सुबह का नमस्कर दोस्तों
आज लगभग मैं थोड़ा जल्दी ही जग गया । क्योंकि की कल रात को मैं बहुत पहले ही सो गया था । मैं सुबह 3 बजे ही जग गया उसके बाद मैं स्कूल का गृहकार्य पूरा किया । लगभग 2 घंटे के बाद फिर मैं दौड़ने के लिए चला गया । करीब मैं वहा से 7 बजे आया और उसके बाद मैं फ्रेश होकर के 8 बजे स्कूल चला गया । फिर जब मैं स्कूल से अपने घर आ रहा था । मैने देखा की रास्ते में एक पंक्षी घायल पड़ा हुआ था । तब मैंने उसको उठा लिया उसके बाद मैने उसको अपने घर पर लाया । मैने देखा की वो प्यास की वजह से रास्ते में ही गिर गया था ।मैने उसको पानी पिलाया। तथा उसको मैने बहुत उड़ाने की कोशिश की लेकिन वो उड़ नही पाया । लगभग मैने उसको डेढ़ घंटे तकअपने पास रखा । लेकिन भगवान की कृपा से वो थोड़ी ही देर में वह अपने पंखों को हिलाने लगा। फिर लगभग 25 मिनट के बाद वो उड़ गया ।
प्यास की वजह से घायल पंक्षी
मुझे बहुत खुशी हुई इस बात की मैने किसी की तो सहायता की तथा जब वो पंक्षी उड़ गया तो मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
शाम का समय
शाम का मनमोहक प्राकृतिक दृश्य
फिर मैं शाम को करीब 5 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चला गया । वहा पर मैंने एक गुड़हल का पौधा देखा उसमे बहुत सारे फूल लगे हुए थे । मुझे वो बहुत पसंद आया तथा उसका रंग हमको बहुत आकर्षित की ।
सराहनीय कार्य किया आपने @anilgzp
बहुत सुंदर तस्वीरें ली हैं आपने।
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
You did the work of compassion. Great job!
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
You can write diary post title without forward slash too.
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit