Betterlife -"Today Checking the remaining books"- 20th july -2021😃😃

in hive-196725 •  4 years ago 

दोस्तों आज सुबह में 8 बजे उठा। उठने के बाद दोस्तों में नहाने के लिए गया। में अपने रूम से मेरे घर के होल में आया। वहा पर दोस्तों माँ ने मेरे लिए नास्ता तैयार रखा था। में जल्दी से नास्ता करने के बाद में ऑफिस के लिए निकल गया। मुझे रास्ते में मेरे दोस्त कॉल आया। के मुझे ऑफिस के लिए लेते जाना। उसके बाद दोस्तों में मेरे दोस्त को लेने के लिए गया। करीब 9 बजे में ऑफिस पहुंच गया। ऑफिस में मेने अपना काम सुरु किया। दोस्तों मुझे नहीं पता था की आज का काम इतना जयादा बढ़ जायेगा। आज मुझे जितनी भी बिलिंग की जो फाइल थी वो सारी चेक करना था। और उनका जो भी बिल था वो मुझे अपने बॉस को भेजना था।
IMG20210720224654.jpg
Checking the remaining books
फिर क्या था मेने अपना काम सुरु कर दिया। दोस्तों सारी बुक मेने इकठ्ठा की और जो भी फाइल चेक करनी बाकी थी वो मेने चेक करनी सुरु करदी। अब दोस्तों खाने का वक़्त बिलकुल करीब आ चूका था। वक़्त भी बहुत हो चूका था मेने सोचा क्यू न खाने के बाद काम करते है। मेरे दोस्त ने कहा मुझे भी आज बहार ही खाना है तो में और वो हम दोनों बहार खाने के लिए गए।
IMG20210617194427.jpg
Lunch Time
हमने सब्जी रोटी मगवाई मेरे दोस्त का भी वही काम है जो में करता हु। उसको भी बहुत ही जयादा आज काम था। दोस्तों हम खाना खाने के बाद सीधा अपने ऑफिस गए। मेने अपनी सारी बुक चेक कर चूका था। मुझे अब जो बुक्स के बिल थे वो बना कर मुझे अपने बॉस को देने थे। मेने वो वाउचर बनाना सुरु कर दिया। मुझे वाउचर बनाते लगभग 5 बज चुके थे।
IMG20210720224643.jpg
Voucher of books
मेने बिल बना कर अपने बॉस को दिया। मेने कहा बॉस से की आप चेक कर सकते हो। बॉस ने वो वाउचर चेक किया उसके बाद में वहा से निकल कर अपने घर की तरफ आ रहा था। की अचानक रास्ते में बहुत ही जयादा बारीस होने लगी।
IMG20210720170333.jpg
Heavy rain
में एक अच्छी जगह देख कर वहा पर रुक गया। दोस्तों बारिश इतनी जयादा हो रही थी की में अपने घर जाने में बहुत ही वक़्त लगा। में अपने घर 7 बजे पंहुचा। ऐसे दोस्तों आज का पूरा दिन काम में ही निकल गया।

Thank you
😇😇

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

It's been busy day for you Also. Rain mostly come when we going office or we came from office.

yes ,thank you so much
#affable

Nice diary from your side.
Keep posting.
Stay safe.

@vaibhavsan
Thankyou so much
#affable

@ayazali, Indeed you had a very busy day.

Yes 😃
#affable

Your dairy game is perfect. You keep writing and we will keep reading.

#affable #india

@ahlawat
Thank you so much
#affable

I can't read Hindi, but you have shared a beautiful heavy rain picture. @ayazali

Thank you so much Sir,@pulook
#affable

Thank you so much
#affable