सुबह में
गुड मॉर्निंग, आप सभी कैसे हैं I hope & I will pray कि आप सभी हमेशा ठीक रहें स्वस्थ रहें और कोरोना से अपनी दूरी बनाये रखें क्योंकि वक्त ही तो है गुजर जाएगा आज गुरूवार है और हमारे घर में मेरे भाई को छोड़कर सभी गुरूवार का उपवास रखते हैं और सिर्फ एक टाइम ही खाना खाते हैं या तो लंच या फिर डिनर, तो जब उपवास होता है तब दीदी और मुझे ब्रेकफास्ट और लंच बनाने की कोई टेंशन नहीं होती है क्योंकि सिर्फ भाई को ही खाना होता है और उसमें ज्यादा मेहनत नहीं लगती है।
सो बेसिकली आज हम दोनों सिस्टर्स सुबह 6:30 बजे उठ गए थे और हम दोनों ने साथ में मिलकर घर के सारे काम किए और आज दोनों बहने नहा कर अच्छे से रेडी हुए। जब गुरूवार आता है तब हम दोनों एक दिन पहले से ही डिसाइड करना शुरू कर देते हैं कि हम क्या पहनेंगे तो आज हम दोनों बहनों ने कुर्ती और जीन्स पैंट पहना था और हमने एक दूसरे के नेल्स को पेंट किया। नॉर्मली हम यह सब नहीं करते लेकिन जब फास्ट होता है तब ऐसी कुछ अतरंगी चीजें करते लेते हैं। वैसे भी इस कोरोना पेंडेमिक लॉक डाउन के दौरान बहुत से लोग घर में बैठे-बैठे बोर हो जाते हैं लेकिन हम नहीं क्योंकि दीदी और मैं और कभी-कभी भाई भी एक दूसरे को एंटरटेन करते रहते हैं, जैसे कि मैं आपको अपने इंटरव्यू में बता चुकी हूं कि मैं गरबा लवर हूं तो जब मैं फ्री या बोर होती हूँ तब हम गरबा करते हैं और इससे पॉजिटिव वाइब्स मिलती हैं हम तीनों कभी-कभी लड़ाई भी करते हैं लेकिन सिर्फ मस्ती के लिए और यह सिर्फ हम ही नहीं करते दुनिया के सारे भाई बहन करते हैं।
ओके तो रेडी होने के बाद दीदी और मैंने हमारे घर के छोटे से मंदिर में भगवान साईं बाबा की पूजा की और फूल चढ़ाएं आरती और पूजन के बाद भाई ने पापा को STEEMIT के बारे में समझाया और उन्होंने अचीवमेंट वन के लिए पिक्चर क्लिक करने के लिए कन्वेंस किया और पापा कन्वेंस हो गए और अब कुछ दिनों में हमें अपनी मम्मी को भी कन्वेंस करना है I hope कि वह मान जाए और हम ऐसे ही और भी लोगों को STEEMIT में आने के लिए प्रेरित करें।
दोपहर में
भाई पापा की पिक्चर क्लिक करके ऑफिस चला गया और 1:30 बजे पापा और मम्मी मेरे दादा से मिलने चले गए थे तो अब हम दोनों बहने और हमारा आलसी कुत्ता घर पर पूरा दिन अकेले थे।
तो आज काफी टाइम था हमारे पास तो हम दोनों बहनों ने आज बहुत एंजॉय किया। हमने काफी देर तक पंजाबी सोंग्स पर डांस किया काफी सारी बातें की और फिर दीदी टीवी देखने चली गई और मैं भाई का लंच बनाने में लग गई। मम्मी ने राजमा भिगोये हुए थे तो मैंने राजमा और चावल ही बनाए और मैंने बिना टेस्ट किए यह चीजें बनाई थी। भाई जब खाना खाने बैठा तो मैंने उससे पूछा कि राजमा कैसे बने हैं तब भाई ने बोला कि बहुत अच्छे बने हैं।
फिर मैं किचन साफ करने गई तो दीदी ने पीछे से मुझे स्पंज बोल मारी और मुझे लगा कि ये क्या लगा मुझे, फिर क्या था हम दोनों ने एक दूसरे को स्पंज बॉल से बहुत मारा और बहुत मस्ती की लेकिन मेरा एक भी शॉट दीदी को नहीं लगा। फिर हम दोनों ने गुजराती भजन चालू किये और हमने गरबा किया।
शाम में
आज मैं शाम के टाइम पढ़ने बैठी थी और आज मैंने वेदिक मैथमेटिक्स के बारे में पढ़ा। पढ़कर लगा कि वेदिक मैथ Conventional Method से समझने में ज्यादा ईज़ी होती है। ज़्यादातर लोग यह सोचते हैं कि वेदिक मैथ्स डिफिकल्ट होती है लेकिन ऐसा नहीं है, यह समझने में जितनी ईज़ी है उतनी ही सॉल्व करने में भी ईज़ी हैं।
वैदिक मैथ्स स्वामी श्री भारती कृष्णा तीर्थ जी द्वारा 1960 में इंट्रोड्यूस हुई थी। इसमें 16 सूत्र और 13 सब-सूत्र होते हैं जो कि पूरी मैथमेटिक्स को डिफाइन करते हैं।
मैथ का पहला सूत्र है एकाधिकेना पुरवेना और इसका इंग्लिश मीनिंग है One more than the previous one.
आप ऊपर पिक्चर में देख सकते हैं कि मैंने यहां एक example दिखाया है ताकि आप भी समझ पाए कि यह कितना ईज़ी है। मुझे इतना समझ आया है कि वैदिक मैथ्स कोई टेक्निक नहीं है बल्कि इसमें मैथमेटिकल फार्मूला यूज़ होते हैं और आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं कि हम कितनी ईज़ी आंसर तक पहुंच सकते हैं
वेदिक मैथ्स कुछ देर प्रैक्टिस करने के बाद हम सबने अपना फास्ट खोला। साथ में बैठकर खाना खाया खाने के बाद मैंने हमारी शॉप का स्टॉक देखा जिसमे एक अच्छा सा कपड़ा हाथ में आया, मुझे उसका प्रिंट बहुत पसंद आया।
अब मैं डायरी लिखकर सो जाउंगी।
शुभरात्रि
आप मेरा इंट्रोडक्शन पोस्ट यहाँ से पढ़ सकते हैं:
Achievement 1 Post by @dhanishree
Nice diary from your side. Keep posting.
#affable #india
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
hi vaibhav it woulld be great if you make more meaning full comments related to the post rather than just writting nice diary....
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
लगभग लोग इसी लाइन को कॉपी करके हर जगह सिर्फ पेस्ट ही कर रहे है। "FROM YOUR SIDE", ये क्या है? कुछ अच्छा लिख लो भाईसाहब। हिंदी में ही लिख लेना भले ही।
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
always hated maths , i like theory.
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
भारतीय लोग ज़्यादातर अपने आप को गणित में कच्चा समझते है। लेकिन दुनिया के दूसरे देशों के आम लोगों से भारतीय लोगों का दिमाग ज़्यादा अच्छा काम करता है।
ऐसा मेरा सोचना है।
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
You have been upvoted by @sapwood, a Country Representative from INDIA. We are voting with the Steemit Community Curator @steemcurator07 account to support the newcomers coming into Steemit.
Engagement is essential to foster a sense of community. Therefore we would request our members to visit each other's post and make insightful comments.
Thank you.
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit