Contest : I believe in self confidence

in hive-179660 •  5 months ago  (edited)

नमस्ते और नमस्ते मेरे स्टेमियन परिवार,

यह मेरी भागीदारी है”प्रतियोगिता: मैं आत्मविश्वास में विश्वास करता हूँ” @alfazmalek द्वारा Hindwhale समुदाय में

मैं यहाँ @josepha @rosselena @metti को भी आमंत्रित करना चाहता हूँ

क्या आप आत्मविश्वास में विश्वास करते हैं या नहीं? अपने शब्दों में आत्मविश्वास का वर्णन करें।

आत्मविश्वास का मतलब हे हमारे अंदर का विश्वास की हम इस काम को अवश्य कर सकते हैं .

और हाँ में खुद अपने अंदर के विश्वास में विश्वास रखता हूँ की में किसी भी काम को कर सकता हूँ.

मैंने कभी भी किसी काम को करने से पहले यह नहीं सोचा की ये मुझसे न हो पायेगा.

दरअसल हम अगर किसी भी काम पो पूर्ण मनोयोग , मेहनत , और लगन से करने के लिए करने के लिए दृणप्रतिज्ञ होंगे तो यही हमारा आत्म विश्वास बनकर उस काम में हमें सफलता अवश्य दिलाएगा।

और मुझे लगता हे की किसी काम को करते समय यदि आपको स्वयं विश्वास नहीं हे की आप उसे कर पाएंगे तो फिर केवल असफलताओं का ही सामना करना पड़ेगा।

जिंदगी में किसी भी सफल व्यक्ति का आत्म विश्वास ही उसका गहना और उसकी जीत की चाबी होती हे.

आत्मविश्वास और अति आत्मविश्वास में क्या अंतर है और दोनों को कैसे नियंत्रित रखा जाना चाहिए?

ये बात बिलकुल सही हे की आत्मविश्वास और अतिआत्मविश्वास में जमीन आसमान का फर्क होता हे, जब भी हम अपने अंदर के घमंड को बाहर आने का मौका देते हैं , वो हमारा अतिआत्मविश्वास बन जाता हे, ये घमंड हमें ऐसे काम करने के लिए उकसाता हे जो हम करने में नाकाबिल होते हैं।

लेकिन हमारे अंदर का अहम् हमें इसे करने की जिद करता हे, और नतीजतन असफलता देखनी पड़ती हे. इसके परिणाम स्वरूप हम इस नाकामी के कारण एक डिप्रेशन में भी जा सकते हैं।

इसीलिए समझदार लोग अपने अतिआत्मविश्वास की भावना पर नियंत्रण रखते हैं , और किसी भी काम को तभी करते हैं जब उनको ये विश्वास हो की वो इस काम को जरूर कर लेंगे.

अति आत्मविश्वासि वयक्ति स्वम अपने लिए, अपने समाज के लिए एक खतरा होता होता हे.

क्या कोई ऐसा काम है जो आपके लिए संभव नहीं था लेकिन आपने उसे आत्मविश्वास के ज़रिए पूरा किया?

जी हाँ मैंने ऐसे बहुत से कारनामे किये हैं जो शायद मेरे व्यक्तित्व और मेरी पढाई के अनुरूप नहीं थे , और शायद मुझे इनमे बिफलता मिलने की संभावना थी। लेकिन मैंने अपने दृण प्रतिज्ञ भावना , अपने आत्म विश्वास से इसे कर दिखाया।

जैसे उदाहरण के रूप में इस स्टीमिट प्लेटफोर्म को ही लीजिये, इस प्लेटफोर्म पर मैंने सरकारी सेवाओं से स्वेच्छिक सेवा निवृति लेने के बाद वैसे तो जुलाई २०२२ में योगदान किया था , लेकिन इसपर अपनी प्रथम पोस्ट ४ दिसंबर २०२२ को लिखी थी. जबकि मुझे इस प्लेटफार्म की ABCD भी नहीं पता थी. और लेखन से मेरा कोई वास्ता नहीं था .

फिर भी मात्र १ वर्ष और लगभग ९ माह में मैंने यहाँ मेहनत करके 70.5 रेपुटेशन और 11700 स्टीमपोवेर बना ली हैं। में अभी तक हर विषय पर 584 पोस्ट लिख चूका हूँ. और इसे में अपना सफल कॅरियर कह सकता हूँ।

इस प्लेटफार्म पर कुछ माह इन्क्रेडिबल इंडिया में मॉडरेटर रहा हूँ , और अब माननीय सुबूही जी की नयी समुदाय क्रिएटिव पल्स में मॉडरेटर की भूमिका निभा रहा हूँ.

यह सब मेरे अंदर के आत्मविश्वास के कारण ही संभव हुआ हे.

मेरी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, मैं सभी स्टीमियन की प्रगति और सुखद भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

बहुत प्यार और सम्मान के साथ,

सुर-रीति❤️

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

मेरी ट्विटर प्रविष्टी
https://x.com/Ku55260991Ashok/status/1837351747498430586

Your post has been rewarded by the Seven Team.

Support partner witnesses

@seven.wit
@cotina
@xpilar.witness

We are the hope!

Loading...

Saludos amigo muchas gracias por la invitación siempre debemos tener confianza en nosotros mismos para poder obtener más metas que nos trazamos y poder triunfar en la vida, ya que si no creemos que podemos triunfar siempre pensaremos en el fracaso y no podremos triunfar en la vida

Hola señora,
Me alegra que hayas leído mi post y lo hayas comentado bien.
Gracias.