Better Life- The Diary Game- 21st Dec 2020steemCreated with Sketch.

in hive-196725 •  4 years ago  (edited)

My First Board.jpg

आप बुद्धिमान किसे कहेंगे ? वह जो कहता है की वो सब जनता है, या वह जो कहता है की वो नहीं जनता ? अपनी दायरे को जानना बहत बड़ी होती है । हो सकता है किसी विषय पर आपको पहले से अनुभव ना हो, लेकिन इसी सिद्धांत से ही एक बुद्धिमान को आंका जा सकता है। मुझे अगर किसी विषय पर जानकारी नहीं है, अनुभव नहीं है, या मेरे समझ से परे है, और न ही मेरे अंतकरण में वो विश्वास है की मैं इससे जनता हूँ, और स्वीकार भी करता हूँ, तोह में बुद्धिमान के श्रेणी मैं गिना जाऊँगा।

किसी महापुरुष ने बहत सुन्दर तरीके से एक बुद्धिमान को परिभाषित किया है-- बुद्धिमान वह है जो अपनी अज्ञानता की सिमा को जनता है।

sap102.png

सुबह एक उल्लाश है, मैं तोह कहता हूँ की सुबह हमारे नीत दिन के जीवन में सत्य युग है, जैसे जैसे दिन ढलते है, हमारी ऊर्जा भी क्षीण होते जाते है, प्रकृति की भी ऊर्जा के स्तर दिन के अलग अलग समय पर अलग होते है, हम अगर अपने जीवन शैली को प्रकिति क साथ ढाल दें, तोह हम अपने दिनचर्या मैं सहज हो जाते है। इसी सिद्धांत के साथ आज मैं सुबह ४:३५ AM को जागा । हमेशा की तरह गुनगुने पानी पिए और लघु क्रिया संपन्न की।

20201021_073940.jpg

Morning view--Terrace

सुबह सुबह चिड़िया भी आते और और terrace की शोभा भी बढ़ा देते है। उनके लिए दाना जब भी डालता हूँ, मुझे खुसी होती है, और यह भी मेरा routine काम है।

फिर मैंने योगाभ्यास किया, कुछ आसन और प्राणायाम में नित दिन करता हूँ। यह वह समय है जब मेरी ऊर्जा शिखर पर होती है, चाहे वो शारीरिक रूप से हो या मानसिक रूप से। एहि ऊर्जा को मैं प्रभावी रूप से अपनी पढाई में लगता हूँ, कमसे कम ३/४ घंटे सुबह के।

सुबह १० बजे रोज में नाहा लेता हूँ और फिर प्रभु को प्रणाम करके, खाना बनता हू।

वैसे कुछ ना कुछ experiment और नयी खानपान बनने का शौकीन हूँ लेकिन तब जब टाइम हो, या कुछ ज्यादा मन कर रहा हो कुछ स्पेशल बनाने के लिए। आज मैंने बिरियानी बनायीं, preparation को मिलके पुरे ३ घंटे लग गए बिरियानी बनाने के लिए। मेरे लिए यह first time था। बिरियानी को दुल्हन की तरह सजाना पड़ता है और उसके खुसबू साही होती है, आस पड़ोस में पता चल ही जाता है की बिरियानी बानी है आज । भले ही फर्स्ट टाइम था मेरे लिए, लेकिन अच्छी बानी थी, और आनंद आ गया बिरियानी बना के खाने मैं ।

20201118_213146.jpg

Home-made Biriyani

मैं बाकी का दिन स्टीम ब्लॉकचैन में स्पेंड किय। BOI कम्युनिटी के लिए हम off-chain काम कर रहे है, आने वाले दिनों मैं हम investment and donation लेके आएंगे, उसके लिए व्यापक तयारी चल रही है, हम नित दिन प्रयासरत है अपने उद्देश्य को आगे ले जाने के लिए।

धन्यवाद।

sap102.png

Cc:-
@steemitblog
@steemcurator01
@steemcurator02

sap102.png

Unless otherwise stated, all the images, infographics, charts, tables, etc(if any) are my original works.


The post payout is set to "Power Up 100%".

sap102.png

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

वाह, बहुत बढ़िया दिनपत्रिका. हम सबसे साझा करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.

मुझे यक़ीन है की इस दिनपत्रिका को पढ़ के बहुत सारे हमारे नए मित्र और दोस्त जो हिंदी में लिखना चाहते हैं वो बहुत प्रोत्साहित होंगे.

