नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करता हूँ सब ठीक होंगे ख़ुश होंगे और इस प्लेटफ़ार्म पर रोज़ाना अपनी प्रतिक्रिया दे रहे होंगे अपने ख़ूबसूरत पोस्ट के माध्यम से।
यह डायरी में पिछले शनिवार की है जब हम Cricket tournament खेलने के लिए गए थे जो पास के ही एक ground में खेला जाता है इस बार सेमी फाइनल Friday को ही कराया gaya था और हम सभी अपनी अपनी team लेकर Friday को मैदान par पहुँचे और थोड़ी ही देर में Cricket tournament का सेमी फाइनल मैच शुरू हुआ.
टॉस होने के साथ ही साथ हमने टॉस जीतकर fielding करने का फ़ैसला किया ।
धीरे धीरे match शुरू हुआ और हमने अपने अपोज़िशन टीम को मात्र ९३ रन पर ढेर कर दिया । १२ ओवर मैं ९३ रन थोड़ा मुश्किल तो था पर नामुमकिन नहीं था । हमने अपने टीम से ओपनर बल्लेबाज़ सन्तुष और स्वयं मैं ओपेनिंग की और धीरे धीरे रन बनाते गुड देखते ही देखते हम दोनों की पार्टनरशिप ५० रन के पार पहुँच गई जो की क़बीलेतारिफ़ के भाँति थी । ओपनर बल्लेबाज में से सन्तुष २२ रन पर आउट हो हुए और फिर मैंने पारी को सम्भाला लेकिन अगले ओवर में मैंने भी अपना विकेट खो दिया मात्र २८ रन बनाते हुए ।
लेकिन जैसा कि हमारे टीम की स्ट्रेंथ है मेरे टीम के कप्तान और बाक़ी मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज़ो ने आगे के बचे २० रन बनाकर पूरा किया और टीम विजये हुईं ६ विकेट से ।
इसी के साथ आज का गेम समाप्त हुआ और हम सभी वापस अपने अपने रूम की ओर निकल पड़े ।
वापस रूम पर आने के बाद मैं काफ़ी थक गया था थोड़ी देर आराम करने के बाद मैं उठा और स्नान किया ।
शाम को अपने रूम पार्टनर के साथ पास के इस्कॉन मंदिर पहुँच प्ररार्थना किया और वहाँ हो थे भजन में हिस्सा लिया ।
कुछ देर मंदिर में बिताने के बाद मैं वापस रूम के लिए लौटते समय कुछ तस्वीरें मंदिर में ली जिसे आप सभी के साथ साझा करना चाहूंगा.
तो यह थी मेरी दिन भर की डायरी आपको जरूर पसंद आएगी और कई दिनों बाद मैं अपना पोस्ट हिंदी में लिखूंगा ताकि आप सभी इस भाषा से रूबरू हो सकें जो कि भारत में बोली जाती है।