Betterlife with steem/ The diarygame / date 01-09-2021

in hive-196725 •  3 years ago 

सुबह का नमस्कर दोस्तों

आज लगभग मैं थोड़ा जल्दी ही जग गया । क्योंकि की कल रात को मैं बहुत पहले ही सो गया था । मैं सुबह 3 बजे ही जग गया उसके बाद मैं स्कूल का गृहकार्य पूरा किया । लगभग 2 घंटे के बाद फिर मैं दौड़ने के लिए चला गया । करीब मैं वहा से 7 बजे आया और उसके बाद मैं फ्रेश होकर के 8 बजे स्कूल चला गया । फिर जब मैं स्कूल से अपने घर आ रहा था । मैने देखा की रास्ते में एक पंक्षी घायल पड़ा हुआ था । तब मैंने उसको उठा लिया उसके बाद मैने उसको अपने घर पर लाया । मैने देखा की वो प्यास की वजह से रास्ते में ही गिर गया था ।मैने उसको पानी पिलाया। तथा उसको मैने बहुत उड़ाने की कोशिश की लेकिन वो उड़ नही पाया । लगभग मैने उसको डेढ़ घंटे तकअपने पास रखा । लेकिन भगवान की कृपा से वो थोड़ी ही देर में वह अपने पंखों को हिलाने लगा। फिर लगभग 25 मिनट के बाद वो उड़ गया ।

IMG_20170411_100807.jpg
प्यास की वजह से घायल पंक्षी

मुझे बहुत खुशी हुई इस बात की मैने किसी की तो सहायता की तथा जब वो पंक्षी उड़ गया तो मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

शाम का समय

IMG20210901172915.jpg
शाम का मनमोहक प्राकृतिक दृश्य

फिर मैं शाम को करीब 5 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चला गया । वहा पर मैंने एक गुड़हल का पौधा देखा उसमे बहुत सारे फूल लगे हुए थे । मुझे वो बहुत पसंद आया तथा उसका रंग हमको बहुत आकर्षित की ।

IMG20210901172411.jpg

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

उसको मैने बहुत उड़ाने की कोशिश की लेकिन वो उड़ नही पाया । लगभग मैने उसको डेढ़ घंटे तकअपने पास रखा । लेकिन भगवान की कृपा से वो थोड़ी ही देर में वह अपने पंखों को हिलाने लगा।

सराहनीय कार्य किया आपने @anilgzp
बहुत सुंदर तस्वीरें ली हैं आपने।

You did the work of compassion. Great job!

You can write diary post title without forward slash too.