उन्ही लोगों को प्रत्साहित करने के लिए ही हमारा यह पहल है, उनको ऐसा ना लगे की कोई नहीं लिख रहा है हिंदी मैं, तोह मैं क्यों लिखूं, या फिर वोट ना मिले तो, या कोई कमेंट ना करें तो । मैं जनता हूँ बहत सारे लोग ऐसे है, जो बहत सुन्दर Diary अपनी मातृभाषा मैं लिख सकते है। उनको यह विश्वाश दिलाना चाहते है की हम हिंदी स्पीकिंग कम्युनिटी भी यहाँ है और इससे और भी आगे लेके जायेंगे।

आपके कमेंट पढ़ के ख़ुशी हुयी।

धन्यवाद

बुद्धिमान वह है जो अपनी अज्ञानता की सिमा को जनता है।

यह वचन बिल्कुल सत्य है । मै इसकी सराहना करता हूं । और मुझे यह बहुत अच्छा भी लगा .

बिरियानी को दुल्हन की तरह सजाना पड़ता है.

वाह ! क्या बात कही है । बहुत बढ़िया 😅 . और हां , बिरयानी देख के तो मेरे मुंह में पानी आ गया । लेकिन आप यह तो बताएं की यह Veg है या Non-veg . क्योंकि मै तो vegetarian हूं .

BOI कम्युनिटी दिन व दिन विकास करती जा रही है . यह बहुत अच्छा है .

सच में आपकी डायरी बहुत अच्छी है . मुझे आपकी डायरी पढ़ने
में बहुत आनंद आया। और शायद ये भी आपका पहला समय है कि आपने पहली बार अपनी डायरी मातृभाषा में लिखी है .

बहुत उत्तम .. 🌻

धन्यवाद .

#twopercent #india

हम आपके भाव के कदर करते है। मैं pure -vegetarian हूँ, आगे vegan बनना चाहता हू। मातृभाषा में जो भाव दिल को छूती है, वो किसी और में नहीं हो सकता। हिंदी तोह हमारी परंपरा और संस्कृति की आत्मा है। यह Veg -biriyani ही है।

और आपके कमेंट भी हिंदी में पढ़ के बहत आनंद आया। मनो इस गलियारे में कोई अपना मिल गया हो।

धन्यवाद।

#affable

आपका बहुत बहुत आभार ।

मै भी अपने कुछ Blogs अपनी मातृभाषा में लिखने का प्रयास करूंगा ।

धन्यवाद ..

वाह वाह अति उत्तम । बहुत आनंद आया आपकी डायरी को पढ़ कर। आप मुझे एक रहस्यई व्यक्तितव वाले इंसान प्रतीत होते हैं।😎
यह एक अच्छी बात है वैसे।
#affable #india #onepercent

जहाँ रहस्य हो, वहां जिज्ञासा भी होती है, और जिज्ञासा हमे नयी खोज की और ले जाती है।

आपके comment वो भी मातृभासा मैं पढ़ के बहत आनंद आया, ऐसा लगा की पहली बार हम अपनों के बीच बात कर रहे है।

धन्यवाद।

जहाँ रहस्य हो, वहां जिज्ञासा भी होती है, और जिज्ञासा हमे नयी खोज की और ले जाती है।

तभी तो मैंने इसे आपके व्यक्तित्व की एक विशेषता कहा।

हम अपनों के बीच बात कर रहे है।

हमें इसकी शुरुआत करनी चाहिए, अपने बेस्ट ऑफ इंडिया समुदाय के डायरी गेम में।😊

क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं, संता आपके जीवन में खुशियों की सौगात लाए।🌲

  ·  4 years ago (edited)

हमें इसकी शुरुआत करनी चाहिए

यह बहुत अच्छी बात है । अब तो मै आज की अपनी डायरी अपनी मातृभाषा में ही डालूंगा .

क्यू नही, जरुर जरुर।

हम तो इसलिए आ से अंग्रेज़ी में लिखते है कि sc 01
आ से आसानी से पढ़ सके, आ से अप वोट कर सके।🤗🙈🙈🏃

😅😂

चलो फिर शुरुआत करते है, हिंदी diary की। मैं रोज पढूंगा आप सबका diary

सुबह-सुबह चिड़िया को खाना देना बहुत अच्छी बात है।इससे पता चलता है कि आप कितने अच्छे मनुष्य है जो कि आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है। मैं आपका ब्लॉग पढ़कर मंत्र मुक्त हो गया। बहुत-बहुत धन्यवाद हमारे साथ शेयर करने के लिए।

आपको भी बहत बहत धन्यवाद I

Very nice article 👏🏼👏🏼👍😍

Thank you.

  ·  4 years ago (edited)

अरे वह क्या बात हैI वैसे बिरयानी देख कर मुंह में पानी आ रहा हैI अगर और किसी के मुंह में भी पानी आ रहा हो तो उसकी मदद के लिए बिरयानी की १० रेसिपी हाजिर हैं- https://www.lazizkhana.com/2017/07/top-10-biryani-recipes-hindi.html