Guideline to Newcomer's|| How to write Achievement 1 Post ||#club100||by @deepak94

in hive-168362 •  3 years ago  (edited)

20220612_135649_0000.jpg

Source:canvas

सभी भारतीयों को दिल से नमस्कार करता हूं। मैं देख रहा हूं की मेरे बहुत से इंडियन मित्र इस प्लेटफार्म पर अपना आईडी तो बना रहे हैं लेकिन उन्हें आगे की राह नहीं पता कि क्या करना है उसके बाद। इसीलिए आज मैं आप सबके समक्ष अचीवमेंट यानी कि अपना इंट्रोडक्शन पोस्ट कैसे लिखना है और किस कम्युनिटी में पोस्ट करना है यह विधिवत रूप से आपको बताना चाहूंगा।

यह पोस्ट हिंदी में लिखने का मेरा एक ही मकसद है की हमारे देश में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा हिंदी है। हिंदी हमारी राज्य भाषा है। क्योंकि सभी इंडियंस को कोई परेशानी ना हो वह अच्छे से हिंदी भाषा समझ पाते हैं तो क्यों ना उन्हें हिंदी में ही बताया जाए कि अचीवमेंट 1 पूरा कैसे करना है। और इस प्लेटफार्म पर एक वेरीफाइड मेंबर के रूप में जल्द से जल्द काम कर सके।

इस प्लेटफार्म की सबसे खास बात यह है। कि यहां पर किसी भी भाषा में आप अपना पोस्ट कर सकते हैं। यहां किसी भी भाषा पर बाध्यता नहीं है। यहां सभी भाषाओं का स्टीमेट स्वागत करता है।

तो शुरू करते हैं आज का यह ट्यूटोरियल पोस्ट

स्टीमेट पर आईडी बनाने के बाद क्या करना है।

20220612_142444_0000.jpg

Source:canvas

  • सबसे पहले आप न्यूकमर्स कम्युनिटी सर्च करे और सब्सक्राइब करने के बाद पोस्ट बटन पर क्लिक करें। आप देखेंगे कि एक पेज खुलेगा जहां आप अपना अचीवमेंट १ पोस्ट लिख पाएंगे।
अब सवाल यह है कि टाइटल में लिखना क्या है।

Title - Achievement 1 : My steemit introduction post by @username

NOTE:- यूजर नेम में अपना स्टीमेट का यूजर आईडी लिखना है।

20220612_140119_0000.jpg

Source:canvas

टाइटल में यह लिखने के बाद अब आप पोस्ट लिखने की तरफ बढ़ेंगे। और इसमें आपको अपनी पूरी जानकारी देनी है।

  • आपका नाम उम्र और अपने परिवार के बारे में थोड़ा जानकारी दे।
  • आप बताएं कि आप कौन से देश में रहते हैं। और थोड़ा बहुत अपने देश के बारे में भी बताइए।
  • आप क्या काम करते हैं और कहां काम करते हैं।
  • आप क्रिप्टो के बारे में क्या जानते हैं।
  • आपकी पसंदीदा चीज क्या है और क्या नहीं है उसके बारे में थोड़ा बहुत बताइए।
  • आप एस्टीमेट पर दूसरों द्वारा लिखी गई किस प्रकार के पोस्ट पढ़ना चाहते हैं।
  • आपके यहां पर किस प्रकार का पोस्ट देखना चाहते हैं।
  • आप यहां किसके जरिया आए हैं उनका नाम बताइए। अगर आप किसी सोशल मीडिया के थ्रू इस प्लेटफार्म पर आए हैं तो आप उस सोशल मीडिया का नाम लिख सकते हैं।
  • आप यहां क्या हासिल करने की उम्मीद में आए हैं।
उपयुक्त दिए गए सभी सवालों का जवाब आप अपने इंट्रोडक्शन पोस्ट में जरूर लिखें ताकि अन्य लोग जो इस प्लेटफार्म पर हैं वह आपके बारे में जान सके।

jpg_20220612_140359_0000.jpg

Source:canvas

पोस्ट पूरा लिखने के बाद सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि आप अपने टैग में सही टाइम लिख रहे हैं कि नहीं। मैं आपको बता देता हूं कि अचीवमेंट वन के लिए प्रॉपर टैग क्या होंगे।
#introduceyourself #newbie #achievement1 #new #yourcountryname #steemexclusive
Note- कंट्री नेम की जगह आप अपने देश का नाम लिख सकते हैं जिस देश के निवासी हैं ।
कुछ महत्वपूर्ण बातें

आपको अपने इंट्रोडक्शन पोस्ट में एक पेपर पर @steemit ,@username or Date -जिस दिन अपना अचीवमेंट वन पोस्ट डालने जा रहे हैं उस दिन का तिथि लिखे।
और उसके साथ अपना सेल्फी ले या फोटो खींच ले। और उसको अपने पोस्ट में सबसे ऊपर रखें |

IMG_20220612_134807.jpg

इसके बाद कुछ अपनी तस्वीरें जो आपके मोबाइल द्वारा ली गई है उसे जरूर साझा करें पोस्ट के अंदर।

NOTE:-ध्यान रहे कि आप जो भी तस्वीरें साझा कर रहे हैं किसी में भी एडिट नहीं होना चाहिए सारी तस्वीरें रियल होनी चाहिए।


आशा करता हूं कि आपको मेरा ही है ट्यूटोरियल पोस्ट पसंद आया होगा। आप जरूर अपने नए मित्रों नए सगे संबंधियों के साथ यह पोस्ट साझा करें ताकि हमारे नए भारतीय दोस्त जो इस प्लेटफार्म पर आना चाहते हैं और दूसरे भाषा की वजह से असहज महसूस कर रहे हो। तो अपनी मातृभाषा हिंदी को पढ़कर इस प्लेटफार्म का हिस्सा बन सकते हैं।
स्टीमिट प्लेटफार्म आप सभी का स्वागत करता हैं।

Some of the introduction posts by other Steem members are given 👇:

  1. Steem Introduction Post by @ugonwa - click the link
  2. Steem Introduction Post by @parineeta -click the link
Thank you
Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Dear,
@deepak94
Aapne bhut hi saralta ke sath iss post ko sbhi newcomers ke liye likha hai .
Very very thankful to you.
You are really doing a great work for indians in this entire platform.
Proud🇮🇳

Aap sabhi Steem India ke discord server mei Jud jaaiye, wahan is tarah ki aur bhi help milti rahegi.

https://discord.gg/fEkWQHaVY9

Deepak ji apne bhut hi bdhiya trh sai smjhaya hai jo nye hotai hai iss platform pr unhai bhut dikkat hota hai or shi margdarshn ki bhut jarurat hoti hai .

Please join our discord server to get more help. https://discord.gg/fEkWQHaVY9

keep up the good work bro

Thank you for contributing to #LearnWithSteem theme. This post has been upvoted by @Reminiscence01 using @steemcurator09 account. We encourage you to keep publishing quality and original content in the Steemit ecosystem to earn support for your content.

Club Status: #Club5050

Sevengers Comment GIF.gif

Regards,
Team #Sevengers

Bahut hi acha kaam kar rahe hai aap Deepakji . Aise mostly bahut saare newcomers hai jinko achievement task k baare me kuch nahi pata vo log ye post padh k easily samajh sakte hai.

A very good post for the beginners,a commendable job by you .Keep up the good work ,sir.

Thanks @jahangeerkhanday for motivate my work.
Being an Indian, it is my duty to help the people of my country right now.

Really you are doing a extraordinary work to this platform and for our Indian members .
I salute your work my friend.
Jai hind 🇮🇳

Thanks for supporting my work.