My travel diary ( श्री माता वैष्णो देवी )

in hive-179660 •  last year 

नमस्कार दोस्तो

में आशा कर ता हूं कि आप सभी स्वस्थ होंगे।


आज में हमारे प्रसिद्ध मंदिर के बारे में बताने जा रहा हूं जो जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थित है यह एक माता मंदिर है जो श्री माता वैष्णो धाम के नाम से प्रसिद्ध है माता वैष्णो की चढ़ाई बाढ़ गंगा से चालू होकर अर्धकुमारी से होते हुए मां वैष्णो के धाम पर जाकर समाप्त होती है



मैं हाल ही मैं अभी श्री माता वैष्णो धाम गया था मैं मेरे परिवार के साथ गया था मैंने वहां जाकर पहले एक होटल लिया मेरे को वहां का वातावरण बहुत पसंद आया पहले हमने नीचे से रजिस्ट्रेशन करवाया फिर हमने यात्रा चालू की मैने वहां घोड़ा और खचर से लोग जाते हुए देखें लेकिन मैं और मेरे परिवार वाले हम सब पैदल गए थे यह यात्रा 13.5 किलोमीटर की होती थी।



श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा के साथ ही भैरव नाथ की यात्रा करना भी आवश्यक है क्योंकि यह मानना है कि जब तक आप भैरवनाथ की यात्रा नहीं करते आपकी श्री माता वैष्णो धाम की यात्रा सफल नहीं होती ।



यहां पर माता रानी के 3रूप है जिनको माता काली माता सरस्वती माता लक्ष्मी के नाम से जाना जाता है यह मंदिर की स्थापना लगभग 300 साल पहले हुई थी पंडित श्रीधर के हाथों इस मंदिर की स्थापना हुई थी



मैं वहां रात के 3:00 बजे पहुंचा सबसे पहले में वहां से टैक्सी ली फिर में होटल गया।
फिर मैंने कुछ देर आराम करा फिर मैं और मेरे परिवार वाले माता रानी के भवन जाने के लिए तैयार हो गए हमने ठीक सुबह 9:00 बजे यात्रा शुरू करें हमें रास्ते में बहुत आनंद आ रहा था लेकिन हमें थकान भी बहुत हो रही थी लेकिन फिर भी एक मन में उत्साह था माता रानी के भवन जाने का हम चलते गए चलते गए चलते गए।



हमें वहां जाकर सबसे पहले अर्धकुमारी मंदिर के दर्शन हुए। हमने वहां दर्शन करके ऊपर के लिए चढ़ाई फिर से चालू करें जैसे-जैसे ऊपर चढ़ने जा रहे थे हमें ठंड का एहसास हो रहा था लेकिन हम माता रानी के भवन पर पहुंच गए कुछ देर हमने वहां आराम किया फिर हमने माता रानी के दर्शन किए फिर हमने भैरव नाथ की यात्रा चालू की भैरवनाथ पहुंचकर भैरव नाथ के दर्शन किए वहां से वातावरण इतना अच्छा दिख रहा था कि वह से जाने का मन ही नहीं कर रहा था।

Thankyou

Image sources

  • All images are clicked by @samyank
  • nick name (honey)
  • Device's - Realme 7X,

Posted using SteemPro Mobile

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  
Loading...

माता श्री माता वैष्णो धाम को देख पाने का अवसर मुझे अभी तक मिला नहीं, परंतु आपके लेख को पढ कर मेरे मन मे भी श्री माता वैष्णो धाम जाने की इक्छा प्रबल हो गयी है।

Posted using SteemPro Mobile

Thankyou 💝 Big brother 💝❤️

Posted using SteemPro Mobile

Your welcome😇 samyank.

Posted using SteemPro Mobile

Areyy wahh....maa vaishno devi ki jaiii...boht boht shukriya honey apne mata rani ke itni khoobsurat shaakchhat darshan krwa diye. Nice diary many blessings 🙏💜

Posted using SteemPro Mobile

Thankyou 💝....

Posted using SteemPro Mobile

My pleasure dear .....keep growing

Posted using SteemPro Mobile

This post has been upvoted through Steemcurator09.


Team Newcomer- Curation Guidelines For August 2023
Curated by - @goodybest
Make sure you power up to join club5050. It's the only way to grow your account .

Bht acha lga dairy pad kr mujhe bhi yaad a gye wo pal jb m apne school trip pr gyi thi bht jyda acha najra h wha k mn hi nhi krta wps ane k

Posted using SteemPro Mobile

Thankyou so much dear ❤️✨

Posted using SteemPro Mobile