Our culture - superstition or science

in india •  6 years ago  (edited)

images(5).jpg
Image source

Our culture

Today, when India is going to enter the twenty-first century and is spreading around the four corners of science, the chariot of Vikikas is moving forward at a fast pace. The plans for settling the settlements in the space and the oceans are being created; We are busy in giving new experiments and inventions, in this way we can not imagine the superstitions in the world. But it is a strange thing that not only in India but in different parts of the world, different types of superstitions are spreading whether it is to see the omen or the cat's way is to talk of a Katnatala mantra or black tick. In our country, there have been blind beliefs for centuries. This has also become an integral part of our culture, but let's look back. Is this all dark faith in the real world?
Or there is no scientific basis behind them. Let us look at all these beliefs on the criterion of science and conclude that how true is this?

In our India, centuries old religious and cultural studies have been rendering hidden science behind the sacrament, customs and rituals, whereas we have been ignoring the belief that while the ancient Indian philosophers, literary leaders and religious teachers understand the nature and nature of human nature and scientific facts The religion has been built by wearing sincerity of sin and virtue that our society Ntulit the coming shows precisely perseverance, but unfortunately we did not assume the value it only hypocrisy and superstition those scientific facts and truths That's why today all.
Social systems are breaking down in the country and distrust and disturbance is spread all over.

Horoscope and Astrology

These two things are related to astrophysics. Astro scientists and scientists have verified that about the horoscope (Haro scope), the solar system located in space
And the sun-moon stars and stars, all have their own magnetic power and their rays and gravitational power affect all of the things affected by them.
Michael Gaklavin has discovered and discovered that the magnetic force of "celestial bodies" and invisible velocity and radio waves affect the earth's environment.
His philosophy (consequences) can be seen in our future generations, due to these, the nature of our children and various directions of future life is determined.
The significance of the horoscope is the importance.

Sun Pooja and the tradition of giving untruth

The life base of our solar system - worshiping the sun as God is worshiped. This tradition has been running in our country for thousands of years whether it is
Being in the form of fineness or in the form of sandalwood, has been proved by scientific research that seeing the sun rising at the sunrise and looking towards the rising sun, on the retina of the eyes
It has good effect. The body is vitamin 'D' and it is also beneficial to get rid of the rays of morning, it has also been certified that the Sun's spots
And solar wind is also related to the effects of earthquakes, earthquakes, epidemics and cardiovascular diseases. Solar radiation on 'genes' and 'comosox', the basic unit of the whole flames
Has the effect.

#Worship of the Gods of the
Rain is the life base of any country. If there is no rain, we celebrate the worship of the god of rain, by havan yajna, ujani and song etc. Then many times it rains
The burning of the materials used in the havan yagna and the burning of various timbers does not only purify the environment, but also attracts these rains.
Clouds have properties to develop and rain. This thing has been certified by the Indian Meteorological Meteorological Institute.

Worship of animals and trees

In our culture there is a provision of worshiping trees like Tulsi, Pipal, Buddha etc. All these
The tree itself has very great features. Tulsi is a doctor himself. It possesses the properties of purifying the disinfectant and the air. Peepal tree produces oxygen 24 hours
This feature is not in any other tree. Forest conservation is the spirit of purification and healthy life behind the worship of trees.
Similarly, if we worship the cow as a mother, then the characteristics of cow's milk, ghee, butter, dung and urine etc. are useful only for health,
They also provide freedom from dangerous pollution like Dharma. Not only this, our children are the basis of our agriculture. Such is the usefulness of serfdom.

#Adding or bowing your hands-

There is a sense of humility and dedication in Dandavat Pranam, and it also brings full exercise of the body, which keeps the stomach and spine stays healthy. By joining hands or praying, the entire power of the body begins to work together. Which is useful in heart and blood circulation, is clearly given in yoga. Instead, the rituals which are present in the present hand, increase the incidence of contagious diseases. These scientists have certified.

Eating dinner-

Today standing food standing and eating standing is considered as a civilization, but it is not appropriate for our health, sit down and relax the spine
And the activity of the stomach increases. The area gets support in digestion. While eating standing food, swelling and eating in the legs increases blood pressure and
Neurological diseases are increasing.

Do not use water in eclipse

When the sun or eclipse occurs, there is a disturbance in their rays. For the pure environment, the number of suns and lunar rays required is so eclipsed. Because of this, bacteria are produced in cooked food and water. Such water or food is not useful for our body and health, is therefore thrown away or the grass named Kusha is kept on food and water which is a matter of certified by science.

Good bad eye 'or black tick

60 thousand sons of Raja Sagar were burnt in the wrath of Kapil Muni, the third Natha of Shiva was burnt to death.
In American scientist Dr. Telimas has proved by experiment that each person radiates light rays from their eyes according to their ability to influence the front
Only then the child is frightened by a corrupt or hateful view and he loves it with a gentle look with calm eyes. To avoid the ill-effects of bad eyes, "black tick" is applied, because black color is the best absorber, which absorbs the malignant radiation and makes it ineffective.

Some other things

Tilak on the frontal filling in the demand. Fill the demand in the wedding, dress the red pair in the wedding, do not sleep on the north side, head on the north when you die, sleep on the ground and place a piece of gold and gold in the mouth on death, at the time of marriage. Make a yagna and arrange a round of fire, keeping a peg top of your head,
There are many customs or traditions that can not be mistaken for any criterion of science. We can not deny them all by just being blind faith.

Apart from the Vedas, Swami Dayanand, Vivekanandji etc. have promoted this by their enormous knowledge that our ancient sages, poets, philosophers and religion teachers had given similar guidelines to run the society smoothly. These scientifically mentioned facts which are currently believed to be religious or blind faith are actually human In many respects is beneficial and will continue to Atr.

हमारी सस्कृति

आज जब भारत इक्कसवीं सदी में प्रवेश करने जा रहा है और विज्ञान की दुन्दुर्भि चारो ओर बज रही हैविकास रूपी रथ तेज गति से आगे बढ़ रहा है।अन्तरिक्ष तथा महासागरों में बस्तियों को बसाने की योजनाएं बन रही है,मानव स्टारवार की कल्पना को साकार रूप देने में व्यस्त है नित नये प्रयोग व आविष्कार हो रहे है ऐसे में हम विश्व में अन्धविश्वासों की कल्पना नहीं कर सकते। मगर बडी ही विचित्र बात है कि सिर्फ भारत में ही नहीं पूरे विश्व में विभिन्न प्रकार के अन्धविश्वास फैले हुए हैं चाहे वो शगुन देखना हो या बिल्ली का रास्ता काटनातंत्र मंत्र की बात हो या काला टीका लगाना हो। हमारे देश में तो सदियों से अन्ध विश्वास चले आ रहे है।ये हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग भी बने हुए है परन्तु आइये जरा विचार करें। क्या वास्तम में ये सभी अन्ध विश्वास ही है।
या इनके पीछे कोई वैज्ञानिक आधार भी है।आइये हम इन सभी विश्वासों को विज्ञान की कसौटी पर जॉचेपरखें एवं निष्कर्ष निकालें कि ये कितने सत्य है?

हमारे भारत में सदियों पुरानी धार्मिक एवं सांस्कृतिक विद्याएं संस्कार पर्वप्रथा, रीति-रिवाज आदि के पीछे छिपे ज्ञानविज्ञान को हम अन्ध विश्वास समझ कर उपेक्षा करते आ रहे है जबकि प्राचीन भारतीय दार्शनिकों,साहित्यकारोंमुनियों एवं धर्मगुरूओं ने मानवप्रकृति एवं प्रकृति के प्रभाव को समझते हुए वैज्ञानिक तथ्यों को धर्म पाप-पुण्य का चोला पहनाकर एक व्यवस्था कायम की है जिससे हमारा समाज संतुलित रूप से दृढता पूर्वक चलता आ रहा है किन्तु दुर्भाग्य से हमने उन वैज्ञानिक तथ्यों व सत्य को न मानकर उसे सिर्फ पाखण्ड व अंधविश्वास ही मान लिया यही कारण है कि आज सभी।
देशो में सामाजिक व्यवस्थायें टूट रही है और चारों तरफ अविश्वास व अशांति फैली हुई है।

जन्म कुंडली तथा ज्योतिष

ये दोनों बातें खगोल विद्या से संबंधित है जन्म कुण्डली (हारो स्कोप) के बारे में खगोल शास्त्री एवं वैज्ञानिक ये प्रमाणित कर चुके है कि अन्तरिक्ष में स्थित सौर मण्डल
तथा सूर्यचन्द्रनक्षत्र व तारें आदि सभी की अपनी चुम्बकीय शक्ति होती है तथा इनकी किरणों व गुरूत्वाकर्षण शक्ति का ही उनसे प्रभावित सभी चीजों पर प्रभाव पडता है।
माइकल गाक्वेलिन ने खोज कर बताया है कि "आकाशीय पिण्डो" के चुम्बकीय बल एवं अदृश्य विकरण तथा रेडियो तरंगों का पृथ्वी के पर्यावरण पर जो भी प्रभाव पडता है।
उसका दर्शन (परिणाम) हमारी भावी पीढ़ी में देखा जा सकता है इन्ही के कारण हमारी संतान की प्रकृतिस्वभाव तथा भावी जीवन की कई दिशाएं निर्धारित होती है इसीलिए
जन्म कुण्डली का महत्व है।

सूर्य पूजा एवं अध्र्य देने की परम्परा

हमारे सौर मण्डल के जीवन आधार -सूर्य को भगवान मानकर उसकी पूजा, आराधना की जाती है ।ये परम्परा हमारे देश में हजारों वर्षों से चली आ रही है चाहे वो
अर्थी के रूप में हो या संध्यावंदन के रूप में हो वैज्ञानिक अनुसंधानों से सिद्ध हो चुका है कि सूर्योदय के समय स्नान कर उगते सूर्य की ओर देखने से आंखों के रेटिना पर
अच्छा प्रभाव पड़ता है ।शरीर को विटामिन 'डी' है तथा प्रात: की इदय मिलता किरणों से पर भी लाभकारी प्रभाव पडता है यह भी प्रमाणित हो चुका है कि सूर्य के धब्बोंज्वालाओं
एवं सौर वायु का संबंध पृथ्वी पर होने वाले प्रकोप, भूकम्पों, महामारियों एवं हृदय रोगों से भी है ।सौर ज्वालाओं की मूलभूत इकाई 'जीन' व 'कोमोसोक्स’ पर भी सौर विकिरण
का प्रभाव पड़ता है।

वर्षा के देवता इद्ध की पूजा-

वर्षा किसी भी देश का जीवन आधार है। वर्षा नहीं होने पर हम वर्षा के देवता इन्द्र की पूजा हवन यज्ञ,उजाणी व गीत आदि गाकर उन्हें मनाते है तब कई बार वर्षा हो जाती
है ।हवन यज्ञ में प्रयुक्त होने वाली सामग्री एवं विभिन्न लकड़ियों के जलने से वातावरण शुद्ध ही नहीं होता है अपितु ये वर्षा को भी आकर्षित करते है ।खैर की लकड़ी के धुंए
में बादलों को विकसित कर वर्षा करवाने के गुण होते है ।ये बात भारतीय उष्मा प्रदेशीय मौसम विज्ञान संस्थानपूना’ ने प्रमाणित की है।

पशुओं व वृक्षों की पूजा-

हमारी संस्कृति में तुलसी, पीपल, बड़ आदि वृक्षों की पूजा का प्रावधान है ये सभी
वृक्ष स्वयं बहुत बड़ी विशेषताएँ रखते है तुलसी स्वय एक डाक्टर है ।ये कीटाणुनाशक व वायु को शुद्ध करने का गुण रखती है। पीपल का वृक्ष तो 24 घंटे आक्सीजन पैदा करता
है ।ये विशेषता अन्य किसी वृक्ष में नहीं है। वृक्षों की पूजा के पीछे वन संरक्षण पर्यावरण शुद्धि एवं स्वस्थ जीवन की भावना है।
इसी प्रकार गाय को माता मानकर हम पूजते हैं तो गाय के दूध, घी,मक्खन, गोबर व मूत्र आदि में जो विशेषताएं है वे स्वास्थय के लिये तो उपयोगी है ही,साथ ही रेड़ियों
धर्मिता जैसे खतरनाक प्रदूषण से भी मुक्ति दिलाते हैं इतना ही नहींगौ-पुत्र तो हमारी कृषि के आधार है।इसी प्रकार नाग-सर्ष की भी अपनी उपयोगिता है।

हाथ जोड़ना या दंडवत प्रणाम करना-

दण्डवत प्रणाम में नम्रता तथा समर्पण का भाव तो है ही साथ ही इससे शरीर का पूरा व्यायाम भी हो जाता है जिससे पेट व रीढ़ खम्भ स्वस्थ रहते हैं। हाथ जोड़कर प्रार्थना या प्रणाम करने से शरीर की सम्पूर्ण शक्ति एक जुट होकर कार्य करती है। जो ह्रदय व रक्त संचार में उपयोगी है ये योग विद्या में स्पष्ट रूप से दिया हुआ है।इसकी बजाय वर्तमान में हाथ मिलाने का जो रिवाज है उससे छुआ छूत के रोगों में वृद्धि होती है ।ये वैज्ञानिकों ने प्रमाणित किया है।

बैठकर भोजन करना-

आज खड़े खड़े भोजन बनाना व खड़े खड़े ही खाना सभ्यता माना जाता है मगर ये हमारे स्वास्थय के लिये कतई उचित नहीं है बैठकर भोजन करने से रीढ़ को आराम
मिलता है तथा पेट की सक्रियता बढ़ जाती है ।खाना हजम होने में सहयोग मिलता है। जबकि खड़े खड़े भोजन बनाने से पैरों में सूजन तथा खाना खाने से रक्तचाप बढ़ने व
स्नायु संबंधी रोगों में वृद्धि हो रही है।

