नमस्कार आज मैं आपको बताऊंगा की बिना बिना सैलरी स्लिप या आईटीआर दिखाए आपको क्रेडिट कार्ड कैसे मिल सकता हैं।
क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
क्रेडिट कार्ड के आधार पर आप बैंक या किसी भी वितीय संस्था से पैसे लेकर या उस कार्ड के आधार पर आप शॉपिंग कर अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं। यदि आप क्रेडिट कार्ड से कुछ खरीदते हैं तो खरीदी गई वस्तु का मूल्य आपको 50 दिन या बैंक या वितीय संस्था द्वारा निर्धारित किये गए समय पर चुकानी होती हैं। आमतौर पर देखा गया है कि बैंक या वित्तीय संस्था आपको भुगतान करने के लिए 50 दिनों का सामान देती हैं।
कैसे बनता है क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट आपको आपके पैन कार्ड, आधार और सैलरी स्लिप या आईटीआर के आधार पर दिया जाता हैं। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको सैलरी स्लिप देनी होगी और अगर आप कोई व्यवसाय करते है तो आपको आईटीआर देना होगा। लेकिन कभी कभी उनको भी क्रेडिट कार्ड की जरूरक्त पड़ जाती है जो नाही नौकरी करते है और नाही वो आईटीआर दे पाते। तो फिर इन दोनों चीज़ों के अभाव में बैंक उन्हें क्रेडिट कार्ड देने से मना कर देता हैं।
तो फिर कैसे ले क्रेडिट कार्ड
देखे अब आपको ये करना है सबसे जाए किसी भी प्राइवेट बैंक में जैसे आईसीआईसीआई बैंक या कोटक महिंद्रा बैंक में वहा पर ये फिक्स्ड डिपाजिट एकाउंट ओपन करवा लें आईसीआईसीआई बैंक आपका फिक्स्ड डिपॉजिट एकाउंट मात्र ₹10,000 में खोल देगा और उसके बदले अगर आप क्रेडिट कार्ड के मांगते हो तो कार्ड भी दे देगा क्योंकि फिक्स्ड डिपॉजिट के आधार पर जारी किया क्रडिट कार्ड सुरक्षित होता हैं। अगर आप कार्ड का भुगतान नही करते तो बैंक आपके डिपाजिट में से वसूल कर लेता हैं इसीलिये बैंक आपको फिक्स्ड डिपॉजिट के आधार पर आसानी से क्रेडिट क्रेडिट कार्ड दे देता हैं। और वही कोटक महिंद्रा बैंक आपको क्रेडिट कार्ड ₹15000 के फिक्स्ड डिपाजिट पर देता हैं।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट क्या होती है और कार्ड कब तक वैध रहता है?
देखे जहा तक बात है कार्ड की लिमिट की तो आईसीआईसीआई बैंक आपको 90% तक लिमिट देता है। अगर आपका फिक्स्ड डिपॉजिट ₹10,000 का है तो कार्ड की लिमिट ₹9000 होगी। और वही दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक आपको 80% की लिमिट देता है। अगर अपने ₹15,000 का फिक्स्ड डिपॉजिट किया है तो आपके कार्ड की लिमिट ₹12,000 होगी। अगर हम कार्ड की वैधता की बात करे तो जब तक आपका डिपाजिट चलेगा तब तक आपका कार्ड चलेगा। आपको कम से कम एक साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करवाना होगा।
अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद कृपया हमें फॉलो करें।