Betterlife with steem/ The diarygame / date 13-09-2021

in hive-196725 •  3 years ago 

Good Morning My Steemit Friend's

हर दिन की भाती आज भी मैं 5 बजे जगा । उसके बाद फ्रेश होने के बाद मैं टहलने के लिए चला गया । उसके बाद मैं अपने घर पर 6 बजे आया । फिर कुछ देर तक मैने आराम किया । उसके बाद मैं चाय और बिस्कुट खाया । फिर मैं अपना कुछ काम करने लगा । कुछ देर के बाद मैं स्नान करने के लिए चला जाता हूं । स्नान करने के बाद मैने खाना खाया । फिर तैयार हो कर के अपने स्कूल चला गया । मैं 10 बजे अपने स्कूल पहूंचा। उसके कुछ देर बाद हम लोगो की क्लास शुरु हो गई । और करीब हम लोगो की क्लास आज 3 घंटे तक चली उसके बाद हम लोगो की छुट्टी हो गई । उसके बाद हम सारे दोस्तो ने मिलकर के प्रोग्राम बनाया की कही चलते है । घूमने के लिए तो हम लोगो के स्कूल से कुछ दूरी पर एक श्री कृष्णा जी का मंदिर था । तो हम लोगो ने वहा पर जा के उनका दर्शन किया और कुछ टाइम वहा पर बिताया।

IMG-20210911-WA0000.jpg
श्री कृष्णा जी का मंदिर

और उसके बाद सब कोई अपने घर चला आया । मैं करीब अपने घर पर 2 बजे आया । उसके बाद मैं फ्रेश हो कर के खाना खाया । फिर कुछ देर तक आराम किया उसके बाद मैं 3 बजे बाजार गया । बाजार से मैने एक केक लाया ।

Screenshot_2021-09-05-20-21-19-18_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7__01.jpg
केक काटते हुए ।

क्योंकि ‌‌आज मेरी छोटी बहन का जन्म दिन था । फिर मैं केक ले के घर आया । करीब हम लोगो ने 7 बजे केक कट किया उसके बाद केक सबको वितरण किया गया । कुछ देर बाद हम लोगो ने खाना खाया । तब तक मेरे एक दोस्त का फोन आ गया तो मैने अपने दोस्त से करीब 30 मिनट तक बाते की उसके बाद मैं खाना खाने चला गया । फिर कुछ देर बाद मैं अपने रूम में आया और अपनी डायरी को लिखना शुरू किया । फिर मैंने अपनी डायरी को लिखी और मैं सोने चला गया ।

शुभ रात्री दोस्तों

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

अच्छा पोस्ट लिखे हो भाई @anilgzp
केक अच्छा लग रहा है ।

बहुत बहुत धन्यवाद आपका