आप सभी दोस्तों का आज की इस पोस्ट में बहोत बहोत स्वागत हे । मुझे आशा है कि आप सभी खुश और स्वस्थ होंगे। तो बिना समय व्यर्थ करते हुए आगे बढ़ते हे हमारी #thediarygame में।
दोस्तों आज में सुबह में ६ बजे उठी थी। उठके मैंने पहले तो रोजाना की तरह व्यायाम किया था। फिर मैंने ब्रश किया ,फेशवॉश किया ,गर्म पानी से स्नान किया था। बाद में मेरे रूम से किचन में गयी थी और सब के लिए ब्रेकफास्ट बनाया था। आज मैंने ब्रेकफास्ट में आलू के पराठे बनाये थे। ब्रेकफास्ट करके मैंने घर का काम करना शुरू किया था।
दोस्तों जब में बहार कपडे सुखाने गयी तो बहार का वातावरण मुझे बेहद खूबसूरत दिख रहा था।आसमान में ब्लू बादल छाए हुवे थे।जो आसमान को ओर भी खूबसूरत बना रहे थे।बहार के रस्ते भी स्वच्छ और साफ दिख रहे थे। मैंने बहार की कुछ तस्वीरें ली थी जिनमे से यह आपके सामने साझा कर रही हु।
![]() |
---|
बाद में मैंने देखा तो पौधो में पानी नहीं था तो मुझे पौधो में पानी भी डालना था। तो मैंने पौधो में पानी डालने का काम किया था। यह पौधा मुझे बेहद अच्छा लगता है। क्युकी इसकी खुश्बू मुझे बेहद अच्छी लगती ह। में कई बार इसके जो पत्ते हे वो थोड़े से तोड़ के इसकी सुगंध लेती रहती हु। और किचन के पास एक खिड़की हे इसके बहार ही मैंने यह पौधा लगाया हुवा है। इसलिए जब में किचन में खाना बनाती हु तो खिड़की खोल देती ह। जिससे इसकी खुश्बू घर में आती रहती हे। इस तरह में ये पौधे की महक को महसूस करती हु।
![]() |
---|
पौधो को पानी देने का काम ख़त्म करके में घर में गयी थी। फिर मैंने जो मेरा काम थोड़ा सा बाकी रह गया था वो निपटाया था। फिर मैंने घर में सब सदस्यों के आने के बाद सबके साथ बैठके लंच किया था। आज मैंने लंच में चिकन और खिचड़ी खायी थी। जो मुझे बहुत स्वादिस्ट लगा था। लंच करके मैंने बर्तन साफ किये थे। अब में फ्री हो गयी तो अब में अपने दोस्तों की पोस्ट को पढ़ने में ,पोस्ट पे वोट देने में और पोस्ट को वेरीफाई करने में मेरा बाकी का समय निकाला था।
![]() |
---|
मेरा काम ख़त्म करके मैंने थोड़ी देर रेस्ट किया था। शाम भी हो चुकी थी तो में फिर उठ गयी थी। उठके में फ्रेश हो गयी थी। फिर मैंने घर की साफ -सफाई की थी। खाना बनाने का भी वक़्त हो चूका था तो मैंने किचन में जाके खाना बनाया था। रातके खाने में मैंने दाल चावल बनाये थे। तक़रीबन ९ बजे मैंने डिनर किया था।खाना खाके मैंने टीवी में मेरी पसंदीदा सीरियल देखि थी। फिर मैंने मेरे रूम में जाके पढाई की थी।
![]() |
---|
अब दोस्तों में मेरी आज की डायरी समाप्त कर रही हु। आशा करती हु आपको मेरी आज की डायरी जरूर पसंद आएगी तो दोस्तों कल मिलते हे एक नई पोस्ट के साथ नई एनर्जी के साथ धन्यवाद।
We would like to thank you for publishing your article in the Hind Whale Community community today. Based on our review of your article, we have come to the following conclusion:
Regards,
@lavanyalakshman(Moderator)
Hind Whale Community
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Your post has been successfully curated by our Team 5 via @malikusman1 at 45%. Continue making quality content for more support.
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Greetings, you have been supported by @hindwhale account for your post. To know more about our community, you can visit our introduction post here. To contact us directly, please visit our discord channel.
Telegram ----- Discord
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit