नया दिन नई राह लेकर आया।
नई उमंग नया उत्साह लेकर आया।।
सुबह
- आज सुबह में लेट उठी थी। पर आज सुबह ज्यादा कुछ खास नही रही ।सुबह आज थोड़ा सा बोरिंग लग रहा था ।पर फिर भी मैं मूड को अच्छा करने के लिए गाने चलने लगी वैसे मुझे पुराने गाने ज्यादा पसंद हैं ।तो इसलिए में आज "दिल हैं। तुम्हारा " मूवी का सॉन्ग लगाया " दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके" वैसे ये मूवी काफ़ी अच्छी है। आज सुबह मेरा बचपन का मनपसंद धारावाहिक चल रहा था। "हातिम "।।
दोपहर
- आज दिन में काफी बारिश हो रही था ।तो में इस समय कही नही गई। और अलसीयो के जैसे बेड पर पड़ी रही । बारिश में भला कोन कहा जाता हैं। हां मुझे बारिश पसंद हैं। पर आज की बारिश में भीगने का मन नहीं था। इसलिए में कम्बल ओढ़ कर सो गई। फिर मेरी मम्मी रूम की लाइट ऑन कर दी। तो मेरी नीद खुल गई ।और मै उठ कर फिर रील देखने लगी और ऐसे ही धीरे धीरे शाम हो गई ।।
शाम
- मै दिन जैसे ही बोरिंग फील कर रही थी। तब रानी मौसी आई साथ में मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आई ।वो मेरे लिए एक ख़ुश खबरी ले कर आई थी। किया आपको पता किया हो सकती है वो खुश खबरी चलिए। मैं ही बता देती हुं। मैं छोटी मोटी सी मॉडलिंग करती हूं। आज मुझे आज एक बड़ी मेकअप आर्टिस्ट्स का ऑफर आया था। जिसके मेकअप आर्ट से में प्रेरित हूं। मुझे काफी अच्छा लगा ये सुन के की नेहारिका मेम ने मॉडलिंग के लिए मेरा चुनाव किया ।इससे भी ज्यादा अच्छा लगा की मै जब उनको कॉल की तो वो मुझे पहचान ली । मैं हैरान थी।क्योंकि हम लोग एक साल पहले मिले थे। एक सेमिनार में वहा वो जज थी। मैं बहुत ही सौभाग्य साली हूं। की मुझे इतने अच्छे लोगो के साथ काम का मोका मिला। फिर मौसी और में एक साथ पानीपुरी खाने गए।।
रात
- आज रात में अपना काम करके नेहारिका मेम को msg की। और पूछा कितने समय आना है ।और मेम बोली की एक तुम्हारा कोई अच्छा सा मेकअप का फोटो दो तो में फोटो दे दी।।
दिन का ख़ास पल
- आज मुझे ये मौका मिला उसके लिए में बहुत खुश हूं। और फिर में कल जाने की तैयारी करने लगी।।
ये तस्वीर oppo A54 से muskanlodhi द्वारा ली गई हैं।
Collage design on oppo A54
धन्यवाद।
This post has been upvoted through Steemcurator09.
Team Newcomer- Curation Guidelines For August 2023
Curated by - @karianaporras
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
बहुत अच्छे मुस्कान कभी कभी लव songs मुझे भी बहुत पसंद है।
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Greetings, you have been supported by @hindwhale account for your post. To know more about our community, you can visit our introduction post here. To contact us directly, please visit our discord channel.
Telegram ----- Discord
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit