आइए जानते हैं नवरात्र की खूबसूरती और इसके बारे में।

in hive-179660 •  4 months ago  (edited)

नमस्ते

❤️"हमारे बिहार का नवरात्र"❤️
नमस्ते मित्रों🙏

1000025509.jpg
मां दुर्गा के पंडाल में

मैं रश्मि शर्मा मैं एक भारतीय हूं, जो बिहार के बक्सर में रहती हूं।
वैसे तो बिहार में हमारे यहां बहुत सी अनगिनत चीजें प्रसिद्ध है, चाहे मिठाई हो चाट हो या फिर पूजा पाठ हो।
हमारे यहां हर एक त्यौहार बड़ी खुशी और उमंग के साथ मनाया जाता है, उनमें से एक है नवरात्र, जिसे दुर्गा पूजा भी कहते हैं, ये त्योहार पूरे दस दिनों का होता है जिसमे नौ देवियों की पूजा आराधना की जाती है और दसवें दिन विजयादशमी मनाया जाता है, इस में हर दिन का अपना अलग ही महत्व है।

1000025506.jpg

चलिए मैं थोड़ा अपनी इच्छाओं के बारे में भी बता देती हूं। 😇😇 मुझे नवरात्र का मेला घूमना बहुत अच्छा लगता है, यहां एक से बढ़कर एक मिठाईयां, चाट, फुल्की, घेवड़, चाउमिन, बर्गर, समोसा, मोमो, पाव भाजी इत्यादि चीजें मिलती हैं, जो देखने में भी सुंदर और खाने में बहुत स्वादिष्ट होती हैं, इन सभी चीजों में सबसे स्वादिष्ट मुझे चाट खाना लगता है।

1000025991.jpg

🌟✨✨✨अब मैं इसकी सजावट के बारे में बताती हूं।🌟✨✨✨
अगर आप हमारे यहां नवरात्र के समय में आते हैं तो आपको लगेगा ही नहीं की आप बिहार में हैं, बल्कि आपको लगेगा की आप किसी सपनों के शहर में हैं, जी हां मुझे भी कुछ ऐसा ही लगता है, मुझे यहां की कला, सजावट और कलाकारी बहुत भाती है।
🎆🎇🪔🪔नवरात्र के समय हमारा पूरा भारत देश किसी चमकीले सितारे की तरह जगमगाता है।*🎊🎆🎇
नवरात्र की भीड़
वैसे तो नवरात्र में पूरे दस दिनों तक भीड़ की वजह से सड़कें दिखाई नहीं देती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ विजयादशमी को होती है,क्योंकि उस दिन सिर्फ शहर के ही नहीं बल्कि गांव गांव से लोग आते हैं और हमारे प्रिय पड़ोसी राज्य "उत्तर प्रदेश" के ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग आते हैं, यहां लोग रावण दहन देखने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं 😬😄
यहां रावण का पुतला कुछ ऐसा होता है जिसको अगर गलती से रावण देखले, तो तीर उठा के खुद ही अपनी नाभि में घोंप दे😂😂😂😂😂😂

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!