प्रिय मित्रों,
क्या हाल है, आज मै बहुत खुश हूं। क्युकी आज मैं दिनभर काम मे लगा रहा हूं।आज सुबह फ़िर ६ बजे उठा क्युकी सवेरे दूध लेने की ड्यूटी मेरी है और मेरे डोग फेसबुक को खाना देना ये सब काम मुझे ही करने है।
ये मेरे घर का फोटो है
हमारा एक एनजीओ है. जिसका नाम अन्नपूर्णा सेवा समिति है, तथा हमारा एक स्कूल है जिसका नाम आर. सी. जी पब्लिक स्कूल है हमारे पापा जी के नाम पे है जिसको मेरी मां और मैं मिलकर चलाते है।
मैं आज बाजार भी गया, वहीं मैंने कुछ खरीददारी भी की मैंने सब्जी खरीदी, मटर और धनिया मिर्चा टमाटर, खरीदा, मम्मी जी के लीय दवाई भी खरीदी और सबसे बड़ी बात आज मैंने अपने एक दुश्मन को आज पकड़ा जो की एक चूहा है, बड़ा ही गदर मचाया था घर मे, कल सुबह हम उसको बाहर ले जाकर आज़ाद कर देंगे।
कल मेरे छोटे बहनोई और छोटी बहन दिल्ली जा रहे है,वो ट्रेन द्वारा दिल्ली जा रहे हैं वहां वो खरीददारी करने जा रहे हैं ,वहीं मेरी दूसरी छोटी बहन भी रहती है।
धन्यवाद!