गुड मॉर्निंग,आज मैं 8:30 बजे उठी थी क्योंकि गर्मी बहुत है यहां इंडिया में इसलिए रात में तो हमारा रूम गर्म होता है और सुबह होते होते ठंडा होता है इसलिए सुबह होते ही ज्यादा नींद आने लगती है। मैंने अलार्म तो 6:00 बजे का ही रखा था लेकिन मैं अलार्म बंद करके दोबारा सो गई थी इसलिए 8:30 बजे उठी थी।
आज नाश्ते में दीदी और मैंने मिलकर सेंडविचेस बनाए और सबको सर्व किये, फिर हम दोनों ने मिलकर घर के काम किये। ऊपर के रूम में दीदी ने झाड़ू पोछा किया और नीचे के रूप में मैंने किया। आज मेरी एक्सरसाइज मिस हो गई थी इसलिए दीदी और मैंने एक घंटा गरबा स्टेप्स किये।
हमने आज न्यू गरबा स्टेप सीखे और साथ में गरबा के बेसिक नॉर्मल स्टेप्स भी किए। डांडिया करने के बाद हम दोनों नहाकर रेडी हुए और फिर लंच बनाया। लंच में हमने आलू की सब्जी, रोटी और चावल के साथ में केरी और खीरे का सलाद बनाया जो कि पहली बार हमने ट्राई किया था।
कल थोड़ी देर बारिश हुई थी तो पापा, दीदी और मैंने बॉल से खेला लेकिन हमारे कुत्ते (टीपू) ने खेलने नहीं दिया, फिर दीदी को तोरण बनाने का मन हुआ तो मैंने उसकी हेल्प की और हमने मिलकर एक सुंदर तोरण बनाया जो कि बहुत ही कलरफुल था।
उसके बाद हम थोड़ी देर टीवी देखने लगे, हम न्यूज़ देख ही रहे थे लेकिन हर न्यूज़ चैनल पर सिर्फ कोरोना की खबरें ही आ रही थी। हर न्यूज़ चैनल पर नेगेटिव खबरें ही दिखा रहे थे इसलिए पापा के कहने पर हमने टीवी बंद कर दिया और फिर मैंने कुछ वक्त कंप्यूटर में पेंट सॉफ्टवेयर यूज़ किया।
हमारे पेट डॉग टीपू को हमने मिलकर एक्सरसाइज करवाइ और आज मैंने प्लांटिंग भी की। मैंने अपने घर के आँगन में एक गमले में तुलसी का एक पौधा लगाया, इसे बहुत शुभ माना जाता है।
शाम के 5:30 बजे सबके लिए चाय बनाई और साथ में ड्राई फ्रूट्स भी सर्व किये। उसके बाद मैं और दीदी टेरेस पर गए। वहां हमने बैडमिंटन खेला। थोड़ी देर बाद मम्मी भी ऊपर आये और फिर दूसरी छतों पर खड़े दूसरे सभी लोगों से बात करने लगे, सभी लोगों ने मास्क पहना हुआ था।
फिर मेरी दीदी ने बालों मेरे बालों में से गांठ निकालने में हेल्प की क्योंकि मेरे बाल बहुत लंबे हैं इसलिए अकेले घाट निकालने में मुश्किल हो ती है
उसके बाद मैंने कंप्यूटर में आर्मी से रिलेटेड कुछ वीडियोस देखे जो कि बहुत मोटिवेशनल थे और साथ में रीजनिंग की बुक में से कुछ चैप्टर सॉल्व किए।
फिर थोड़ी देर पंजाबी सॉन्ग सुने और फिर मैं थोड़ी देर सो गई। मुश्किल से आधा घंटा सोई थी लेकिन डिनर बनाने का टाइम हो गया था इसलिए उठ वापस उठ गयी। फिर दीदी और मैंने डिनर बनाया और डिनर में भाजी और रोटी बनाई फिर हमने खाना खाया और थोड़ी देर टीवी शोज देखे जैसे कपिल शर्मा शो और तारक मेहता का उल्टा चश्मा और गुजराती लोकगीत सुने।
गुड नाइट
सैंडविच देखने में बहुत अच्छी दिख रही है मैंने आपकी पूरी पोस्ट पढ़ी बहुत अच्छी पोस्ट है आप ऐसे ही पोस्ट करते रहिए।
#affable #onepercent #india
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
The quote at the beginning of the diary is very motivating.
#affable #india
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit