हर घर तिरंगा की सफलता तय करने की बनी रणनीति
![IMG-20220628-WA0014.jpg](UPLOAD FAILED)
लखीमपुर खीरी : आजादी के अमृत महोत्सव पर घर-घर फहरेगा तिरंगा
लखीमपुर खीरी 28 जून। शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जनपद में आगामी 11 से 17 अगस्त 2022 के मध्य ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन पर कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। कार्यक्रम का संचालन डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने किया।
डीएम ने कहा कि जनपद के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम मनाया जाएगा, जिसके तहत प्रत्येक भारतीय को अपने घर व प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिये प्रेरित करना है। स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव“ कार्यक्रम देशभर में गरिमामय रूप से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों के सहयोग से क्रियान्वित किया जाए। साथ ही वाणिज्यिक, व्यावसायिक समूहों, संगठनों को उनकी सहभागिता, तिरंगा झण्डा बनवाने के लिये जनपद से ग्रामीण स्तर तक डीपीआरओ एनआरएलएम, समस्त बीडीओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को ग्राम स्तर पर प्रधानों, स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्तियों को राष्ट्र प्रेम की भावना से प्रेरित करते हुये झण्डा बनाने, झण्डे की सिलाई किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने “हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित कराने की प्रक्रिया में इंगित शासनादेश के अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। स्वयं सहायता समूहों को सम्मिलित करते हुए “झण्डा निर्माण समूहों का गठन“, इस प्रक्रिया में जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य, तिरंगा झण्डों के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय टेलर्स, आईटीआई व अन्य वोकेशनल प्रशिक्षण केन्द्रों के दक्षकारों का चयन, जनपद से पंचायत तक विभिन्न स्तरों पर नोडल अधिकारीगण व पर्यवेक्षकों की तैनाती, अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कर्मियों, आशाओं को कार्यक्रम के लिए लक्ष्य का निर्धारण, ब्लॉक स्तरीय समितियों का गठन आदि गतिविधियों पर समयबद्ध/ तय समय सारिणी से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के संयोजक डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने बताया कि शासनादेश में निहित निर्देशों के अनुसार 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम आयोजित होगा। जनपद में 6.9 लाख झंडे तैयार करने हैं, जो कि जनपद के घरों, प्रतिष्ठानों एवं सरकारी विभागों आदि पर फहराये जाना हैं, जिसपर डीएम ने विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा विभाग, एनजीओ एवं नगरपालिका आदि से इसकी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। झंडों को दो आकार में 1.5×1 एवं 3×2 अनुपात के बनवा लिया जाए।