नया दिन नई राह लेकर आया।
नई उमंग नया उत्साह लेकर आया।।
आज मैं अपनी दूसरी डायरी लिखा रही हू
सुबह
आज सुबह मैं 7:13बजे उठी पर आज में सुबह का नाश्ता बनाने मे लेट हो गई तो मुझे मम्मी से बहुत डाट पड़ी और पता ये डाट क्यू पड़ी क्योंकि मैं अपने मोबाइल चलाने में समय खराब कर दी थी फिर मुझे गुस्सा आ गया तो ना मे अपना गुस्सा अपने भाई पर चिल्ला कर ख़त्म कर दी।।
दोपहर
मैं दोपहर को रोज 1बजे से 3तक घर नहीं रहती क्योंकि एक जगह जाती हूं जब में वहा से घर वापस लौटी तो देखा मेरे घर रानी मौसी आई हैं मुझे गेट के बाहर से ही पता चल गया की वो आई हैं तो में एक अच्छी वाली मुस्कान देते हुए मैं बोली और मौसी कैसे हो मौसी मुझे देख कर बहुत खुश हो गई थोड़ी देर बाद ही पता कोन आया मेरी प्यारी दोस्त रागिनी की भाभी और बहन मुझसे मिलने फिर में सबका आदर सत्कार की थोड़ी देर बाद वो चली गई फिर में मौसी को अपनी पसंददीदा जगह की पानी पूरी खिलने ले गई और उनको ऑटो रिक्शा मे बैठा दी और घर आ गई।।
शाम
शामको में मोबाइल चला रही थी और चलाते चलाते में बाहर गईं और वहा ना लड़कियां खेल रही थी थोड़ी देर बाद मम्मी की आबाज आई मुस्कान छत से सामान उठा ला में फिर छत पर गई तो मेरा मन फोटो लेने का हुआ तो मैं बहुत अच्छे कुछ फ़ोटो ली और सामान लेकर आ गई ।।
रात
शाम को मैं कड़ी बनाई पता ये मुझे बहुत पसंद हैं और में कड़ी परिवार की जितनी भी महिलाएं हैं उन सबसे ज्यादा स्वादिष्ट बनती हूं खाना खाने के बाद फ्री होकर मैं अपनी डायरी लिख रही थी लिखते लिखते मुझे नीद आने लगी थी तो में मुंह धुलने के लिए बाहर गई और पानी की टंकी पर अपना मोबाइल रख दी और मुड़ी तब पता मेरे साथ किया हुआ मेरा मोबाइल गया टंकी में मैं घबराकर जल्दी से टंकी के अंदर से मोबाइल उठाई साफ किया पर ऊपर वाले का शुक्र हैं कि मेरा मोबाइल काम कर रहा था पर मैं मम्मी को इस बारे मे नहीं बताई क्योंकि वो डाटती में अंदर आ कर चुपचाप सो गई।।
###दिन का खास पल
पता हैं मेरा 10/12 दिन से पानी पुरी खाने का दिल कर रहा था आखिरकार मौसी के आने से मुझे खुशनसीब हुई।और मेरा पानी पुरी पसंददीदा चीज़ हैं
निमंत्रण
में @sumitsuryawanshi @varshav @rahulshakya को आमन्त्रित करना चाहती हुं।
धन्यवाद
ये सभी तस्वीरें मेरे @muskanlodhi द्वारा लिए गए हैं।
Device name OPPO A54
https://twitter.com/MuskanLodhee/status/1689560364596551680?t=KfpmrM8PgIhOa0rb9HoYqg&s=19
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
आपका लेख आपही की तरहा खूबसूरत है।
मेरी उम्र 28 बर्ष हो चुकी हैं। मुझे तो आज तक डाट पड़ती है। 😁
इसी मे माँ का प्रेम छुपा है। 😇
Good start muskan keep it up.
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Sukariya
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Team Newcomer- Curation Guidelines For August 2023
Curated by - @yousafharoonkhan
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit