Hello Steemians , How was it going friends ? I hope all of you are doing great and are all safe during the pandemic .
So let's get started and talk about my today's activity .
आज सुबह मैं 7:00 बजे जाग गया उठने के बाद मैने धरती के पैर छुए और उनसे कहा । कि मुझे ऐसा जीवन देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया नमस्कार करने के पश्चात मे मैं उठ कर फ्रेश होने के लिए चला गया।
जब मैं फ्रेश होकर आया तो मुझसे मेरे रूममेट ने कहा कि ये रात की थाली है मेस में रख कर आ तो मैं चला गया उसके बाद मैने ब्रश किया और बाल्टी भी भरने के लिए लगा दिया जिससे ब्रश करते करते वो भर जाए और ब्रश करने के बाद में मैं नहा लिया ।
फिर मैने अपना नाश्ता किया उसके बाद अपने क्लास चला गया। फिर सर ने हमे द्रव्य गुण विज्ञान पढ़ाया और उसमे बताया प्लांट्स के बारे में फिर हमे बताया कि सारे लोग याद करके लायेंगे।
ये सारे पेड़ बताए और कहा इनके बोटेनिकल नेम और फैमिली नेम याद करके आने को।
हमारी छुट्टी 4 बजे होती है फिर मैं अपने रूम पर आज्ञा तो उसके बाद थोड़ी देर बैठा फिर मेरे फ्रेंड शिवम ने मुझसे कहा कि चलो बाहर चलते है कुछ खाके आते हैं तो हम जाने लगे इतने में रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद मिला हमे तो हम खड़े हो गए।
फिर मैं और मेरा दोस्त शिवम हम दोनो ने एक दूसरे से पूछा की क्या खाना है तो मेने सोचा कि पाओ भाजी खाने चलते हैं तो हम दोनो चले गए
हम दोनो ने 2 प्लेट का ऑर्डर दे दिया था उसके बाद हमने उनसे कहा कि आप बनाओ हम थोड़ी देर में आते हैं तो यहां का पानी बेकार था हम पानी की बॉटल लेने गए थे।
आके देखा तो हमारी प्लेट रेडी थे और ये हमारे यहां की फेमस पाओ भाजी वाला है।
फिर हम अपने हॉस्टल की तरफ जा ही रहे थे तभी मैने कहा कि एक एक प्लेट पापड़ी खाते है तो हम वहा रुक गए पापड़ी खाने के लिए।
फिर रात मेरे पास मेरे सीनियर की कॉल आई और उन्होनें अपने घर बुला लिया फिर हम लोग साथ में बाहर खाना गए
शुभ रात्रि।।।।।