Betterlife:- the diary game:- 05 aug 2021

in hive-196725 •  3 years ago 

Hello Steemians , How was it going friends ? I hope all of you are doing great and are all safe during the pandemic .
So let's get started and talk about my today's activity .

आज सुबह मैं 7:00 बजे जाग गया उठने के बाद मैने धरती के पैर छुए और उनसे कहा । कि मुझे ऐसा जीवन देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया नमस्कार करने के पश्चात मे मैं उठ कर फ्रेश होने के लिए चला गया।

जब मैं फ्रेश होकर आया तो मुझसे मेरे रूममेट ने कहा कि ये रात की थाली है मेस में रख कर आ तो मैं चला गया उसके बाद मैने ब्रश किया और बाल्टी भी भरने के लिए लगा दिया जिससे ब्रश करते करते वो भर जाए और ब्रश करने के बाद में मैं नहा लिया ।

फिर मैने अपना नाश्ता किया उसके बाद अपने क्लास चला गया। फिर सर ने हमे द्रव्य गुण विज्ञान पढ़ाया और उसमे बताया प्लांट्स के बारे में फिर हमे बताया कि सारे लोग याद करके लायेंगे।
IMG_20210807_111102.jpg
ये सारे पेड़ बताए और कहा इनके बोटेनिकल नेम और फैमिली नेम याद करके आने को।

हमारी छुट्टी 4 बजे होती है फिर मैं अपने रूम पर आज्ञा तो उसके बाद थोड़ी देर बैठा फिर मेरे फ्रेंड शिवम ने मुझसे कहा कि चलो बाहर चलते है कुछ खाके आते हैं तो हम जाने लगे इतने में रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद मिला हमे तो हम खड़े हो गए।
IMG-20210809-WA0000.jpg

फिर मैं और मेरा दोस्त शिवम हम दोनो ने एक दूसरे से पूछा की क्या खाना है तो मेने सोचा कि पाओ भाजी खाने चलते हैं तो हम दोनो चले गए

IMG_20210805_184929.jpg
हम दोनो ने 2 प्लेट का ऑर्डर दे दिया था उसके बाद हमने उनसे कहा कि आप बनाओ हम थोड़ी देर में आते हैं तो यहां का पानी बेकार था हम पानी की बॉटल लेने गए थे।

IMG_20210805_184054.jpg
आके देखा तो हमारी प्लेट रेडी थे और ये हमारे यहां की फेमस पाओ भाजी वाला है।

फिर हम अपने हॉस्टल की तरफ जा ही रहे थे तभी मैने कहा कि एक एक प्लेट पापड़ी खाते है तो हम वहा रुक गए पापड़ी खाने के लिए।
IMG_20210805_162500.jpg

फिर रात मेरे पास मेरे सीनियर की कॉल आई और उन्होनें अपने घर बुला लिया फिर हम लोग साथ में बाहर खाना गए
IMG_20210807_221205.jpg

शुभ रात्रि।।।।।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!