My dairy by @muskanlodhi

in hive-179660 •  last year  (edited)

नया दिन नई राह लेकर आया।
नई उमंग नया उत्साह लेकर आया।।

सुबह

आज की सुबह कुछ ख़ास थी पर मुझे ये पता नहीं क्यों बस मेरा मन बहुत खुश था तो में अलग अलग चीज बनाई आज में बहली बार कच्चे केले की सब्जी बना रही थी और उसी के साथ हमारे भीरता श्री का आदेश आया की बेसन की मिर्ची बनाई जाए पुरी के साथ में ये सब बड़े दिल से ये सब बनाई।

दोपहर

मैं इस समय बड़े भाई के आने के चक्कर में घर से पहले ही निकल गई ताकि मुझे अब सुनना न पड़े और मम्मी की भी । मै आई लोट के तब भी नही आए वो। मेरे आने के बाद वो पधारे घर । आज हमारे घर मेहमान आए थे।।

शाम

शाम कुछ खास नहीं रही पर खास लोगो के आदेश बड़े बड़े चल रहे थे में गाने सुन रही थी तो भाई साब हमरा मोबाइल ले कर रख लिए बड़ी मुश्किल से अपना मोबाइल प्राप्त हुआ इसके बाद में अपना काम करने लगी उनका खाने में पनीर बनने का आदेश था।।

रात

रात में खाना खाने के बाद फिल्म लगाई गई। गदर 2, ये मूवी के मुझे खास कर गाने और मूवी बहुत अच्छी लगती है ।सारे परिवार के साथ हम आनंद लिए पर मुझे इस मूवी के हीरो जो था। और जो लड़का बना वो हीरो बहुत पसंद है। उसको मूवी में देख कर में अपनी मम्मी और भाई से बोली की मुझे न ये लड़का बड़ा पसंद है। और मम्मी से बोली ये हीरो अच्छा लगता मुझे बहुत ज्यादा सत्यम जो मेरा भाई हैं। वो बोलता है की आखिर कहने का मतलब किया हैं । में मुस्कुरा के मन ही मन बोलती हूं लड़का देखने की जरूरत नहीं। में यही वाले को शादी के लिए पसंद कर ली। फिर एक और चीज पता चली की उसमे जो हीरोइन हैं। नई उसका नाम मुस्कान हैं। मुझे सुन के मेरे दिल को चेन आया की मेरा नाम भी आया इसमे क्योंकि मुझे मेरा नाम बोहोत अछा लगता है ।
पूछो भला क्यों की गुस्से में भी लोग मुस्कान नाम भी ले तो गुस्सा नही झलकता ।।

दिन का खास पल

जब मूवी देखी तो वो तो अच्छा ही था पर उससे भी अच्छा लगा की मेरा मनपसंद हीरो उस मूवी में था और उसके साथ मेरा नाम भी था मुझे वो सायरी बड़ी पसंद आई " खुदा की करामत फूलो की जान कहते है इस नाचीज़ को मुस्कान कहते है" ।।

ये सारी तस्वीरें oppo A54 से @muskanlodhi द्वारा ली गई।

Posted using SteemPro Mobile

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Your food looking so delicious 😋....wow...i am also wants to watch this movie🥺
Keep growing betaaa

Posted using SteemPro Mobile

TEAM 5 CURATORS

This post has been upvoted through steemcurator08. We support quality posts anywhere and with any tags. Curated by: @deepak94

नई TV मे अपने फैमिली के साथ मूवी देखने का मजा ही अलग है।

Posted using SteemPro Mobile

जी हां

Posted using SteemPro Mobile