My achievement one post/introduction post by Mohit dixit

in hive-172186 •  2 years ago 

नमस्कार दोस्तों 🙏

IMG20221018202544.jpg

मेरा नाम मोहित दीक्षित है मैं इस प्लेटफार्म से अभी हाल ही में जुड़ा हूं जोकि एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है।
मैं मैं मोहित दिक्षित प्रयागराज में रहता हूं और क्योंकि छात्र हूं तथा मूलतः इंजीनियरिंग की परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहा हूं।
मुझे मुझे किसी ब्लॉगिंग साइट के माध्यम से जुड़कर अपने विचारों को शेयर करना तथा दूसरे लोगों के विचारों को सुनने में काफी रुचि है जिसके माध्यम से हम समाज तथा बदल रही चीजों को अच्छी तरीके से जान सकते हैं।
मेरी रुचि ऐसे नवीन इनीशिएटिव तथा विज्ञान के खोजों को पढ़ने में है जोकि मनोरंजक होने के साथ ही हमें बहुत ही कुछ सिखाती है और इस तरीके की चीजें मुझे मेरी इंजीनियरिंग की तैयारी में भी मदद करती है इसके अलावा मुझे हिंदी की कविताएं पढ़ने में काफी रुचि है
मैं उत्तर प्रदेश के जिले ललितपुर का निवासी हूं जोकि उत्तर प्रदेश में खनिज उत्पादन तथा दशावतार मंदिर के लिए जाना जाता है।
इस प्लेटफार्म से जुड़ने में मेरे मित्र दीपक @deepak94 ने मेरी सहायता की जो कि काफी लंबे समय से इस प्लेटफार्म के एक्टिव सदस्य हैं उन्होंने मुझे स्टीमेट से जुड़कर तथा अपने पोस्ट शेयर कर सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।
IMG-20181125-WA0037.jpg

त्रिवेणी संगम प्रयागराज

मैं फिलहाल प्रयागराज शहर में रह रहा हूं जोकि उत्तर प्रदेश में शिक्षा के प्रमुख केंद्र के रूप में जाना जाता है इसके साथ ही यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं और उनसे जुड़े लोगों की बहुत ज्यादा संख्या है।
एक तरफ यह शहर भारत की मजबूत ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करता है वही यहां पर सिविल सेवा की परीक्षाओं के लिए भी बहुत ही अच्छा वातावरण है।
इस प्लेटफार्म से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण कारण है क्रिप्टो और इससे जुड़ी ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के बारे में समझना तथा यह जानना की यह तकनीकी किस तरीके से काम करती है जिससे जुड़ने के लिए सभी लोग इतने उत्साहित हैं।
मेरी रुचि विद्युत अभियंत्रण और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ कविता करने और संगीत में काफी रुचि है
निराला दिनकर और मुंशी प्रेमचंद जैसे महान कवि और लेखक को पढ़ना काफी रुचिकर लगता है


अतः दोस्तों इस प्लेटफार्म से जुड़कर मैं जहां अपनी लेखन शैली में सुधार करना चाहता हूं वहीं पर नए विचारों से जुड़ना भी चाहता हूं हम सभी जानते हैं की जब हम बहुत से लोगों से जुड़ते हैं उनके विचारों को पढ़ते हैं तो एक तरफ जहां हमारी सोच में मौलिकता वैज्ञानिकता तथा तर्क का संचार होता है वहीं दूसरी तरफ हम मानवीय संवेदना से भी जोड़ते हैं।
इस प्लेटफार्म से जुड़ने में शुभम भगत @shubhambhagat ने मेरी मदद की है।

IMG20221018202935.jpg

अतः इस उम्मीद के साथ मैं इस प्लेटफार्म और एक शानदार सफर की शुरुआत करने जा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मेरा यह सफर आप सबके साथ काफी रोचक होगा ।

धन्यवाद

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  
Loading...
  ·  2 years ago (edited)

Welcome pandit ji aapka swagat hai steemit platform par . Hope Shubham guide you very well.
@ngoenyi please check and verify this user.

Loading...
Loading...

Hi, @mohitdixit,

Your post has been supported by @ngoenyi from the Steem Greeter Team.