ग्रहण में भोजन पानी का उपयोग न करना

जब सूर्य या ग्रहण होता है तो उनकी किरणों में विक्षेप पैदा होता है । शुद्ध पर्यावरण के लिये जितनी सूर्य या चन्द्र की किरणों की आवश्यकता होती है उतनी ग्रहण। के कारण प्राप्त नहीं होती इससे पके हुए भोजन व पानी में जीवाणु पैदा हो जाते है। ऐसा पानी या भोजन हमारे शरीर व स्वास्थय के लिये उपयोगी नहीं होता है इसीलिये फेंक दिया जाता है या भोजन व पानी पर कुशा नामक घास रखी जाती है जो कीटाणु नाशक है ये विज्ञान द्वारा प्रमाणित बात है।

अच्छी बुरी नजर' या काला टीका

कपिल मुनी की कोप दृष्टि से राजा सगर के 60 हजार पुत्र जल गये थे शिवजी का तीसरा नैत्र स्वंय ही प्रलयंकारी है।सम्मोहन किया भी नजर का ही खेल है नजर के बारे
में अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. टेल्यामास ने प्रयोग से सिद्ध किया है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार ऑखो से प्रकाश किरणें बिखेरता है जिसका प्रभाव सामने वाले पर
पड़ता है तभी तो कोधित या नफरत भरी दृष्टि से बच्चा डरता है और शान्त नजरो से स्नेही दृष्टि से वो प्यार करता है। बुरी नजरों के दुष्प्रभाव से बचने के लिये "काला टीका’ लगाया जाता हैं क्योंकि काला रंग सर्वोत्तम अवशोषक होता है जो दुर्भावना युक्त विकिरण को सोखकर उसे प्रभावहीन बना देता है।

कुछ अन्य बाते

ललाट पर तिलक लगाना मांग में सिन्दूर भरना विवाह में लाल जोड़ा पहनना मेहन्दी लगाना,उत्तर की ओर सिर करके न सोना ,मृत्यु हो जाने पर उत्तर की ओर सिर करके जमीन पर सुलाना मृत्यु पर मुंह में गंगा जल व सोने का टुकडा डालना विवाह के समय यज्ञ कर अग्नि के फेरे लगाना सिर पर चोटी रखना मुण्डन करवाना आदि हमारी संस्कृति
के कई रिवाज या परम्परायें है जो विज्ञान की किसी भी कसौटी पर गलत नहीं हो सकती। हम इन सभी की सिर्फ अन्ध विश्वास कहकर अवहेलना नहीं कर सकते।

हमारे प्राचीन ऋषि मुनियों, साहित्यविदों ,दार्शनिकों एवं धर्म गुरूओं ने धर्म रूपी अस्त्र से समाज को सुचारू रूप से चलाने हेतु ऐसे ही दिशा निर्देश दिये थे वेदों के अतिरिक्त स्वामी दयानन्द ,विवेकानन्दजी आदि ने अपने प्रचण्ड ज्ञान द्वारा यह प्रचारित किया है कि हमारे वेद पुराणों में उल्लेखित ये वैज्ञानिक तथ्य जो वर्तमान में धर्मान्धता या अन्ध विश्वास बताये जाते है वो वास्तव में मानव मात्र के लिए अनेक दृष्टि से लाभप्रद है और रहेंगे।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

hi friends how are you . i hope you will fine.

i want to ask one thing from you. plz kindly tell me . Because i,m new at steemit which bot you use to upvote . mean which is best for bit . i want to got upvote by investment.

Congratulations @khunkhar! You have completed the following achievement on the Steem blockchain and have been rewarded with new badge(s) :

Award for the number of posts published
Award for the total payout received

Click on the badge to view your Board of Honor.
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word STOP

Do not miss the last post from @steemitboard:

SteemitBoard Ranking update - Resteem and Resteemed added

Support SteemitBoard's project! Vote for its witness and get one more award!

You got a 14.42% upvote from @booster courtesy of @khunkhar!

NEW FEATURE:

You can earn a passive income from our service by delegating your stake in SteemPower to @booster. We'll be sharing 100% Liquid tokens automatically between all our delegators every time a wallet has accumulated 1K STEEM or SBD.
Quick Delegation: 1000| 2500 | 5000 | 10000 | 20000 | 50000

This post has received a 8.46 % upvote from @boomerang.