The diary game | celebrate fruit chaat day and farmers day

in hive-179660 •  last year 
The diary game


20230914_233925_0000.png

Made by canvas

नमस्कार दोस्तों। कैसे हैं आप सब लोग? मैं आरोही जोशी मेरी नई पोस्ट में आप सब लोगों का स्वागत करती हूं। आशा करती हूं कि आप सब लोग बहुत ही अच्छी तरीके से एस्टीमेट में अपनी पोस्ट रोजाना लिख रहे होंगे। आज के डायरी में मैं आप सब लोगों को मेरी बच्ची के स्कूल में मनाया गया फ्रूट चाट डे और फार्मर डे के बारे में बताऊंगी। तो चलिए ज्यादा देर ना लगाते हुए शुरू करते हैं आज की डायरी गेम।



Fruit chaat day

fruits decoration done by me

मेरे बच्ची के स्कूल में 11 तारीख को फ्रूट चाट डे सेलिब्रेशन रखा हुआ था। 11 तारीख के अगले दिन मेरे फोन में उसकी स्कूल ग्रुप में मैसेज आया था की 11 तारीख को फ्रूट चार्ट डे सेलिब्रेशन है। तो बच्चों को अलग-अलग प्रकार के फ्रूट्स टिफिन में डेकोरेट करके देना है। इसीलिए में अगले दिन की शाम को ही बाजार में गई और अलग-अलग प्रकार के फ्रूट लेकर आई। और दूसरे दिन उसकी स्कूल में मैंने उसकी टिफिन में अलग-अलग प्रकार के फ्रूट डेकोरेट करके दिए।

फ्रूट चाट डे के दिन उसके स्कूल में बच्चों को फ्रूट से रिलेटेड बातें बताई। और फ्रूट्स खाने के फायदे बताएं के फ्रूट हमारे शरीर के लिए कितना हेल्दी होता है।



Farmers day/pola

farmer dress up 🤭🥰

11 तारीख के बाद 14 तारीख को उसकी स्कूल में फार्मर डे था यानी कि पो‌ळा। हमारे यहां महाराष्ट्र में श्रावण महीने के आखिरी दिन यानी की अमावस्या के दिन को पोळा बोला जाता है। उस दिन बैल की पूजा की जाती है। इसलिए बच्चों के स्कूल में भी उस दिन फार्मर डे यानी कि पोळा नाम से मनाया जाता है। और दो बैल को डेकोरेट करके लेकर जाना होता है। तो इसीलिए मैं भी मेरे बच्चे के लिए यह फार्मर का ड्रेस भाड़े से लाई थी और उसको ऐसे एक खेडूत की तरह सजाया था। और 14 तारीख की अगली रात को 2:00 बजे तक बैठकर मैंने उसके लिए आइसक्रीम स्टिक से बेल गाड़ी बनाई थी उसके स्कूल में लेकर जाने के लिए। जो कि आपको फोटो में दिख ही रही होगी।


All cutie in farmer dress up 🤭🥰


तो इसी के साथ मैं आज की डायरी यहां पर समाप्त करती हूं। आशा करती हूं कि आप सब लोगों को मेरी डायरी अच्छी लगी होगी। मिलते हैं मेरी नई पोस्ट में।



Green Elegant Best Friend Happy graduation Congratulations Card_20230906_232059_0000.png

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Your daughter is so cute and excellent dress up.you share children beautiful moments.you celebrated fruit chaat day nicely. Have a great day. Thanks for sharing your dairy game. Friend.

Thank you @simaroy for giving your valuable time for reading my post....

आपकी बेटी बहुत प्यारी है और उसका पहनावा बहुत अच्छा है

Thank you so for your nice compliment 🙏☺️

ये तो बहुत अच्छा योजना है। मैं समझता हूं की इससे बच्चों को फल खाने की प्रेरणा मिलेगी और वो इसके पूरा लाभ लेंगे. धन्यवाद. आजकल फोटो नहीं दीख रहे हैं हालाँकि मेने काफी प्रतीक्षा की.

हां सही में ये योजना बहुत ही अच्छी है। खास करके बच्चों के लिए तो बहुत ही अच्छी है। क्योंकि इससे बच्चों को फ्रूट्स खाने के प्रेरणा मिलती है, और फ्रूट्स खाने की अहमियत पता चलती है। और उसके फायदे भी उन लोगों को स्कूल में सीखाते हैं।

That's right and today, I was able to watch the images as well. Nicely decorated pomegranate and apples.

Thanks 👍☺️