Good Morning My Steemit Friend's
हर दिन की भाती आज भी मैं 5 बजे जगा । उसके बाद फ्रेश होने के बाद मैं टहलने के लिए चला गया । उसके बाद मैं अपने घर पर 6 बजे आया । फिर कुछ देर तक मैने आराम किया । उसके बाद मैं चाय और बिस्कुट खाया । फिर मैं अपना कुछ काम करने लगा । कुछ देर के बाद मैं स्नान करने के लिए चला जाता हूं । स्नान करने के बाद मैने खाना खाया । फिर तैयार हो कर के अपने स्कूल चला गया । मैं 10 बजे अपने स्कूल पहूंचा। उसके कुछ देर बाद हम लोगो की क्लास शुरु हो गई । और करीब हम लोगो की क्लास आज 3 घंटे तक चली उसके बाद हम लोगो की छुट्टी हो गई । उसके बाद हम सारे दोस्तो ने मिलकर के प्रोग्राम बनाया की कही चलते है । घूमने के लिए तो हम लोगो के स्कूल से कुछ दूरी पर एक श्री कृष्णा जी का मंदिर था । तो हम लोगो ने वहा पर जा के उनका दर्शन किया और कुछ टाइम वहा पर बिताया।
श्री कृष्णा जी का मंदिर
और उसके बाद सब कोई अपने घर चला आया । मैं करीब अपने घर पर 2 बजे आया । उसके बाद मैं फ्रेश हो कर के खाना खाया । फिर कुछ देर तक आराम किया उसके बाद मैं 3 बजे बाजार गया । बाजार से मैने एक केक लाया ।
केक काटते हुए ।
क्योंकि आज मेरी छोटी बहन का जन्म दिन था । फिर मैं केक ले के घर आया । करीब हम लोगो ने 7 बजे केक कट किया उसके बाद केक सबको वितरण किया गया । कुछ देर बाद हम लोगो ने खाना खाया । तब तक मेरे एक दोस्त का फोन आ गया तो मैने अपने दोस्त से करीब 30 मिनट तक बाते की उसके बाद मैं खाना खाने चला गया । फिर कुछ देर बाद मैं अपने रूम में आया और अपनी डायरी को लिखना शुरू किया । फिर मैंने अपनी डायरी को लिखी और मैं सोने चला गया ।
अच्छा पोस्ट लिखे हो भाई @anilgzp
केक अच्छा लग रहा है ।
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
बहुत बहुत धन्यवाद आपका
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit