हैलो दोस्तों केसे हो , आशा करता हूं कि आप सभी ठीक होंगे और अपने घर में सुरक्षित होंगे।
दोस्तों में आपसे अपने कल की दिनचर्या के बारे में बताने जा रहा हूं। दोस्तों कल सुबह जब मैं उठा तो देखा टाइम हुए था सुबह के 5.15 और में उठ गया । मेने चाय पी और फ्रेश होकर बहार गुमने निकल गया अपने खेतो की तरफ क्योंकि वैसे तो कहीं जाया नही जाता क्योंकि हमारे यहां भी लॉकडाउन लग रहा है
इसलिए मैं ऐकला ही चला गया और वहा एक घंटा गुमने के बाद में घर पहुंचा।
और फिर घर के कामों में लग गया। और लगभग दो घंटे के बाद सारा काम खतम होने के बाद मेने सनान किया और उसके बाद खाना खाया और फिर हुका भर के पिया । थोड़ी देर हुक्का पीने के बाद मेने मेरे लड़के को खिलाया ।
और फिर दोपहर के 11.30 हो गए आज कल आपको पता ही है गर्मी का मौसम चल रहा है इसलिए हम दोपहर में आराम करने लग गए अपने कमरे में , थोड़ी देर लेटे रहने के बाद मुझे नींद आने लगी और में फिर सो गया , उठा जब शाम के 3 बजे हुए थे । मेने उठ के चाय पी साथ ही हुका भी पिया और फिर फोन देखने लगा ।
कुछ देर फोन देखने के बाद में अपने लड़के को गोद में लेकर खेतो की तरफ चला गया क्योंकि वो भी बहार ले जाने पर खुश रहता है।
और फिर कुछ समय बाद में घर पे वापिस आ गया और फिर अपने लड़के को उसकी मम्मी को दे दिया वो उसे दूध पिलाने लग गई और मेने अपने हुका पीने की तैयारी कर ली। हुक्का पीने के बाद मेने पानी पिया क्योंकि हुक्का पीने के बाद पानी की प्यास लग ही जाती हैं। और फिर धीरे धीरे रात हो गई और मेने खाना खाया खाने में गेहूं की रोटी , ग्वार फली और आलू की सब्जी । सब्जी में थोड़ा सा नींबू का छिड़काव किया , फिर एक मग्गे में दूध डाल के मेने खाना खाना स्टार्ट कर दिया । खाने के बाद कुला किया और फिर हुक्का भर के पिया । थोड़ी देर अपने लड़के को खिलाया और फिर में सोने के लिए लेट गया और फोन देखने लगा । और नींद आते आते रात के 12.30 बज गए और फिर में फोन को दूर रख के सो गया ।
बस यही थी मेरी कल की दिनचर्या ।
दोस्तों आपको अच्छी लगे तो upvote जरूर करे और साथ ही बेस्ट पार्ट कमेंट भी करे धन्यवाद।
आपका दिन शुभ हो।
मुझे लगता है आप हरयाणा से है, क्योंकि वही पर हुक्के की आदत होती है,
बहुत अच्छी डायरी ह आपकी।
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
हां बिल्कुल में हरियाणा से ही हूं रेवाड़ी से ।
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Nice diary from your side. Keep posting.
#affable #india
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Thanks
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit