The Diary Game Contest#65: (A rainy day in winter season)!

in hive-168072 •  6 days ago  (edited)

मेरे सभी स्टीमियन दोस्तों और वरिष्ठ जनों को मेरा दिल से प्रणाम,

उम्मीद करती हूं कि आप सभी वहां स्वस्थ और खुश होंगे. भगवान की कृपा से मैं भी यहां स्वस्थ हूं.

आज फिर से एक बार मैं @steemladies द्वारा आयोजित साप्ताहिक प्रतियोगिता "The Diary Game" में भागीदारी के लिए यहां आई हूं.

इस अद्भुत प्रतियोगिता (जो कि केवल हम महिलाओं के लिए बनाई गई है) में आज अपना 27 दिसंबर का दिन शेयर करना चाहती हूं.

1000001169.jpg

आज मैं सुबह 6:00 बजे उठी. आज मौसम बड़ा प्यारा हो रहा था. बारिश आने के आसार थे.

उठने के बाद हमेशा की तरह मैंने दो गिलास गर्म पानी पिया. थोड़ी एक्सरसाइज की और फिर नहाने चली गई. नहा कर किचन में गई.
फिर मैंने बच्चों के लिए टिफिन रेडी किया. अब ज्यादा सर्दी के मौसम की वजह से मेरे बच्चों की स्कूल की टाइमिंग चेंज हो गई है.

मेरे बच्चों का स्कूल 9:00 से हो गया है. इसीलिए मेरे हस्बैंड भी 8:30 बजे ही बच्चों के साथ ही निकल जाते हैं. अब वह बच्चों को छोड़कर वापस घर नहीं आते, बल्कि अपने ऑफिस चले जाते हैं.
इसीलिए मुझे बच्चों का लंच बॉक्स और हस्बैंड का ब्रेकफास्ट सब एक साथ रेडी करना होता है.

हल्की हल्की बारिश शुरू हो गई थी बूंदे पड़ रही थी इसलिए आज मेरे हस्बैंड स्कूटी से ना जाकर, बच्चों को गाड़ी से लेकर गए.

8:30 बजे बच्चों के स्कूल और हस्बैंड के ऑफिस जाने के बाद मैने अपने घर का मंदिर साफ किया, और पूजा की.
पूजा करने के बाद मैंने अपना और अपने सास, ससुर का नाश्ता रेडी किया. नाश्ता कर लेने के बाद मैने कपड़े धोए.
कपड़े धोने के बाद जब मैं कपड़े सुखाने बालकनी में गई तो देखा एकदम से बहुत तेज बारिश आने लगी.

मेरे पड़ोसी के कपड़े बाहर उनकी छत पर ही सुख रहे थे. उनके कपड़े सूखते देखकर मैं सोच रही थ, कि इन्होंने कपड़े सुखाने के लिए डाले हैं या धोने के लिए ऐसी बारिश के मौसम में बाहर कपड़े कौन सुखाता है. 😀

1000001173.jpg

फिर मैंने अपने कपड़े सुखाने वाले दोनों स्टैंड अंदर किया, और लॉबी में स्टैंड डालकर वहीं पर कपड़े सुखा दिए.
अब मुझे ना कपड़े भीगने का डर था और ना बंदरो के आने का. क्योंकि हमारे यहां बारिश के मौसम में बंदर बहुत आते हैं. और काफी नुकसान भी कर जाते हैं.

1000001172.jpg

आज भी हमारी बालकनी में बहुत बंदर आ रहे थे.

अपने सभी काम निमटाने के बाद मैं थोड़ी देर बालकनी में गई और बारिश देखने लगी. बारिश के मौसम में पेड़ पौधे बहुत सुंदर लगते हैं.

1000001176.jpg

मुझे बारिश का मौसम बहुत पसंद आता है. इसलिए जब भी बारिश होती है मैं थोड़ी बहुत देर के लिए बालकनी में खड़ी होकर बारिश देखती हूं.

सर्दियों की बारिश में ठंड की वजह से गली के सारे कुत्ते एक तरफ इकट्ठे होकर बैठ जाते हैं.
आज भी मेरे घर के पास एक छत के नीचे एक मेट पर ( जो कि उन कुत्तों के लिए ही बिछाया गया है) बहुत सारे कुत्ते बैठे हुए थे. और उन्हें देखकर लगता था कि वह बहुत भूखे हैं. उन कुत्तों को देखकर मुझे उन पर दया आई . मैं नीचे गई और फ्रिज से कुछ ब्रेड निकालकर कुत्तों को खिलाने चली गई. मुझे जानवरों से प्यार है लेकिन मुझे इनसे डर भी बहुत लगता है. इसलिए मैं जानवरों से दूर ही रहती हूं.

