The Diary Game Steem Better life 08 may 2021

in hive-196725 •  4 years ago 

हैलो दोस्तों केसे हो , आशा करता हूं कि आप सभी ठीक होंगे और अपने घर में सुरक्षित होंगे।

दोस्तों में आपसे अपने कल की दिनचर्या के बारे में बताने जा रहा हूं। दोस्तों कल सुबह जब मैं उठा तो देखा टाइम हुए था सुबह के 5.15 और में उठ गया । मेने चाय पी और फ्रेश होकर बहार गुमने निकल गया अपने खेतो की तरफ क्योंकि वैसे तो कहीं जाया नही जाता क्योंकि हमारे यहां भी लॉकडाउन लग रहा है

इसलिए मैं ऐकला ही चला गया और वहा एक घंटा गुमने के बाद में घर पहुंचा।

और फिर घर के कामों में लग गया। और लगभग दो घंटे के बाद सारा काम खतम होने के बाद मेने सनान किया और उसके बाद खाना खाया और फिर हुका भर के पिया । थोड़ी देर हुक्का पीने के बाद मेने मेरे लड़के को खिलाया ।

IMG_20210509_105236.jpg

और फिर दोपहर के 11.30 हो गए आज कल आपको पता ही है गर्मी का मौसम चल रहा है इसलिए हम दोपहर में आराम करने लग गए अपने कमरे में , थोड़ी देर लेटे रहने के बाद मुझे नींद आने लगी और में फिर सो गया , उठा जब शाम के 3 बजे हुए थे । मेने उठ के चाय पी साथ ही हुका भी पिया और फिर फोन देखने लगा ।

IMG_20200805_151500.jpg

कुछ देर फोन देखने के बाद में अपने लड़के को गोद में लेकर खेतो की तरफ चला गया क्योंकि वो भी बहार ले जाने पर खुश रहता है।

images (18).jpeg

images (17).jpeg

और फिर कुछ समय बाद में घर पे वापिस आ गया और फिर अपने लड़के को उसकी मम्मी को दे दिया वो उसे दूध पिलाने लग गई और मेने अपने हुका पीने की तैयारी कर ली। हुक्का पीने के बाद मेने पानी पिया क्योंकि हुक्का पीने के बाद पानी की प्यास लग ही जाती हैं। और फिर धीरे धीरे रात हो गई और मेने खाना खाया खाने में गेहूं की रोटी , ग्वार फली और आलू की सब्जी । सब्जी में थोड़ा सा नींबू का छिड़काव किया , फिर एक मग्गे में दूध डाल के मेने खाना खाना स्टार्ट कर दिया । खाने के बाद कुला किया और फिर हुक्का भर के पिया । थोड़ी देर अपने लड़के को खिलाया और फिर में सोने के लिए लेट गया और फोन देखने लगा । और नींद आते आते रात के 12.30 बज गए और फिर में फोन को दूर रख के सो गया ।
बस यही थी मेरी कल की दिनचर्या ।

दोस्तों आपको अच्छी लगे तो upvote जरूर करे और साथ ही बेस्ट पार्ट कमेंट भी करे धन्यवाद।
आपका दिन शुभ हो।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

मुझे लगता है आप हरयाणा से है, क्योंकि वही पर हुक्के की आदत होती है,
बहुत अच्छी डायरी ह आपकी।

हां बिल्कुल में हरियाणा से ही हूं रेवाड़ी से ।

Nice diary from your side. Keep posting.
#affable #india

Thanks