteem2525%
AI contentHuman
MOD's Observations/suggestions

Thank you for participating You all look really beautiful in the picture and your performance was very beautiful where you are dressed up very nicely.

Vote @pennsif.witness for growth across the Steemit platform through robust communication at all levels and targeted high yield developments with the resources available. Vote here

Thanks for your nice review report.

Hello dearie 😊, it's nice to see that you were able to find these beautiful pictures which were well-captured.

Thank you friend😍

It's my pleasure ma'am 🤗

🤗♥️

🤗