1000001171.jpg

लेकिन अक्सर मैं जब इन कुत्तो को देखती हूं तो इन्हें रोटी, ब्रेड या बिस्किट्स कुछ भी खाने के लिए दे दिया करती हूं.
यह सब करना मुझे बहुत अच्छा लगता है. लेकिन मैं इनसे दूर ही रहती हूं 😊.

कुत्तों को ब्रेड खिलाकर आने के बाद मैंने लंच की तैयारी की आज लंच में मैंने कढ़ी चावल बनाए थे.
तभी बच्चों के स्कूल से आने का टाइम हो गया.

मेरे हस्बैंड बच्चों को स्कूल से लेकर आए और अपना लंच करके वापस ऑफिस चले गए. हम सब ने भी कढ़ी चावल खा लिए.
आज बारिश होने की वजह से ठंड ज्यादा हो रही थी. सारा काम खत्म करने के बाद हम रजाई में बैठकर टीवी देखने लगे. टीवी देखते देखते हमने मूंगफली एंजॉय की.

1000001175.jpg

सर्दियों के बरसात के मौसम में मूंगफली खाने का मजा अलग ही होता है. उसके बाद मैं स्टीमिट प्लेटफार्म पर अपना कार्य शुरू किया. स्टीमिट पर अपना कार्य खत्म करने के बाद, मैं किसी काम से अपनी कपबोर्ड खोली मैंने देखा मेरी अल्मारी बहुत फैली हुई थी.

1000001170.jpg

मेरे गर्म कपड़े और कॉटन के कपड़े सब मिक्स हो रहे थे. तब मैंने अपनी अलमारी ठीक की. अपनी अलमारी से कॉटन के कपड़े हटाकर अपने सारे गर्म कपड़े अलमारी में ठीक से लगा दिए.

अब मेरा डिनर तैयार करने का टाइम हो गया था.

1000001174.jpg
( मेरी बाल्कनी मे गमले मे आया फूल )

मैंने डिनर में दाल तड़का बनाया. और थोड़े कढ़ी चावल दोपहर के बचे हुए थे, तो मैंने वह भी गर्म करके, दाल, चावल, कढी और गरम रोटी सबको सर्व किया .

अब सबके डिनर करने के बाद हमने थोड़ी देर टीवी देखा और अब हम सब अपने अपने कमरों में सोने चले गए.

तो फ्रेंड्स यह था मेरा आज का पूरा दिन जो मैं आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं.

मैं अपने आज के दिन की कुछ खास फोटोस आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं यह सभी फोटो मेरे अपने कैमरे से ली गई हैं.
आशा करती हूं कि आप सभी को मेरा यह ब्लॉग पसंद आएगा. नव वर्ष की ढेरो शुभकामनाएं और इस ब्लॉग की समाप्ति के साथ मिलते हैं अपने अगले ब्लॉग में.

अब मैं इस अद्भुत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने कुछ मित्रों को निमंत्रित करना चाहती हूं.
@abi24 @aviral123 @ifatniza @jiva34 @rosselena

आप सभी को मेरी तरफ से प्यार और सम्मान के साथ नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

धन्यवाद

@dipi2024

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Upvoted! Thank you for supporting witness @jswit.

thank you dipi undangannya, semoga kamu sukses

🤗

Nice to spend the day with you. Hare Krishna
hh.jpg

😍 thanks for visiting

Greetings @dipi2024
This was a good day, a lot of work, yes, you are very hard-working, a good daughter, you are a blessing to your in-laws, to your husband and to your children.
I laughed so hard at your comment about your neighbor's clothes. Oh my god!
Friend, thank you for writing such an entertaining diary but one that contains a lot of you. Happy and long life.

Thank you very much @mariita52 maam, for enjoying my blog.
Wish you a very happy new year 🎉.

Saludos amiga un día muy lluvioso por estar en la temporada de invierno allá en su país, en éstos tiempos lo que provoca es quedarse en casa viendo la tele y tomando chocolate caliente, pero como somos amas de casa debemos atender nuestro hogar
Espero sigas disfrutando de días como este que nos compartes

Thank you very much maam, for your kind words😍

Estado del club#Club100
Exclusivo de Steem
Libre de plagio
Sin bots
Votación CSI[14.5]
Damas de Steem0%
Burnsteem25
Contenido de IAHumano
Recuento de palabras955

Saludos gracias por compartir tu diario con nosotros. Puedes utilizar la etiqueta #betterlife que también es para diarios.

Thank you very much @fannyescobar, for your nice review report and suggestion♥️

اپ کی پوسٹ پڑھ کے بہت مزہ ایا ایک مصروف دن بارش میں گزار کر اپنے بچوں کو اور گھر والوں کو وقت دے کر عورت کتنا پرسکون محسوس کرتی ہے اس کا اندازہ مجھے بخوبی ہے ہمارے ملک میں بندر بہت کم پائے جاتے ہیں اور اکثر اوقات بندر دیکھنے کے لیے چڑیا گھر جانا ہی ضروری ہوتا ہے۔