A better life with steem-The diary Game-04-01-2021

in hive-196725 •  4 years ago 

प्रिय मित्रों,

क्या हाल है, आज मै बहुत खुश हूं। क्युकी आज मैं दिनभर काम मे लगा रहा हूं।आज सुबह फ़िर ६ बजे उठा क्युकी सवेरे दूध लेने की ड्यूटी मेरी है और मेरे डोग फेसबुक को खाना देना ये सब काम मुझे ही करने है।

IMG20210104131409_00.jpg

ये मेरे घर का फोटो है
हमारा एक एनजीओ है. जिसका नाम अन्नपूर्णा सेवा समिति है, तथा हमारा एक स्कूल है जिसका नाम आर. सी. जी पब्लिक स्कूल है हमारे पापा जी के नाम पे है जिसको मेरी मां और मैं मिलकर चलाते है।

IMG20210104175019_00.jpg

मैं आज बाजार भी गया, वहीं मैंने कुछ खरीददारी भी की मैंने सब्जी खरीदी, मटर और धनिया मिर्चा टमाटर, खरीदा, मम्मी जी के लीय दवाई भी खरीदी और सबसे बड़ी बात आज मैंने अपने एक दुश्मन को आज पकड़ा जो की एक चूहा है, बड़ा ही गदर मचाया था घर मे, कल सुबह हम उसको बाहर ले जाकर आज़ाद कर देंगे।

IMG20210104195654_00.jpg

कल मेरे छोटे बहनोई और छोटी बहन दिल्ली जा रहे है,वो ट्रेन द्वारा दिल्ली जा रहे हैं वहां वो खरीददारी करने जा रहे हैं ,वहीं मेरी दूसरी छोटी बहन भी रहती है।

धन्यवाद!

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!