नमस्कार दोस्तों 🙏
मेरा नाम मोहित दीक्षित है मैं इस प्लेटफार्म से अभी हाल ही में जुड़ा हूं जोकि एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है।
मैं मैं मोहित दिक्षित प्रयागराज में रहता हूं और क्योंकि छात्र हूं तथा मूलतः इंजीनियरिंग की परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहा हूं।
मुझे मुझे किसी ब्लॉगिंग साइट के माध्यम से जुड़कर अपने विचारों को शेयर करना तथा दूसरे लोगों के विचारों को सुनने में काफी रुचि है जिसके माध्यम से हम समाज तथा बदल रही चीजों को अच्छी तरीके से जान सकते हैं।
मेरी रुचि ऐसे नवीन इनीशिएटिव तथा विज्ञान के खोजों को पढ़ने में है जोकि मनोरंजक होने के साथ ही हमें बहुत ही कुछ सिखाती है और इस तरीके की चीजें मुझे मेरी इंजीनियरिंग की तैयारी में भी मदद करती है इसके अलावा मुझे हिंदी की कविताएं पढ़ने में काफी रुचि है
मैं उत्तर प्रदेश के जिले ललितपुर का निवासी हूं जोकि उत्तर प्रदेश में खनिज उत्पादन तथा दशावतार मंदिर के लिए जाना जाता है।
इस प्लेटफार्म से जुड़ने में मेरे मित्र दीपक @deepak94 ने मेरी सहायता की जो कि काफी लंबे समय से इस प्लेटफार्म के एक्टिव सदस्य हैं उन्होंने मुझे स्टीमेट से जुड़कर तथा अपने पोस्ट शेयर कर सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।
त्रिवेणी संगम प्रयागराज
मैं फिलहाल प्रयागराज शहर में रह रहा हूं जोकि उत्तर प्रदेश में शिक्षा के प्रमुख केंद्र के रूप में जाना जाता है इसके साथ ही यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं और उनसे जुड़े लोगों की बहुत ज्यादा संख्या है।
एक तरफ यह शहर भारत की मजबूत ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करता है वही यहां पर सिविल सेवा की परीक्षाओं के लिए भी बहुत ही अच्छा वातावरण है।
इस प्लेटफार्म से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण कारण है क्रिप्टो और इससे जुड़ी ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के बारे में समझना तथा यह जानना की यह तकनीकी किस तरीके से काम करती है जिससे जुड़ने के लिए सभी लोग इतने उत्साहित हैं।
मेरी रुचि विद्युत अभियंत्रण और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ कविता करने और संगीत में काफी रुचि है
निराला दिनकर और मुंशी प्रेमचंद जैसे महान कवि और लेखक को पढ़ना काफी रुचिकर लगता है
अतः दोस्तों इस प्लेटफार्म से जुड़कर मैं जहां अपनी लेखन शैली में सुधार करना चाहता हूं वहीं पर नए विचारों से जुड़ना भी चाहता हूं हम सभी जानते हैं की जब हम बहुत से लोगों से जुड़ते हैं उनके विचारों को पढ़ते हैं तो एक तरफ जहां हमारी सोच में मौलिकता वैज्ञानिकता तथा तर्क का संचार होता है वहीं दूसरी तरफ हम मानवीय संवेदना से भी जोड़ते हैं।
इस प्लेटफार्म से जुड़ने में शुभम भगत @shubhambhagat ने मेरी मदद की है।
अतः इस उम्मीद के साथ मैं इस प्लेटफार्म और एक शानदार सफर की शुरुआत करने जा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मेरा यह सफर आप सबके साथ काफी रोचक होगा ।
Welcome pandit ji aapka swagat hai steemit platform par . Hope Shubham guide you very well.
@ngoenyi please check and verify this user.
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Hi, @mohitdixit,
Your post has been supported by @ngoenyi from the Steem Greeter Team.
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit