बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारी

in hive-168362 •  3 years ago 

बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारी

प्रॉपर प्लानिंग के साथ बेहतर एक्शन प्लान बनाएं अधिकारी: डीएम

IMG-20220627-WA0024.jpg
लखीमपुर खीरी 27 जून। सोमवार की देर शाम कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में वर्ष 2022-23 की संभावित बाढ़ की दशा में समुचित तैयारियों के संबंध में एक आवश्यक बैठक आहूत हुई। बैठक में मुख्य रूप से विधायक धौराहरा विनोद शंकर अवस्थी, सीडीओ अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बाढ़ की संभावित विभीषिका से निपटने के लिए सभी संबंधित अफसर अपनी कमर कस लें, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गोताखोरों, नावो एवं गणमान्य स्थानीय व्यक्तियों के मोबाइल नंबर क्षेत्र में जेसीबी आज की सूची मोबाइल नंबर सहित अपने पास सत्यापित कर जरूर रख ले।
बैठक में बाढ़ चौकी राहत केंद्र एवं शिविरो की स्थापना हेतु की कार्यवाही अमल में लाई जाए, ताकि उसमें बाढ़ एवं राहत चौकी वार कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जा सके। बाढ़ से निपटने के लिए सभी अधिकारी कमर कस लें। उन्होंने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं के साथ-साथ अस्थाई तौर पर भी व्यवस्थाएं रखी जाए, जिससे आने वाली किसी भी समस्या से निपटने हेतु कोई क्विक एक्शन हो सके। डीएम ने जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों पर भी बाढ़ कंट्रोल रूम की स्थापना हेतु निर्देश दिए।
बैठक में इन बिंदुओं पर हुआ मंथन
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अफसरों के साथ बाढ़ चौकियों की व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, संचार व्यवस्था, बांधों का अनुरक्षण, मरम्मत, रखरखाव एवं बाढ़ सुरक्षा समितियों के गठन, नावों की व्यवस्था, वाहनों का अधिग्रहण, रपटों पर निर्मित गाइड पोस्ट की मरम्मत एवं पेंटिंग, ईट भट्ठा के गड्ढों पर चेतावनी बोर्ड, संभावित कटान प्रभावित क्षेत्रों की फोटोग्राफी एवं गूगल पर उनकी जियो टैगिंग, घाटों पर नावों की व्यवस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं के जरिए सहायता, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा व्यवस्था, पशु चिकित्सा व्यवस्था, आवागमन, सड़कों पर स्थित पुलिया कलवर्ट की सफाई, एंटी रोजन एरिया पर रिजर्व स्टोर का निरीक्षण, अस्थाई शौचालय तथा ग्रामों में सफाई व्यवस्था, जनरेटर व्यवस्था, जलजमाव एवं पेयजल विसंक्रमण, राहत सामग्री दैनिक वर्षा नदियों का जलस्तर तथा बाढ़ रिपोर्ट का प्रेषण, बनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने का उत्तरदायित्व एवं विभागों के पास उपलब्ध संसाधनों पर गहन मंथन हुआ।
एसडीएम संभावित बाढ़ प्रभावित गांव का करें नियमित भ्रमण
डीएम ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम दोपहर दो बजे के बाद अपनी तहसील के संभावित बाढ़ प्रभावित गांवों का भ्रमण करके संभावित बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए किए गए इंतजामों की पड़ताल करेंगे। वही बाढ़ एवं कटान निरोधी परियोजनाओं का भी अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करें।
एसडीएम बनाएं तहसील के आपदा व्हाट्सएप ग्रुप
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी एसडीएम अपनी तहसीलों में बाढ़ की विभीषिका से निपटने, एवं निर्देशों के संप्रेषण हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं। जिसमें बाढ़ से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को जोड़ें। बाढ़ से संबंधित सभी योजनाओं का उस में नियमित प्रेषण करें। गाइड पोस्ट की तत्काल मरम्मत कराए पीडब्ल्यूडी : डीएम
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अफसरों को निर्देश दिए कि बाढ़ क्षेत्र में रपटा पुल के गाइड पोस्ट की मरम्मत शुरू करा दें, वही उसके आसपास सेंड बैग की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। पीडब्ल्यूडी के नोडल अधिकारी एक्सईएन देवेंद्र सिंह ने रपटा पुल के गाइड पोस्ट की अद्यतन स्थिति बताइ। सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ आदिम, एसडीएम श्रद्धा सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अनुराग सिंह सहित अन्य एसडीएम, सभी तहसीलदार,बीडीओ, एआरटीओ रमेश कुमार चौबे, एक्सईएन बाढ़ खंड राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई राम बहादुर, अधिशासी अभियंता नलकूप शैलेंद्र यादव, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एसएल गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
IMG-20220627-WA0022.jpg

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!