"Pick a Word, Paint a Story #05"

in hive-179660 •  20 days ago  (edited)

मेरे सभी स्टीमियन मित्रों और वरिष्ठ जनों को मेरा दिल से प्रणाम,

आज मैं आदरणीय @senehasa मैडम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता ("Pick a Word, Paint a Story #05")में भाग लेने के लिए यहां आई हूं.

1000001180.png
Source

जिसमें @senehasa maam द्वारा दिए गए तीन शब्दो( RIVER, RAIN, and MOON.) में से मैंने बारिश को चुना है, इस पर अपनी प्रविष्टि आप सभी के समक्ष प्रस्तुत कर रही हुँ.

बारिशः

बारिश एक प्रकार का संघनन है. जब पृथ्वी की सतह से जल वाष्पित होकर ऊपर उठता है और ठंडा होकर पानी की बूंदों के रूप में पुनः धरती पर गिरता है तो उसे वर्षा कहा जाता है.

जब गर्म नम हव, ठंडे और उच्च दबाव वाले वातावरण के संपर्क में आती है तब बारिश होती है. गर्म हवा अपने अंदर ठंडी हवा से ज्यादा पानी जमा कर सकती है. और जब ये हवा अपने जमा पानी के साथ ऊंचाई की ओर जाती है तो ठंडे जलवायु से जाकर मिल जाती हैं और अपने अंदर जमा पानी के भारी हो जाने से उसे नीचे गिरा देती है.

बारिश होने के कारणः

बादल छोटी-छोटी पानी की बूंद से बने होते हैं जब यह बूंदे बड़ी हो जाती हैं, तो वे अंत में इतनी भारी हो जाती है कि आसमान में लटकी नहीं रह पातीं और बारिश के रूप में जमीन पर गिर जाती हैं.

1000001178.jpg

बारिश का महत्व:

बारिश का मानव जीवन में बेहद ही महत्व है. बारिश के बिना किसी भी प्रकार से जीवन संभव नहीं है क्योंकि वर्षा से ही फसलों को पानी मिलता है. बारिश ही सूखे हुए तालाबो, कुएं और नदियों को फिर से भरने का कार्य करती है.
इसीलिए कहा जाता है कि जल ही जीवन है.

बारिश ही जल चक्र को बनाए रखने में मदद करती है. हम सभी को ताजा पानी प्रदान करती है हालांकि बारिश हमें केवल पानी ही नहीं देती, हम सभी लोगों पर इसका बहुत ही शांत और ताजा प्रभाव भी पड़ता है.
बारिश का मौसम हमें ठंडक भी प्रदान करता है बारिश के मौसम में हम सभी लोगों का मन प्रसन्न रहता है. मन खुशी से झूमता है. बारिश का मौसम बहुत सुहाना और रोमांटिक भी लगता है.बारिश के मौसम मैं पक्षियों का चहचहाना बहुत बहुत अच्छा लगता है.

मई, जून के मौसम में जब झुलसती गर्मी से परेशान लोगों को जब शरीर पर खुजली वाले छोटे-छोटे दाने (घमौरी के रूप में ) हो जाते हैं, तब बारिश पड़ने पर बारिश के पानी में नहाने से ही वह घमौरिया दुर होती हैं और शरीर को बहुत राहत मिलती है.

1000001179.jpg

हमारे यहां तो गर्मियों में सभी लोग अपनी अपनी छतो पर चढ़कर बारिश में नहाते हैं. मैं और मेरे बच्चे भी बारिश में छत पर जाकर खूब इंजॉय करते हैं. बारिश में नहाने के बाद गरमा गरम अदरक की चाय और उसके साथ पकौड़े माहोल को और भी हसीन बना देते हैं.

बारिश होने से नुकसानः

कई बार बहुत ज्यादा बारिश आने पर बाढ़ आ जाती है जिससे मनुष्य और जंतुओं और पेड पौधो के जीवन के लिए संकट उत्पन्न हो जाता है.
अत्यधिक बारिश जल और वायु में प्रदूषण का कारण भी बन जाते हैं जिनसे हमें निमोनिया, अस्थमा जैसी कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है.

एक बार की बात है सन 2017 में जुलाई के महीने में भयंकर बारिश पड़ रही थी. और बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी. बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण सड़कों पर बहुत ज्यादा पानी भर गया और अब यह पानी हमारे घर के अंदर आना शुरू हो गया था. लाख कोशिशें के बाद भी हम बारिश के पानी को अंदर आने से नहीं रोक पाए.

हमारा घर 35-40 साल पुराना बना हुआ था. और बार-बार नई सड़के बनने के कारण घर काफी नीचे पड़ गया था. और बाहर की सड़क ऊंची हो गई थी.
इस कारण सड़कों से पानी घर के अंदर आने लगा हमारे घर में लगभग तीन - साढे तीन फीट तक पानी भर गया. जिसकी वजह से हमें घर में फर्नीचर, कपड़े और बहुत सारे सामान की काफी हानि भी हुई.

शाम को बारिश रुकने के बाद वह पानी मशीनों के द्वारा निकलवाया गया. पूरे घर में कीटनाशक दवाइयां छिड़कवा ई गई घर के सारे सामान को धूप लगाकर सुखाया गया. कई दिन की लगातार मेहनत के बाद घर संभाल में आया था.

फिर कुछ दिन बाद ही हमने घर में भराव करवा कर, घर को फिर से पूरा ठीक कराया ताकि फिर कभी हमें इन परेशानियों का सामना न करना पड़े.

अब अंत में मैं इस अद्भुत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने कुछ मित्रों को निमंत्रण देना चाहती हूं.

@damirkatusic @mariita52 @shabbir86 @sohanurrahman @dequeen.

Thanks for reading my post

@dipi2024

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  
Loading...

Thank you very much @aviral123 for support😍

Flooding is the main issue that rain has caused for individuals. Even though the rain is incredibly beautiful and necessary to our existence, many people suffered as a result.
Thank you for participating.

  ·  17 days ago (edited)

Thank you very much maam for your kind word🌹
Many times a lot of people have to suffer losses due to floods. But rain is also very lovely. ♥️