Jugnu Group’s Mission to Save Stray Animals in Indore

in hive-196725 •  3 years ago 

इंदौर में जुगनू ग्रुप के युवाओं का नया प्रयास

भारत में, हम अक्सर मुख्य सड़कों पर आवारा जानवरों को देखते हैं जो अक्सर सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। भारत में तकरीबन पांच लाख जानवर ऐसे हैं जो दिन-रात यूँ ही खुले में घूमते रहते हैं। इन्ही में से कई जानवर रात के अँधेरे में तेज चलते वाहनों की चपेट में आ जाते हैं और ऐसे हादसों का शिकार हो जाते हैं जिसमे उन्हें अपनी जान तक गवानी पड़ती है। रात में सडक पर अचानक से गाड़ी के सामने आकर जानवर बेमौत मर जाते हैं।
इन हादसों के शिकार जानवर ही नहीं बल्कि खुद गाडी में बैठे लोग भी हो जाते हैं। ये हादसे इतने अचानक होते हैं कि अक्सर ड्राइवर की भी कोई गलती नहीं होती। अचानक ही करीब दो चार सेकेण्ड में गाडी के सामने आ जाने से अनियंत्रित टक्कर हो जाने से इन जानवरों की जान चली जाती है और गाडी चलानेवाले को अफ़सोस भर रह जाता है कि काश थोड़ा पहले से पता होता तो ये ज़िंदगी बचाई जा सकती थी।
image.png
image.png

कहते हैं कि एक छोटी सी पहल कई जिंदगियां बचा सकती है, उनकी दुर्दशा से प्रेरित होकर “एक प्रयास अपनों के लिए ” (जुगनू ग्रुप धार) के नारे के साथ शुरू हुआ, युवाओं के द्वारा पशुओं के लिए राजा भोज की नगरी धार में किया जा रहा है एक प्रयास।
image.png

युवाओं के द्वारा यह कार्यक्रम 24/9/2021शाम 6 बजे से आरम्भ किया गया जो सतत कई दिनों तक चलाया जाएगा जिसमें धार के सभी गलियों मोहल्लों में युवक जाकर ( street dogs and cows) गऊ माता और कुत्तों को रेडियम की बेल्ट(सुरक्षा बेल्ट)पहनाकर उन्हें सुरक्षित करेंगे। जुगनू ग्रुप के अनुसार वे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से क्षतिग्रस्त होने से मानव जीवन व प्राणी जीवन की सुरक्षा का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए सभी गऊ माता और श्वानों के गले में चमकने वाला रेडियम का बेल्ट बनाएंगे और उनका जीवन सुरक्षित करेंगे।
image.png
image.png

इसमें आवक जावक कोतवाली धार, नगर पालिका धार व यातायात पुलिस की अनुमति लेने के बाद शुरू किया गया | मुख्य रूप से सहयोग करता निम्न, पंकज सिंह राजपूत (नेशल कॉलोनी सेजवाया), तेजपाल मलैया (उटावद), कृष्णा मुछाला (उटावद), सुदेश खराड़ी (बड़ोदिया),अंकित भूरिया (बगड़िया), गोकुल चोपड़ा (बगड़िया), योगेश मलैया (उटावद) युवाओं के द्वारा किया जा रहा है।
image.png

image.png

यह पहल न सिर्फ़ मासूम जानवरों की जिंदगियां बचा सकती है, बल्कि हमारे लिए भी रात में सड़कों को सुरक्षित बना रही है।
आप भी इस पहल से जुड़े और अपने शहर को रात में अँधेरे में भी सुरक्षित बनाए।अगर आप सहयोग करना चाहते हैं तो आप, आप की इच्छा अनुसार सहयोग की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए 7869367590 पर कर सकते हैं।

अपने विचार हमें बताएँ

कुटुम्ब app पर हमसे जुड़ें 👉 Environment India और हर दिन की भारत के पर्यावरण से सम्बंधित खबर अपने फॉन पर पाएँ

🐶🇮🇳🐮

#share #innovation #AnimalProtection #Ecology #Environment #EnvironmentIndia #JugnuGroup #SaveAnimals #sustainability #sustainable #sustainabledevelopment

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

@environmentindia You are doing great job.
I Salute you.

This is the way youth can change India.